Tajmahal Quick Booking – Book Tickets Online, Opening Time, Price list, Ticket Free Day in Hindi

0
Tajmahal Quick Booking – Book Tickets Online, Opening Time, Price list, Ticket Free Day in Hindi
Tajmahal Quick Booking – Book Tickets Online, Opening Time, Price list, Ticket Free Day in Hindi

ताजमहल Quick बुकिंग अब पर्यटकों के लिए उपलब्ध है। यह आगरा के उत्तर प्रदेश जिले में 17 हेक्टेयर में फैले एक मुगल गार्डन के केंद्र में यमुना नदी के दाहिने किनारे पर स्थित है। इसे मुग़ल बादशाह शाहजहाँ की पत्नी मुमताज़ महल के सम्मान में बनाया गया था, जिसका काम 1632 ई में शुरू हुआ और 1648 ई में समाप्त हुआ। ताजमहल को इंडो-इस्लामिक डिजाइन में बेहतरीन वास्तुशिल्प उपलब्धि के रूप में जाना जाता है।

यदि आप ताजमहल देखने की योजना बना रहे हैं और घंटे-लंबी कतारों में खड़े होने की परेशानी से बचना चाहते हैं, तो ऑनलाइन ताजमहल टिकट प्राप्त करना सबसे अच्छा विकल्प होना चाहिए। सरकार ऑनलाइन टिकट बिक्री का ध्यान रखने के लिए PayUMoney जैसे विक्रेताओं को नामित करती है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से ताजमहल टिकट ऑनलाइन बुक करने के चरणों के बारे में विस्तार से बताएंगे। यदि आप भी घर बैठकर आराम ताजमहल यात्रा के लिए ऑनलाइऩ टिकट बुक कराना चाहते हैं या फिर इसके खुलने के समय या दिन के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

ताजमहल यात्रा के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग कैसे करें?  (Taj mahal online ticket booking)

Step 1-ताजमहल क्विक बुकिंग टिकट के लिए यूजर्स को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

Step2– अब होम पेज पर जाएं और “विज़िटिंग ऑवर्स एंड टिकटिंग” के विकल्प का चयन करें।

 Step 3- फिर आपकी स्क्रीन पर एक पेज खुलेगा, यहां पर टिकट की कीमत और आने के घंटों का विवरण दिया होगा।

 Step 4- “ताजमहल टिकट ऑनलाइन खरीदना”(Buying a Taj Mahal Ticket Online) अनुभाग तक नीचे स्क्रॉल करें और पेयूमनी (payumoney) के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://asi.payumoney.com/#/ या http://www.asiagracircle.in/ चुनें।

Step 5- ‘City‘ कॉलम के तहत सिटी आगरा पर क्लिक करें। फिर उसके बगल में स्थित ‘स्मारक/Monuments‘ कॉलम के अंतर्गत ताजमहल का चयन करें।

 Step 6-ताजमहल का चयन करें यदि आप केवल ताजमहल के दर्शन करना चाहते हैं, अन्यथा, मकबरे के साथ ताजमहल पर क्लिक करें।

Step 7- टिकट बुकिंग के लिए आगे बढ़ने के लिए दिनांक और समय का चयन करें और तीर पर क्लिक करें।

Step 8-उसके बाद राष्ट्रीयता और टिकटों की संख्या चुनें, जिसे आप खरीदना चाहते हैं।

Step 9-उसके बाद अपनी ईमेल आईडी, नाम और ID select करे दर्ज करें और Proceed to pay पर क्लिक करे।

Step 10- सफलतापूर्वक टिकट बुक करने के लिए भुगतान करने के लिए भुगतान मोड चुनें।

Step 11 –payment हो जाने के बाद आप आपना टिकट प्रिंट कर सकते है।

ताजमहल में एंट्री कब फ्री होती है?( taj mahal ticket free day)

  • ताजमहल में शाहजहां के उर्स पर तीन दिन के लिए पर्यटकों का प्रवेश निःशुल्क रहता है। शुरू के दो दिन दोपहर दो बजे के बाद और तीसरे दिन सुबह से शाम तक ताज में एंट्री फ्री रहती है।
  • अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर भी महिलाओं के साथ पूरूषों को भी निःशुल्क प्रवेश मिलता है।
  • विश्व धरोहर दिवस पर भी एंट्री फ्री रहती है।
  • मीठी ईद के अवसर पर भी ताजमहल में पर्यटकों की एंट्री फ्री होती है।

संबंधित प्रश्न

प्रश्न- ताजमहल का टिकट कितने का है ?
उत्तर- ताजमहल का दीदार करने के लिए भारतीय पर्यटकों को 50 रुपये प्रवेश शुल्क है। ताजमहल में मौजूद मकबरे को देखने के लिए प्रति व्यक्ति को अलग से 200 रुपये देने होते हैं।

प्रश्न- ताजमहल के लिए टिकट कैसे बुक करें?
उत्तर- ताजमहल की यात्रा के लिए टिकट की ऑनलाइऩ बुकिंग करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ ।

प्रश्न- ताजमहल खुलने का समय क्या है?
उत्तर- ताजमहल का समय: सूर्योदय से 30 मिनट पहले खुलता है और सूर्यास्त से 30 मिनट पहले बंद होता है और टिकट काउंटर सूर्योदय से 45 मिनट पहले खुलता है। ताजमहल हर शुक्रवार को बंद रहता है ।

हम उम्मीद करते है इस लेख में ताजमहल Quick बुकिंग सम्बन्धित प्रदान की गयी जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आपको ऑनलाइन टिकट बुक करने में जरूर मदद मिली होगी । हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं। यदि बुकिंग से जुड़ा आपका कोई सावाल है, तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। हमारे एक्सर्ट द्वारा आपके सभी सवालों का जवाब यथाशीघ्र दिया जायेगा। इस आर्टिकल को आप अपने रिश्तेदारों और दोस्तों संग ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, ताकि वह भी बिना भागदौड़ किए आरामपूर्वक घर बैठे ऑनलाइन बुकिंग का लुफ्त उठा सकें। इस प्रकार की और जानकारीयां और सरकारी योजनाओं के बारे में जानने के लिए हमारी वेबसाइट जनहितमेंजारी से जुड़ें रहे।

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here