भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत किससे और कैसे करें करें, जाने फोन नम्बर और अन्य डिटेल्स

0
How To Stop Bribe In India
How To Stop Bribe In India

How To Stop Bribe In India | घूसखोर अधिकारियों के खिलाफ शिकायत कैसे करें 

भ्रष्टाचार एक ऐसा कीड़ा है जो एक स्वस्थ लोकतंत्र को खोखला कर देता है। भ्रष्टाचार की वजह से समाज में असमानता फैलती है और देश का समुचित विकास नहीं हो पाता है। भ्रष्टाचार अपने या दूसरों के लिए अवैध लाभ प्राप्त करने के लिए शक्ति या अधिकार के दुरुपयोग को कहते है। ज्यादातर भ्रष्टाचार पैसे के बल पर होता है। सरकारी अफसर पैसा लेकर काम करते हैं।

किसी भी सरकारी काम को करवाना हमेशा टेढ़ी खीर साबित होता है। भारत में भ्रष्टाचार कोने-कोने में व्याप्त है, हर सरकारी विभाग में बिना पैसे के फ़ाइल आगे नहीं बढ़ती है। बीच में कुछ ऐसे एजेंट होते हैं जोकि काम करवाने के लिए आम आदमी से कमीशन के रूप में पैसे ऐंठते हैं। जिसकी वजह से आम जान को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का पूरा लाभ नहीं मिल पाता है क्योंकि बीच के बिचौलिये आधा माल उड़ा लेते हैं।

आइये आज इस पोस्ट के माध्यम से जानते हैं कि भ्रष्टाचार को रोकने के लिए क्या-क्या माध्यम है। किस तरह से भ्रष्ट सरकारी अफसरों की शिकायत की जा सकती है वो भी गुप्त रह कर के, बस एक फोन नम्बर और ईमेल आईडी के जरिये। आइये इस बारें में विस्तार से जानते हैं।

उत्तर प्रदेश में कोई रिश्वत यानि घूस मांगे तो क्या करें (how to complaint against govt worked for taking bribe)

उत्तर प्रदेश एक बहुत ही बड़ा प्रदेश है। यहाँ पर जनसँख्या बहुत ज्यादा है। इसलिए यहाँ पर सरकार जब कोई योजना जारी करती है तो टूट पड़ते है। योजना का लाभ कई लोग अवैध तरीके से उठाते हैं जिसके वे काबिल भी नहीं होते है। यह सभी को स्वीकार करना पड़ेगा कि उत्तर प्रदेश एक ऐसा प्रदेश है जहाँ पर भ्रष्टाचार कोने-कोने में व्याप्त हो।

हालांकि अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रदेश से भ्रष्टाचार को नेस्तनाबूत करने के लिए कमर कस ली है। उत्तर प्रदेश में अगर आप से कोई भी सरकार कर्मचारी या पुलिस कर्मी घूस मांगता है तो आप निम्न चीजों के जरिये कॉन्टैक्ट कर के उसकी शिकायत कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश में फोन नम्बर और ईमेल के जरिये घूस मांगने वाले कर्मचारियों की करें शिकायत

उत्तर प्रदेश में राज्य सरकार के अंतर्गत काम करने वाला कोई भी कर्मचारी या पुलिसकर्मी आपसे घूस की मांग करता है तो आप उत्तर प्रदेश के एसीओ को फोन कर सकते है। उनका फोन नम्बर 09454402484 है। वहीँ अगर आप ईमेल के जरिये भ्रष्ट कर्मी की शिकायत करना चाहते है तो आप aco@nic.in आईडी पर भी शिकायत कर सकते हैं।

इन कॉन्टैक्ट के जरिये आपकी शिकायत सुन ली जायेगी और अविलम्ब दोषी पर कार्रवाई होगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूपी एसीओ इस समय भ्रष्टाचार को रोकने के लिए काफी अच्छे से काम कर रही है।

 

केंद्र सरकार के घूसखोर अफसरों की शिकायत CBI के एंटी करप्शन ब्रांच से करें, जाने फोन नम्बर

उत्तर प्रदेश में घूसखोरों के खिलाफ शिकायत करने के लिए कॉन्टैक्ट डिटेल्स बता दी गयी है। वहीँ अगर केंद्र सरकार के किसी विभाग/पी एस यू और बैंक का कोई कर्मचारी/अधिकारी काम के बदले में आपसे रिश्वत यानी घूस मांगता है तो आप बिना देर किये हुए केन्द्रीय जांच ब्यूरो यानी सीबीआई के एंटी करप्शन ब्रांच को सूचित करें।

एक बार जब एंटी करप्शन ब्रांच को सूचना मिल जायेगी तो सम्बंधित अधिकारी पर तुरंत कार्रवाई होगी। देश भरे के सीबीआई के एंटी करप्शन ब्रांच का नम्बर नीचे बताया जा रहा है।

