उत्तर प्रदेश ऑनलाइन विवाह रजिस्ट्रेशन, आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है / Uttar Pradesh Online Marriage Registration 

0
Uttar Pradesh Online Marriage Registration in Hindi
Uttar Pradesh Online Marriage Registration in Hindi

Uttar Pradesh Online Marriage Registration, प्रमाण पत्र Download, पंजीकरण शुल्क, दस्तावेज, यूपी विवाह रजिस्ट्रेशन कैसे करें, UP Marriage Registration Certificate, Eligibility

साथियों हम सभी इस बात को बखूबी जानते है विवाह होने के उपरांत विवाहित नवदम्पति को  Special Marriage Act 1954 एवं हिन्दू विवाह अधिनियम 1955 के तहत मैरिज रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। क्योंकि वैवाहिक बंधन में बंधने पर धार्मिक एवं सामाजिक रूप से कानूनी मान्यता मिल जाती है। शादी एक धार्मिक बंधन है परन्तु कानूनी रूप से भी मान्यता मिलना आवश्यक है। इसके अलावा मैरिज रजिस्ट्रेशन के माध्यम से बैंक में संयुक्त खाता खुलवाने, संयुक्त रूप से संपत्ति खरीदने जैसे कई कार्य को बिना किसी व्यवधान के किया जा सकता है। यूपी गवर्नमेंट द्वारा शादीशुदा जोड़ों को कानूनी मान्यता दिए जाने के लिए ऑनलाइन विवाह रजिस्ट्रेशन की सहूलियत प्रदान की गयी है। यूपी के नव विवाहित पति-पत्नी  स्टाम्प एवं राजस्व विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट से माध्यम से बिना किसी दौड़ भाग के घर बैठे ही उत्तर प्रदेश विवाह रजिस्ट्रेशन ( Uttar Pradesh Online Marriage Registration ) हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आज आप सबको अपने इस लेख के माध्यम से (Uttar Pradesh Online Marriage Registration) उत्तर प्रदेश विवाह पंजीकरण से जुड़ी  जानकारी के बारे बताएँगे। Uttar Pradesh Online Marriage Registration से जुड़ी जानकारी के बारे में जानने के लिए इस लेख को अंत तक पूरा पढ़ें। 

यह भी पढ़ें-मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना Mukhyamantri Ladli Behna Yojana 

उत्तर प्रदेश विवाह पंजीकरण 2023 (Uttar Pradesh Online Marriage Registration)

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा यूपी हिन्दू मैरिज रजिस्ट्रेशन नियमावली में संशोधन करके UP Marriage Registration Act 2017 कर दिया गया है। प्रदेश के सभी कैटेगरी के नागरिकों को Marriage Registration करना आवश्यक है। सामान्यतया विवाह के बंधन में बंधने के बाद विवाहित दम्पति को सामाजिक और धार्मिक रूप से मान्यता प्राप्त हो जाती है परन्तु Marriage Act 1955 के तहत विवाहित पति पत्नी को कानूनी मान्यता पाने के लिए UP Marriage Registration कराना जरूरी है। कानूनी तौर पर तभी विवाह को मान्यता प्रदान की जाती है जब उनका मैरिज रजिस्ट्रेशन होता है। विवाह के लिए वर की आयु 21 वर्ष और कन्या की आयु 18 वर्ष तय की गयी है। अगर तय आयु के मानक अनुरूप विवाह नहीं होता है तो ऐसे विवाह को किसी प्रकार की कानूनी मान्यता नहीं प्रदान की जाएगी ऐसे विवाह को गैर कानूनी कहा जायेगा। यूपी के सभी विवाहित दम्पति खुद ही स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से अपना यूपी विवाह पंजीकरण के लिए अप्लाई कर सकते है। Marriage Registration के माध्यम से प्रॉपर्टी में संयुक्त रजिस्ट्री, बैंक में संयुक्त खाता, पासपोर्ट एवं अन्य सेवाओं का लाभ ले सकते है।  

