आप जानते कितने घण्टे तक हवा में रहता है Coronavirus ? जानें हाथ धोने का सही तरीका

0
आप जानते कितने घण्टे तक हवा में रहता है Coronavirus ? जानें हाथ धोने का सही तरीका

 

दुनिया भर में कोरोना से कोहराम मचाया हुआ है। इस भयावय दौर में सभी चिकित्सक इस महामारी से निपटने के लिए कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज करने में दिन-रात जुटे हुए हैं। जैसा कि आप सभी जानते भी हैं ऐसे समय में डॉक्टरों की सुरक्षा कितना ज्यादा महत्वपर्ण है। यही वजह है कि WHO द्वारा डॉक्टरों को खास एतियहात बरतने की सलाह दी जा रही है।

हवा में आठ घण्टों तक कोरोनावायरस की मौजूदगी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) एक नए अध्ययन किया है, जिसके बाद यह पता चला है कि कोरोना वायरस विशेष परिस्थितियों जैसे गर्मी और नमी में आठ घंटे तक हवा में ठहर सकता है। ऐसे कोरोना ग्रसित मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर्स को काफी सावधान रहने की जरूरत है।

 

कोरोनावायरस के हवा में रहने की असली वजह

एक सम्मेलन के दौरान ज़ूनोसिस यूनिट के प्रमुख डॉक्टर मारिया वान केरखोव ने पत्रकारों को बताया कि डब्लूएचओ ने उभरती बीमारियों जैसे छींकने या खांसने के माध्यम से बूंदों, या तरल के थोड़े से बिट्स के माध्यम से प्रेषित किया है। “जब आप एक मेडिकल केयर सुविधा की तरह एक एरोसोल-जनरेट करने की प्रक्रिया करते हैं तो कण थोड़ी देर हवा में रह सकते हैं.” उन्होंने कहा, “यह बहुत महत्वपूर्ण है कि डॉक्टर जब मरीजों का इलाज करें तो अधिक सावधानी बरतें.

 

Corona से बचने के लिए पहने N95 Mask

स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि सांस की बीमारी मानव से मानव के संपर्क में आने, छींक या खांसी के साथ निर्जीव वस्तुओं पर छोड़े गए कीटाणुओं के माध्यम से फैलती हैं। उन्होंने कहा कि चिकित्साकर्मी मरीजों का इलाज करते समय N95 मास्क का प्रयोग करें। ये सभी तरल या हवाई कणों को लगभग 95 फीसदी तक फिल्टर करता है।

 

कोरोना वायरस से बचाव के लिए हाथ धोने का सही तरीका

  • हाथ को धोते समय गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें साथ ही साबुन का इस्तेमाल करें और फिर सैनिटाइजर लगा लें।
  • जब आप हाथ धोओं तो अपनी हथेलियों को आपस में रगड़ें और फिर दोनों होछों की उंगलियों को जाड़कर अच्छी तरह से मलें। और हां अपने अंगूठे को भई जरूर रगड़े।
  • हाथ को कम से कम 20 सेकेंड तक धोएं। फिर जब आपके हाथ धुल जाएं, तो उन्हें सूखे तौलिए से अच्छी तरह से पौंछ लें।

 

क्यों दी जा रही है बार बार हाथ धोने की सलाह ?

अगर ये वायरस किसी धातु पर पड़ा है तो ये वायरस सिर्फ 12 घंटे तक ही जीवित रहता है। मतलब अगर आप किसी धातु के संपर्क में आएं हैं । तो अपने हाथों को अच्छी तरह से धो लें।

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here