सीबीआई दिल्ली जोन
011-24363460, 011-24367887, 011-24367341, 09650394847

सीबीआई जयपुर जोन
0141-2228314, 0141-2228315

सीबीआई जोधपुर जोन
0291-2574142, 0291-2574143

सीबीआई भोपाल जोन
0755-2430303, 0755-2431313

सीबीआई जबलपुर जोन
0761-2679222,9425600091

सीबीआई चंडीगढ़ जोन
0172-5256808, 09780484808

सीबीआई भिलाईं (छत्तीसगढ़) जोन
0788-2242900, 0788-2242909

सीबीआई गाजियाबाद जोन
0120-2751955, 120-2702971

सीबीआई लखनऊ जोन
0522-2234926, 09415012635

सीबीआई देहरादून जोन
0135-2761799, 0135-2761797

सीबीआई पटना जोन
0612-2235566, 0612-2235588

सीबीआई कोलकत्ता जोन
033-22894408, 09051613440

सीबीआई भुवनेश्वर जोन
0674-2561567, 09438233277

सीबीआई पोर्ट ब्लेयर जोन
03192-230362, 09434287837

सीबीआई गुवाहाटी जोन
0361-2270092, 0361-2270079

सीबीआई विसाखापत्तनम जोन
0891-2783322, 180042500100

सीबीआई बैंगलोर जोन
080-23331026, 080-23630288

सीबीआई नागपुर जोन
0712-2510382, 0712-2510150

सीबीआई शिमला जोन
0177-2654110, 07807133660

सीबीआई जम्मू जोन
01912477755, 01912477766

सीबीआई श्रीनगर जोन
01942455514, 01942455514

सीबीआई राँची जोन
0651-2360299, 09470590422

सीबीआई धनबाद जोन
0326-2204455, 09472766618

सीबीआई पुणे जोन
020-27642501, 020-27642503

सीबीआई मुम्बई जोन
022-26529042, 022-26529931

सीबीआई गोवा जोन
0832-2459971, 0832-2459972

सीबीआई गांधीनगर जोन
079-23233188, 079-23234301

सीबीआई शिलांग जोन
0364-2223142, 09436334746

सीबीआई इम्फ़ाल जोन
0385-2414145, 0385-2414673

सीबीआई चेन्नई जोन
0484-28270992, 044-28273186

सीबीआई कोच्चि जोन
0484-2348601, 0949600410

सीबीआई हैदराबाद जोन
040-24732763, 09010299553

सम्बंधित प्रश्न (Q & A related to Complaint Contact Number against Corrupt Officer)

प्रश्न- उत्तर प्रदेश में कोई पुलिस कर्मी रिश्वत मांगे तो क्या करें?
उत्तर- आप यूपी एसीओ को 09454402484 पर ईमेल – aco@nic.in करके शिकायत दर्ज करा सकते हैं

प्रश्न- क्या उत्तर प्रदेश में घूसखोरी के खिलाफ सरकार कुछ कर रही है?
उत्तर- हाँ, उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए यूपीएसीओ का गठन किया है। आप यूपी एसीओ में फ़ोन नम्बर और ईमेल के जरिये शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

प्रश्न-उत्तर प्रदेश में सरकारी कर्मचारी घूस मांगे उसकी शिकायत क़िससे करें?
उत्तर- आप राज्य सरकार के किसी भी कर्मचारी के घूस मांगने पर उसकी शिकायत यूपी एसीओ से 09454402484 नम्बर पर फोन करके कर सकते हैं।

प्रश्न- केंद्र सरकार का कोई कर्मचारी घूस मांगे तो उसकी शिकायत कैसे करें?
उत्तर- केंद सरकार का कोई कर्मचारी अगर आपसे काम के बदले में रिश्वत मांगता है तो आप उसकी शिकायत केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के एंटी करप्शन ब्रांच में कर सकते हैं।

प्रश्न – दिल्ली में कोई सरकार अफसर रिश्वत मांगे तो क्या करें?
उत्तर- आप सीबीआई के एंटी करप्शन ब्रांच के 011-24363460, 011-24367887, 011-24367341, 09650394847 फ़ोन पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

प्रश्न- उत्तर प्रदेश में कोई केंद्रीय कर्मचारी रिश्वत मांगे तो क्या करें?
उत्तर- इसके लिए आप सीबीआई लखनऊ जोन के एंटी करप्शन ब्रांच के फोन नम्बर 0522-2234926, 09415012635 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

प्रश्न- वर्तमान समय में भारत में भ्रष्ट कर्मचारियों पर कार्रवाई होती है?
उत्तर- हाँ, सरकार ने अब भ्रष्टाचार को ख़त्म करने के लिए कई कदम उठाये हैं।

प्रश्न- बैंक का कोई कर्मचारी योजना के पैसे के एवज में कमीशन मांगे तो क्या करें?
उत्तर- अगर आप उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और सरकार द्वारा लांच की गयी योजनाओं के लाभ लेना चाहते हैं तो बैंक आपका लोन या एमाउंट वहां का कर्मचारी पास नहीं कर रहा है तो आप उसकी शिकायत फोन नम्बर 09454402484 पर कर सकते हैं। तुरंत कार्रवाई होगी।

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here