प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन

प्रधानमंत्री आवास योजना इन हिंदी

आजकल हर किसी का सपना होता है उसका अपना घर हो। हमारे भारत में ऐसे बहुत से लोग होते है जो अपनी गरीबी की वहज से अपने घर पाने में असमर्थ है। अमीर लोगों के लिए अपना घर बनाना कोई बड़ी बात नहीं है जबकि कुछ गरीबो के नसीब में तो एक वक़्त की रोटी भी नहीं होती। इसलिए हमारी सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना लेकर आई है गरीबो के लिए।

आपको यह जानकर ख़ुशी होगी की इस योजना की लिए ऑनलाइन आवेदन  शुरू हो चुके है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने गरीबो के रहने संबंधित मुश्किलों को समझते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना उत्तर प्रदेश को शुरू किया है। साल 2015 से लेकर 2022 तक इस योजना के तहत घरों का निर्माण किया जायगा जो के बहुत ही आम कीमतों पर दिया जाएंगे।

प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ

1. इस योजना के तहत सरकार अगले तीन सालों में गरीबों के लिए 1 करोड़ घरों का निर्माण करेगी।

2. साल 2022 तक ग्रामीण इलाकों में पूरे4 करोड़ घरों का निर्माण किया जायगा।

3. इस योजना के तहत रोज़गार को बढ़ावा देने की उम्मीद है।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ऑनलाइन आवेदन

1. प्रधानमंत्री आवास योजना में अपने मकानों के लिए ग्रामीणों को आवेदन करने के लिए हेठ लिखे वेबसाइट पर जाना होगा

http://pmaymis.gov.in/

2. जैसे ही यह वेबसाइट खुल जाएगी, आपको प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए एक एप्लीकेशन फॉर्म नज़र आएगा।

3. अगर आप किसे गंदी बस्ती या स्लम में रहते है तो “For Slum Dwellers” पर क्लिक करें।

4. अप्लीकेशन फॉर्म खुलने के बाद अपनी सारी डिटेल्स उसमे भरें।

5. इस बात का ध्यान रखें की सभी डिटेल्स एकदम सही होनी चाहिए।

6. सारी डिटेल्स भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें और अगर आप चाहें तो इसका प्रिंट आउट डाउनलोड करके अपने पास संभाल कर रख सकतें हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी ऑनलाइन फॉर्म

1. प्रधानमंत्री आवास योजना में अपने मकानों का आवेदन करने के लिए हेठ लिखे वेबसाइट पर जाना होगा

http://pmaymis.gov.in/

2. वेबसाइट खुलने के पश्चात् “Citizen Assessment” पर क्लिक करें।

3. अगर आप किसे गंदी बस्ती या स्लम में रहते है तो “For Slum Dwellers” पर क्लिक करें नहीं तो “Benefit Under Other 3 Components ” पर क्लिक करें।

4. इस लिंक को क्लिक करने के बाद आपको एक स्क्रीन दिखेगी जिसपर आपको अपना आधार नंबर भरना होगा।

5. आधार नंबर भरने के बाद “Check ” बटन पर क्लिक करें।

6. अगर आपने अपना आधार नंबर सही भरा है तो आपके सामने एक आवेदन पत्र खुलेगा जिसमें आपको अपनी सारी जानकारी भरनी होगी।

7. अपनी सभी जानकारी भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें और अगर आपका आधार नंबर गलत है तो फिर से सही आधार नंबर भरके कोशिश करें।

8. सारी डिटेल्स भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें और अगर आप चाहें तो इसका प्रिंट आउट डाउनलोड करके अपने पास संभाल कर रख सकतें हैं।

इस आवेदन के लिए आधार नंबर होना आवश्यक है। 

प्रधान मंत्री आवास योजना सूची

1. अगर आप प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची देखना चाहते है तो निचे लिखी वेबसाइट पर जाएं

iay.nic.in

2. यह साइट ओपन होने के बाद सूची देखने के लिए आपको reports विकल्प पर क्लिक करना होगा।

3. इसके बाद High level physical progress reports विकल्प पर क्लिक करें।                                   

4. ऐसा करने के बाद आपको Select financial year विकल्प में साल चुनें।

5. इसके निचे Pradhan Mantri Awas Yojana का विकल्प चुनें।

6. विकल्प चुन कर आपके सामने सरे राज्यों की सूची जाएगी

7. आप जिस भी राज्य में रहते है उस विकल्प को चुनें और उसके अंदर जिस भी जिले के रहने वाले हैं आप उसे चुनें।

8. जिले के अंदर आने वाले जितने भी ब्लॉक हैं उनमे से अपना ब्लॉक चुनें।

9. ब्लॉक का चयन करने के बाद ग्राम पंचायत की सूची आएगी जिसमें आपको अपना ग्राम पंचायत ढूंढ़ना होगा।

10.अपना ग्राम पंचायत खोजने के बाद उसके सामने Beneficiaries Registered के निचे संख्या नंबर मिलेगा। इस संख्या पर क्लिक करें।

11. अब उस ग्राम पंचायत की सूची में उनका नाम मिलेगा जितने लोग प्रधानमंत्री आवास योजना में है और उनका नाम Beneficiary Name विकल्प के हेठ मिलेगा।

12. उन नामों में से अपना नाम ढूंढे और अगर आप पूरी जानकारी चाहते है तो उस नाम पर क्लिक करें।

ऐसा करने के बाद आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी।

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here