ऑनलाइन रिचार्ज करें अपना मेट्रो कार्ड/ स्मार्ट कार्ड- How To Recharge Your Metro Card/ Smart Card Online In Hindi

2
ऑनलाइन रिचार्ज करें अपना मेट्रो कार्ड/ स्मार्ट कार्ड- How To Recharge Your Metro Card/ Smart Card Online In Hindi

जैसा कि आप सभी जानते हैं अधिकतर व्यक्ति सड़कों पर लगने वाले जाम से बचने के लिए मेट्रो से सफर करना पसंद करते हैं। यही वजह है कि मेट्रो स्टेशनों पर काफी भीड़ होती है। ऐसे में आपके मेट्रो कार्ड का बैलेंस खत्म हो जाए। तो आपको कार्ड रिचार्ज करने के लिए लंबी कतारों में खड़े रहने पड़ता है। जिस वजह आपका कीमती वक्त जाया हो जाता है। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। क्योंकि दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corpoation) द्वारा मेट्रो रेल यात्रियों को ऑनलाइन मेट्रो कार्ड रिचार्ज करने की सुविधा प्रदान की गई है।

जी हां, अब आप लंबी लाइनों में लगे बिना आसानी से दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Delhi Metro Rail Corporation Limited) की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते हो। तो चलिए जानतें हैं कि आखिर मेट्रो कार्ड का Online Rechagre कैसे किया जाता है?  रिचार्ज करने की पूरी विधि क्या है? आप कैसे मेट्रो कार्ड का बैलेंस चेक कर सकते हैं,  AVM द्वारा Amount/ Transaction कैसे Update किया जाता है? इन सभी सवालों के जबाव आपको यहां मिलेंगें।

मेट्रो कार्ड ऑनलाइन रिचार्ज करने की पूरी प्रक्रिया- (Complete Process Of Recharge Metro Card Online )

यदि आप Metro Card Recharge के लिए मेट्रो स्टेशनों पर लगने वाली लंबी कतारों से बचना चाहतें हैं या फिर आपके पास समय का अभाव है, तो ऑनलाइन रिचार्ज आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है। आप नीचे दिए गए Steps फॉलो करके आसानी से मेट्रो कार्ड का ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते हैं-

Step 1-  सबसे पहले आप दिल्ली रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Delhi Metro Rail Corporation Limited) की ऑफिशयल वेबसाइट पर जाएं।

Step 2-  दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) की वेबसाइट पर जाने के लिए दिए गए इस लिंक https://www.dmrcsmartcard.com/ पर क्लिक करें।

Step 3-  उसके बाद आपकी स्क्रीन पर डीएमआरसी का होम पेज खुलेगा, जहां पर आपको पूछी गयी मेट्रो कार्ड संबंधित जानकारियां भरनी हैं।

Step 4- आपको यहां पर Card ID और Amount (वो रकम जितना रिचार्ज करना है) डालना है।

Step 5-  सारी डिटेल भरने के बाद आपको ‘Continue’ विकल्प पर क्लिक करना है।

Step 6- जिसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां पर अपनी ईमेल आईडी भरें और कार्ड रिचार्ज करने के लिए पेमेंट मोड चुनें।

Step 7- दिए गए पेमेंट मोड इस प्रकार हैं- क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या वॉलेट। इन चारों मोड में से कोई एक मोड का चुनें।

Step 8 फिर आपकी स्क्रीन पर दो विकल्प दिखाई देंगें।

  1. Powered by ICIC Bank
  2. Powered by Paytm

दोनों विकल्पों में से किसी एक विकल्प को चुने और ‘Check Out’ पर क्लिक करें।

Step 9 जिसके बाद एक नया टैब खुलेगा। अगर आपने Powered by Paytm विकल्प चुना है, तो आपको Patym ऑपशुन चुनना है और अपना मोबाइल नंबर भरकर Proceed पर क्लिक करना है।

परन्तु आप Credit Card चुनते हैं, तो आपको Card Number, Card Expiry Date और CVV/ Security Code भरना है और Pay पर क्लिक करना है।

Step 10-  जब पेमेंट हो जाएगी, तो आपके पास Confirmation Mail आएगा। मतलब अब आपका मेट्रो कार्ड रिचार्ज हो चुका है।

 

नोट- लेकिन अभी ऑनलाइन रिचार्ज की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है। जानकारी के लिए बता दें कि आपके मेट्रो कार्ड में Amount तभी आएगा, जब आप मेट्रो स्टेशन जाकर वहां पर मौजूद AVM (Add Value Machine) द्वारा Amount अपडेट करेंगे।

 

ऐसे करें AVM द्वारा Amount/ Transaction Update

Step 11-  सबसे पहले अपना मेट्रो कार्ड AVM में डालें।

Step 12-  जिसके बाद AVM की स्क्रीन पर ‘Top up’ ऑपशन आएगा। उस पर क्लिक करें।

Step 13-  टॉप-अप पर क्लिक करने के बाद आपको वैध (Valid) ऑपशन पर क्लिक करना है।

 

इस प्रकार से मेट्रो कार्ड रिचार्ज की ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी होती है।

 

ऐसे चेक करें अपने मेट्रो कार्ड का बैलेंस (How To check your Metro Card Balance)

Step 1- इसके लिए आपको अपना मेट्रो कार्ड AVM में रखना है।

Step 2- जिसके बाद AVM की स्क्रीन पर ‘Inquiry’ ऑपशन आएगा, जिस पर आपको क्लिक करना है।

Step 3-क्लिक करते ही एवीएम की स्क्रीन पर मेट्रो कार्ड की पूरी Amount डिटेल आ जाएगी, जिसके बाद आप जान सकेंगें कि आपके स्मार्ट कार्ड में कितने पैसे मौजूद हैं।

 

दोस्तों आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं। आशा करते हैं कि इस लेख के माध्यम से आपको मेट्रो कार्ड का ऑनलाइन रिचार्ज करने में जरूर मदद मिली होगी। इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें, ताकि वह भी Metro Card Recharge की Online प्रक्रिया जान सकें।

Comments

comments

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here