सचिन को कादिर ने किया था चैलेंज बदले में लगातार पड़े 3 छक्के

0

पाकिस्तान के पूर्व महान लेग स्पिन गेंदबाज अब्दुल कादिर का शुक्रवार को लाहौर में निधन कार्डियक अरेस्ट के कारण हुआ, वो अपने समय के महान स्पिनरों में शुमार थे। टेस्ट में उनके नाम 236 विकेट है। लाहौर में जन्मे कादिर का इंटरनेशनल करियर 16 साल का रहा। उन्होंने 67 टेस्ट और 104 वनडे मैच खेले हैं। अब्दुल कादिर और सचिन तेंदुलकर से जुड़ा एक किस्सा बहुत मशहूर है।

यह बात उस दौर की है जब सचिन तेंदुलकर ने साल 1989 में अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था। पेशावर में खेले गए एक प्रदर्शनी मैच में अब्दुल कादिर ने सचिन को रन बनाने की चुनौती दी और सचिन ने कादिर के एक ही ओवर में लगातार 3 छक्के जड़ दिए ।

1989 में भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान के दौरे पर गई थी। इस दौरे पर 16 साल का एक लड़का पहली बार दौरे पर गया, जिसका नाम सचिन तेंदुलकर था। पेशावार में खेले गए इस प्रदर्शनी मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 रन बनाए थे। जब भारत को पांच ओवर में जीत के लिए 69 रनों की जरूरत थी तो सचिन ने बल्ला घुमाना शुरू किया और दो विकेट चटका चुके मुश्ताक अहमद के ओवर में 4 छक्के जड़ दिए। अब्दुल कादिर जब गेंदबाजी के लिए आए तो उन्होंने तेंदुलकर को ललकारते हुए कहा, बच्चों को क्यों मार रहे हो? मुझे छक्का मारकर दिखाओ?

इसके बाद 16 साल के सचिन ने कादिर को एक ही ओवर में लगातार 3 छक्के जड़ दिए। अब्दुल कादिर ने एक बार इस किस्से के बारे में बताया, मैंने सचिन को कराची में टेस्ट खेलते देखा था। उस वक्त वो वकार यूनिस की बॉल को फ्रंटफुट से हिट कर रहे थे, तभी से मैं उनका फैन बन गया। जब हम पेशावर में खेलने उतरे तो श्रीकांत ने मेरे ओवर में एक भी रन नहीं बनाया और सचिन दूसरे छोर पर थे।

अब्दुल कादिर ने बताया ओवर खत्म करने के बाद मैंने सचिन के पास जाकर कहा कि यह कोई वनडे इंटरनेशनल मैच नहीं है और तुम मुझे अगले ओवर में छक्का मारने की कोशिश करो, इससे तुम्हारा भी नाम हो जाएगा। कादिर ने बताया कि उस वक्त सचिन ने कुछ नहीं कहा और अगले ओवर में मेरे सामने बल्लेबाजी करने आ गए।  

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here