Best Quotes, Shayari and Poetry Messages for Republic Day in Hindi

1
Best Quotes, Shayari and Poetry Messages for Republic Day in Hindi

जैसे कि आप सभी जानते हैं कि गणतंत्र दिवस (Republic Day) आने वाले है। इस मौके पर आप दोस्तों को संदेश भेजकर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं। इस पोस्ट में हिन्दी में दिए हुए कुछ Quotes, शायरी और poetry मेसेज हैं, जिन्हें भेजकर आप अपने साथियों और  सगे-संबंधियों को 26 जनवरी की हार्दिक बधाई दे सकते हैं।

26 जनवरी  पर भेजें शायरी (Republic Day Shayari In Hindi)

1. तिरंगा हमारा है शान-ए-जिंदगी,

वतन परस्ती है वफा-ए-जिंदगी,

देश के लिए मर मिटना कबूल  है हमें,

अखण्ड भारत के स्वपन्न का जनून है हमें।

 

2. तिरंगा लहरायेंगे,

भक्ति गीत गुनगुनाएंगे,

वादा करो इस देश को,

दुनिया का सबसे प्यारा देश बनाएंगे।

 

3. याद रखेंगे वीरो तुमको हरदम,

यह बलिदान तुम्हारा है,

हमको तो है जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा है।

Motivational Quotes in Hindi: Thoughts On success

Success Status in Hindi for Whatsapp

 

4. यही खुवाहिश खुदा हर जन्म हिन्दुस्तान वतन देना,

अगर देना तो दिल में देशभक्ति का चलन देना,

न दे दोलत न दे शोहरत,

कोई शिकवा नही हमको,

झुका दूं सर मै दुश्मन का यही हिम्मत का घन देना,

अगर देना तो दिल में देशभक्ति का चलन देना।

 

Republic Day quotes in Hindi

1. आओ झुक कर सलाम करें उनको,

जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,

खुशनसीब होता है वो खून,

जो देश के काम आता है।

 

2. कुछ नशा तिरंगे की आन का है,

कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,

हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा,

नशा ये हिंदुस्तान की शान का है।

Quotes for whatsapp in Hindi

 

3. मेरा मुल्क मेरा देश मेरा,

यह वतन शांति का उन्नति का,

प्यार का चमन ..हैप्पी रिपब्लिक।

 

4. गाँधी स्वप्ना जब सत्य बना,

देश तभी जब गणतंत्र बना,

आज फिर से याद करे वह मेहनत,

जो थी की वीरो ने और भारत गणतंत्र बना।

 

5. ना जियो घर्म के नाम पर,

ना मरों घर्म के नाम पर,

इंसानियत ही है धर्म वतन का,

बस जियों वतन के नाम पर

|| भारत माता की जय ||

 

6. नफरत की जहाँ कोई दिवार नहीं होती,

वतन परस्ती की जहाँ कोई कीमत नहीं होती,

हिंदुस्तान जैसी मोहब्बत कहीं नहीं होती,

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं।

 

Republic Day Poetry Message in Hindi

1. लहराएगा तिरंगा अब सारे आस्मां पर,

भारत का नाम होगा सब की जुबान पर,

ले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जान,

कोई जो उठाएगा आंख हमारे हिंदुस्तान पर।

 

2. ये बात हवाओं को बताए रखना,

रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना,

लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की,

ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना।

 

3. कांटों में भी फूल खिलाएं,

इस धरती को स्वर्ग बनाएं,

आओ सबको गले लगाएं,

हम गणतंत्र का पर्व मनाएँ,

गणतंत्र की दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

 

You May also Read This


Golden Thoughts of Life

Thoughts for Students

Comments

comments

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here