तमिल नाडू में  विवाह प्रमाण-पत्र के लिए ऑनलाइन पंजीकरण- Online Application For Tamil Marriage Certificate in Hindi

1
तमिल नाडू में विवाह प्रमाण-पत्र के लिए ऑनलाइन पंजीकरण- Online Application For Tamil Marriage Certificate in Hindi

आप सभी जानते हैं कि शादी के बाद विवाह प्रमाण बनना कितना ज्यादा जरूरी होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए आज मैं इस लेख में बताने जा रही हूं कि तमिल नाडू में विवाह प्रमाण-पत्र बनाने की ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया क्या है, तमिल मैरिज सर्टिफिकेट के लिए कैसे ऑनलाइन आवेदन किया जाता है, आवेदन के समय कौन-कौन से दस्तावेजों की अवश्यकता होती है?

Easy Steps Of Tamil Marriage Certificate Online Registration

Step 1- सबसे पहले आवेदक को तमिल नाडू सरकार के अधिकारिक पोर्टल https://tnreginet.gov.in/portal/ पर क्लिक करना है।

 

Step 2- जिसके बाद आवेदक की स्क्रीन पर इस पोर्टल का होम पेज खुलेगा। अब उसे लॉगिन एकाउंट बनाना होगा, जिसके लिए उसे registration ऑपशन के अभिभाग User Registration पर क्लिक करना है।

Step 3- जिसके बाद Create Your Account टैब खुलेगा, जिसमें पूछी गयी लॉगिन डिटेल( यूर्ज का टाइप, नाम, पासवर्ड), व्यक्तिगत डिटेल (नाम, लिंग आदि) और पता भरें और ओटीपी डालकर ‘complete registration’ पर क्लिक करें।

Step 4- अब आवेदक की लॉगिन आईडी बन चुकी है। अब वह Login ID  और Password डालकर लॉगिन हो जाएं।

 

Step 5- लॉगिन होने के बाद आवेदक को होम पेज पर दिए गए Registration विकल्प के अभिभाग ‘marriage Registration’ पर क्लिक करना है। उसके बाद इस विकल्प के अभिभाग ‘tamil marriage’  पर क्लिक करना है।

 

Step 6-  जिसके बाद Create Application’ पर क्लिक करना है। अब उसकी स्क्रीन पर आवेदन पत्र (Application Form) आ जाएगा।

 

Step 7- आवेदक को इस फॉर्म में शादी से संबंधित पूछी गयी सारी डिटेल भरनी है। जैसे कि शादी की तारीख, पता, राज्य आदि।

 

Step 8- जिसके बाद Husband Detail टैब में  पति संबंधि ब्योरा भरा जाएगा। जैसे कि नाम, जन्मतिथि, पता, धर्म आदि। फिर आवेदक को यह जानकारी save करते हुए Next ऑपशन पर क्लिक करना है।

 

Step 9- उसके बाद Wife Detail टैब में पत्नी संबंधि ब्योरा भरा जाएगा। जैसे कि पत्नी का नाम, उसके पिता का नाम, पता, धर्म, जन्मतिथि आदि। फिर आवेदक को यह जानकारी save करते हुए Next ऑपशन पर क्लिक करना है।

 

Step 10- फिर Witness Detail टैब में गवाह संबंधी डिटेल भरी जाएगी। फिर आवेदक को Next ऑपशन पर क्लिक करना है।

 

Step 11-  Other Detail टैब में आवेदक को अपना मोबाइल नंबर, नाम ईमेल आईडी आदि भरनी होगी। फिर आवेदक को Next ऑपशन पर क्लिक करना है।

 

Step 12–  उसके बाद Proof detail  टैब खुलेगा, जहां पर आवेदक को जरूरी दस्तावेज जोड़ने हैं। उसके लिए उसे  प्रूफ का टाइप चुनना है, उसका Identification type और Identification Number डालना है। फिर Documents जमा (add) करने के बाद  ‘Create Application’  पर क्लिक करना है।

नोट: यहां पर प्रूफ के तौर पर पति और पत्नी दोनों से संबंधित दस्तेवाज जमा करना अतिआवश्यक है।

 

उदाहरण के लिए-  अगर आवेदक को प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड जमा करना है, तो उसे Proof type में ID Proof चुनना है, उसके बाद में Identification type में आधार कार्ड का चुनाव करना है और Identification Number में आधार नंबर भरना है।

मैरिज सर्टिफिकेट बनाने के लिए जरूरी दस्तावेज (Required Documents For Marriage Certificate)

  • पहचान प्रमाण- आधार कार्ड (Adhaar Card)
  • जन्मतिथि प्रमाण- दसवीं का सर्टिफिकेट (10th Certificate) या जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate)
  • पता प्रमाण- वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card)
  • विवाह प्रमाण पत्र एफेडैविट (Marriage Certificate Affidavit)- एक शपथ पत्र पत्नी का और एक शपथ पत्र पति का।
  • दूल्हा- दूल्हन की शादी की फोटो
  • दूल्हा-दूल्हन की पासपोर्ट साईज फोटो
  • दोनों गवाहों की फोटो और आधार कार्ड (Photos and Adhaar Card of Both 2 Witness)
  • शादी का Invitation Card।

 

step 13–  जिसेक बाद आवेदक को ऑनलाइन पेमेंट करना होगी। पमेंट करने के बाद Acknowledgement Slip मिलेगी, उसे संभाल कर रख लें। जानकारी के लिए बता दें कि तमिल नाडू में विवाह पंजीकरण के लिए आवेदन शुल्क के रूप में 100 रूपए का भुगतान किया जाता है।

 

Step 14–  सारी डिटेल भरने के बाद अंत में फॉम सबमिट कर दें।

YOU May ALSO READ

उत्तर प्रदेश विवाह पंजीकरण प्रमाणपत्र के लिए करें ऑनलाइन आवेदन- how to apply for up marriage registration certificate

Online Registration For Delhi Marriage Certificate In Hindi

Comments

comments

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here