SBI का ATM अपने घर में लगवाकर महीने का 50 से 80 हजार रूपये कमायें, जाने प्रक्रिया

0
set up SBI ATM Franchise
set up SBI ATM Franchise

SBI ATM Franchise: क्या आप घर बैठे कमाना चाहते हैं तो आपके भारत का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक एक ऐसी स्कीम ले आया है जिसके जरिये आप महीने के 50 हज़ार तक घर बैठे ही कमा सकते हैं। अगर आप भारतीय स्टेट के साथ यह साझेदारी करना चाहते हैं टो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें और जानें कि एसबीआई के साथ कैसे कमाई की जा सकती है।

SBI की एटीएम फ्रेंचाइजी लगवाएं

दरअसल हम जिस स्कीम की बात कर रहे हैं वह है कि SBI की एटीएम फ्रेंचाईजी स्कीम। दरअसल SBI एटीएम की फ्रेंचाइजी दे रहा है। गौरतलब है कि SBI बैंक की शाखाएं पूरे देश में हर जगह हैं। इसलिए आप भारत के किसी भी कोने में रहते हों, आप SBI की एटीएम फ्रेंचाइजी लगवाकर महीने की कमाई बड़े आराम से कर सकते हैं। बहुत सारे लोगों ने यह फ्रेंचाइजी लेकर काम शुरू किया है।

SBI की एटीएम फ्रेंचाइजी कैसे लें

बात जब एटीएम फ्रेंचाइजी लगवाने की आती है तो SBI ने इसके लिए तीन कंपनियों को काम पर रखा है। जिनमे हैं टाटा इंडीकैश (TATA Indicash), मुथूट ATM और India One ATM आदि। SBI बैंक की तरफ से ये कम्पनियाँ एटीएम लगाती हैं।

एटीएम लगवाने के लिए आपके पास जगह होनी जरूरी

अगर आप एटीएमलगवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास 50 से 80 वर्गमीटर की जगह होनी चाहिए। इसके अलावा आपकी इस जगह से 100 मीटर की दूरी तक कोई और एटीएम नहीं होना चाहिए।

सबसे जरूरी बात यह है कि आपकी जगह ऐसी होनी चाहिए जहाँ पर लोगों की आवाजाही ज्यादा हो। ताकि लोगों की नज़र इस पर जाती हो और उन्हें कैश की जरुरत पर पड़ने पर वे एटीएम पर जाकर पैसे निकाल सकें। इसके अलावा आपके पास 1 किलोवाट का बिजली का कनेक्शन भी होना जरूरी है। इन सब चीजों के होने पर आप एटीएम फ्रेंचाइजी लगवाने के योग्य हो सकते हैं।

इसके अलावा यहाँ यह बताना भी जरूरी है कि जहाँ भी आप एटीएम लगवाना चाहते हैं उस कमरे की छत काफी मजबूत होनी चाहिए क्योंकि कम्पनी वहां पर वी-सैट लगवाती हैं। इसके अलावा सम्बंधित निगम, संस्था और सरकार से आपको नो ओब्जक्सन सर्टिफिकेट भी लेना होगा।

इसके अतिरिक्त आपकी जगह पर 24 घंटे बिजली होनी चाहिए।

जहाँ पर एटीएम लगा हो वहां पर हर दिन 300 ट्रांजैक्शन होने की क्षमता होनी चाहिए।

जहाँ एटीएम लगवाना चाहते हैं, वहां पर गाड़ी खड़ी करने की जगह होनी चाहिए।

एटीएम फ्रेंचाइजी लगवाने की प्रक्रिया

अगर आप Tata Indicash से एटीएम लगवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको उनकी ऑफिशियल वेबसाइट https://indicash.co.in/atm-franchise/ पर जाना होगा।

वहीं अगर आप Muthoot ATM से एटीएम फ्रेंचाइजी लगवाने के इच्छुक हैं तो आपको उनकी ऑफिशियल वेबसाइट https://www.muthootgroupatm.com/new-registration.php पर जाना होगा। यहाँ जाकर आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद आपको एक फॉर्म भरना होगा।

इसके अलावा अगर आप India One ATM से एटीएम लगवाना चाहते हैं तो आपको India One ATM की ऑफिशियल वेबसाइट https://india1payments.in/index.html जाना होगा।

एटीएम लगवाने में लगने वाला पैसा

Tata Indicash से SBI सबसे ज्यादा फ्रेंचाइजी देता है। इसके लिए आपको पहले 2 लाख रूपये सिक्योरिटी के रूप में जमा करना होगा। इसके अलावा आपके पास 3 लाख रूपये वर्किंग कैपिटल के रूप में होना चाहिए।

एटीएम से कैसे होती है कमाई

एक बार जब एटीएम लग जाता है तो आपकी जगह पर लगे एटीएम पर होने वाले हर एक ट्रांजैक्शन पर कमाई होती है। हर ट्रांजैक्शन पर 8 रूपये मिलता है। वहीं अगर कोई एटीएम में आकर पैसे चेक करता है या मिनी स्टेटमेंट लेता है टो आपको उसके 2 रूपये मिलता है। इस तरह से महीने भर में जितने ज्यादा ट्रांजैक्शन होंगे आपको उतने ही ज्यादा पैसे मिलेंगे।

सम्बंधित प्रश्न:

प्रश्न: घर में एटीएम कैसे लगवाएं
उत्तर: इसके लिए आपको Tata Indicash की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा और एटीएम फ्रेंचाइजी के लिए अप्लाई करना होगा। अगर आप बैंक के जरूरतों के योग्य पाए जाते हैं टो आपके यहाँ एटीएम लग जायेगा।

प्रश्न: एटीएम लगवाने के लिए कितना सिक्योरिटी डिपोजिट देना पड़ता है?
उत्तर: 2 लाख रूपये। इसके अलावा आपके पास 3 लाख रूपये का वर्किंग कैपिटल होना चाहिए।

प्रश्न: टाटा इंडीकैश से कैसे संपर्क किया जा सकता है?
उत्तर: आपको इसके लिए टाटा इंडी कैश की ऑफिशियल वेबसाइट www.indicash.co.in जाना होगा। अगर आपको कोई और अतिरिक्त जानकारी चाहिए तो आप ट्रोल फ्री नम्बर 1800 266 2660 पर फोन कर सकते हैं।

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here