उत्तर प्रदेश विवाह पंजीकरण के लिए जरूरी दिशा निर्देश

  • UP Marriage Registration कराने के लिए वर एवं कन्या दोनों पक्षों के आधार कार्ड होना जरूरी है। अगर वर एवं कन्या पक्ष में से कोई एक विदेशी है तो उसके लिए पासपोर्ट होना जरूरी है। 
  • एप्लीकेशन फॉर्म को अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में भरना पड़ेगा। 
  • Uttar Pradesh Marriage Registration के लिए पति पत्नी के पते का विवरण और तिथि का उल्लेख करना जरूरी है। 
  • निवास स्थान का पता वही लिखना है उसी प्रमाण प्रमाण पत्र को Upload भी करना है। 
  • OTP आधार पर पति पत्नी का Aadhar Number भरने के लिए मोबाइल नंबर का रजिस्टर्ड होना जरूरी है। 
  • Application Form को Save (सुरक्षित) करने के पश्चात एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगा। उसको अपने पास रखना है। 
  • Uttar Pradesh Marriage Registration करने के लिए पति-पत्नी के अलावा दो गवाहों के पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, और एफिडेविट की फोटो कॉपी Upload करना होगा। 
  • सभी दस्तावेज को पूरी तरह से save/ सुरक्षित करने के बाद Registration Fee Payment Online करना होगा। 
  • रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करने के बाद आपको शुल्क जमा करने की रसीद को अपने पास सुरक्षित रख लें। 
  • Online Payment के बाद Marriage Certificate बन जाएगा। 
  • नोटरी के द्वारा एफिडेविट को सत्यापित करके Upload  करना होगा। 

उत्तर प्रदेश विवाह पंजीकरण के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

  • वर एवं कन्या का आधार कार्ड 
  • विवाह का कार्ड 
  • विवाह की एक संयुक्त फोटो 
  • पासपोर्ट आकार की फोटो 
  • पते के प्रमाण पत्र के लिए राशन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट
  • आयु प्रमाण पत्र हेतु कक्षा 10 की मार्कशीट या Birth Certificate 

उत्तर प्रदेश विवाह रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम पति पत्नी को स्टाम्प एवं पंजीकरण विभाग, उत्तर प्रदेश के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ। 

  • उसके बाद सामने एक मुख्य पेज खुलेगा। 
  • इस मुख्य पेज पर नागरिक ऑनलाइन सेवाएं ( Citizen Online Services ) में विवाह रजिस्ट्रेशन आवेदन करें के विकल्प पर क्लिक करें। 
  • क्लिक करने पर एक New Page खुलेगा। 
  • फिर आपको इस New Page पर नया आवेदन पत्र भरें के विकल्प पर क्लिक करें। 
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही सामने उत्तर प्रदेश विवाह पंजीकरण के लिए एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा। 
  • उसके बाद इस एप्लीकेशन फॉर्म में जो  डिटेल्स मांगी गयी है उसको सावधानी पूर्वक सही-सही भरना है- जैसे पति पत्नी की डिटेल्स, शादी स्थल / रजिस्ट्रेशन ऑफिस का चयन निवास स्थान के पते को सही-सही भरना होगा। 
  • सभी डिटेल्स को भरने के बाद Save / सुरक्षित के विकल्प पर क्लिक करें। 
  • सामने एक New Page खुल जायेगा। 
  • फिर इस पेज पर Application Form में मांगी गयी फोटो और डॉक्यूमेंट को Upload करें। 
  • सभी डिटेल्स को सही-सही भरने के बाद सबमिट करे विकल्प पर क्लिक करना होगा। 
  • एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट होने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर पंजीकरण संख्या और पासवर्ड प्राप्त होगा। 
  • इस तरह से UP Marriage Registration की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी। 

उत्तर प्रदेश विवाह पंजीकरण वेरिफिकेशन प्रोसेस

  • UP Marriage Registration वेरिफिकेशन करने के लिए सबसे पहले स्टाम्प एवं पंजीकरण विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जायें। 

  • उसके बाद सामने वेबसाइट पर मुख्य पेज खुलेगा। 
  • मुख्य पेज पर विवाह रजिस्ट्रेशन के सेक्शन में Marriage Registration Verification के विकल्प पर क्लिक करें। 
  • क्लिक करते ही सामने शादी रजिस्ट्रेशन वेरिफिकेशन के लिए New Page खुलेगा।  
  • इस पेज पर जो भी विवरण माँगा गया है उसको भरें-जैसे  सर्टिफिकेट नंबर अथवा एप्लीकेशन नंबर, तिथि और कैप्चा कोड को भरें।
  • सारे डिटेल्स भरने के बाद देखें के विकल्प पर क्लिक करें। 
  • क्लिक करते ही सामने पूरा विवरण खुल जायेगा।  
  • इस तरह आसान तरीके से उत्तर प्रदेश विवाह पजीकरण वेरिफिकेशन प्रोसेस पूर्ण हो जायेगा।  

दोस्तों  हमारे द्वारा उत्तर प्रदेश ऑनलाइन विवाह रजिस्ट्रेशन करने से संबंधित सभी जानकारी के बारे में बता दिया गया है उम्मीद है आप लोगों को यह जानकारी पसंद आयी होगी। ऐसे ही सरकारी  योजनाओं से जुड़ी जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़ें रहें। 

 

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here