तीन तलाक के (Triple Talaq) रोचक तथ्य

तीन तलाक क्या है
तीन तलाक क्या है

1 . India के सबसे HOT मुद्दे तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट में छह दिन तक सुनवाई चली थी.

2 . 5 जजों की संवैधानिक पीठ ने इस मामले पर सुनवाई की. हर पक्ष से उनकी राय जानी और उस पर अपनी बात भी रखी. इस पीठ में

  • मुख्य न्यायाधीश जेएस खेहर (सिख),

  • जस्टिस कूरियन जोसेफ (ईसाई),

  • आरएफ नरीमन (पारसी),

  • यूयू ललित (हिंदू)

  • अब्दुल नजीर (मुस्लिम)

3 . 11 May सेे शुरू  हुई  सुनवाई  18 May को पूरी हुई. इस पूरी सुनवाई के दौरान एक जज ऐसे भी थे, जिन्‍होंने इस पूरी सुनवाई में किसी भी पक्ष से कोई सवाल नहीं किया. ये थे जस्टिस अब्दुल नजीर

4 .5 जजों की संवैधानिक पीठ ने कहा था कितलाक (Triple Talaq)  मुस्लिमों में शादी खत्म करने का सबसे खराब तरीका है.

5 . सुनवाई के दौरान5 जजों की संवैधानिक पीठ ने सभी जज मुस्लिमों के पवित्र ग्रंथ कुरान का English अनुवाद लेकर बैठेते हैं. जिरह के दौरान English की कुरान से लॉ बोर्ड और सरकार के तर्कों की व्यख्या दी जाती है.

6 . पर्सलन लॉ बोर्ड के वकील कपिल सिब्बल ने कहा-तलाक (Triple Talaq)  1400 साल पुरानी प्रथा है और यह स्वीकार की गई है. यह मामला आस्था से जुडा है, जो 1400 साल से चल रहा है तो ये गैर-इस्लामिक कैसे है.

7 .  केंद्र के शीर्ष कानून अधिकारी मुकुल रोहतगी ने कहा कितलाक (Triple Talaq) इस्लाम का एक जरूरी हिस्सा नहीं था और अदालत में इसे जारी रखने की अनुमति नहीं दी जा सकती थी

8 . शायरा बानो को देश की सबसे बड़ी अदालत ने जो इंसाफ दिया है, वह हमेशा के लिए बरकरार रहने वाला है. शायरा की कहानी यह है कि वह अपने इलाज़ के लिए अपने मां-बाप के घर आई हुई थी, जब उनके पति ने स्पीडपोस्ट ( Post) से उन्हें चिट्ठी भेजी, जिसमें मैं तुम्हें तलाक देता हूं – तीन बार लिखा हुआ था और बस एक झटके में 15 साल का रिश्ता ख़त्म हो गया.

9 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर तीन तलाक (Triple Talaq) के  फैसले का स्वागत किया

10 फैसला आने के बाद मुस्लिम महिलाएं काफी खुश थीं। जिन महिलाओं ने इसके खिलाफ याचिका डाली हुई थी उन्होंने तीन तलाक (Triple Talaq) के फैसला का स्वागत किया।

11. जस्टिस नरीमन, ललित और कुरियन ने ट्रिपल तलाक को असंवैधानिक बताया। तीनों ने मिलकर जस्टिस नजीर और चीफ जस्टिस खेहर की बात पर अपनी असहमति जताई।

12. संसद को छह महीने के अंदर तीन तलाक (Triple Talaq)  के  लिए कानून बनाना होगा।

13. जस्टिस खेहर ने कहा है कि तीन तलाक (Triple Talaq)के  की प्रक्रिया पर 6  महीने तक रोक रहेगी। इस समय  में सरकार को नया कानून बनाना होगा।

14. पीएम मोदी ने लाल किले से अपने भाषण में भी तीन तलाक (Triple Talaq)के   जिक्र किया था।

15. कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद कोर्ट के मददगार की भूमिका में हैं।

16. याचिकाकर्ता सायरा बानो ने कहा कि मुझे विश्वास है कि फैसला मेरे हक में होगा। समय बदल रहा है और तीन तलाक (Triple Talaq)के  मुद्दे पर निश्चित रूप से कानून बनाया जाएगा।

17. अगर 6 महीने के अंदरतीन तलाक (Triple Talaq)  पर कानून नहीं लाया जाता है तो तीन तलाक पर रोक जारी रहेगी।

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here