मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना 2020: जानिए ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया

0
khadi up

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की ओर से राज्य के ग्रामीण क्षेत्रो के गरीब बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए किया गया है। योजना के तहत उतर-प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को खुद का रोजगार शुरू करने के लिए 10 लाख रूपये तक का लोन आर्थिक सहायता के रूप में दिया जाएगा। योगी सरकार की यह एक अच्छी पहल है जिससे ना केवल रोजगार के अवसर बढ़ेगे बल्कि राज्य का सम्पूर्ण विकास होगा।

khadi up

इस योजना के तहत सामान्य वर्ग के लाभार्थियों को 4% के ब्याज मूल्य पर धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही आरक्षित वर्ग के लाभार्थी जैसे–SC ST पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक विकलांग महिलाएं और भूतपूर्व सैनिकों का इस योजना के जरिए सारे धन राशि पर ब्याज छूट दी जाएगी। राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी  योजना का लाभ उठाना चाहते है वह इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

राज्य के बहुत से ऐसे ग्रामीण इलाके है जहां पर आज भी बहुत से युवा पढ़े-लिखे तो है लेकिन उनके पास कोई रोजगार नहीं है। इस परेशानी को देखते हुए राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश ग्रामोद्योग रोजगार योजना 2020 की शुरूआत की है। योजना के ज़रिये रोजगार पैदा करने के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षित युवाओं को शहरों की ओर नई तकनीक के लिए प्रोत्साहित करने के साथ-साथ गांवों में ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करना है। योजना के तहत बेरोजगार युवाओ को खुद का रोजगार ,व्यवसाय शुरु करने के लिए 10 लाख रूपये तक का बैंक की ओर से लोन उपलब्ध कराया जायेगा। योजना के ज़रिये ग्रामीण क्षेत्रो के युवाओ को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना ही मुख्य उद्देश्य है।

khadi up

इस योजना के तहत लाभार्थियों का चयन खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड/शासन की ओर समय-समय पर गठित चयन समिति द्वारा या जिले स्तर पर अन्य राज्य पुरोनिधानित योजना/योजनाओं हेतु जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी/परगना अधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा किया जायेगा। प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि उद्यमी को लोन लेने से पहले जरुरत के प्रशिक्षण मिले हो और उसके पास खुद का अंशदान उपलब्ध हो और यह मूल रूप से ग्राम का निवासी हो या ग्रामीण क्षेत्र में अपना उद्योग लगाना चाहता हो। अगर आप भी इस योजना से जुड़ना चाहते है तो इस योजना के तहत जल्द से जल्द आवेदन करे। इस योजना के तहत खादी और ग्रामोद्योग आयोग, मुम्बई, सम्प्रति, आयुक्त, खादी और ग्रामोद्योग, भारत सरकार, मुम्बई द्वारा समय-समय पर चिन्ह्ति उद्योग एवं सेवा गतिविधियों से सम्बन्धित नाबार्ड द्वारा अनुमोदित प्रोजेक्ट स्थानीय उपायुक्त के अनुरूप ग्रामोद्योग इकाईयों के प्रोजेक्ट होते है जो 10.00 लाख रु0 तक की लागत के होते है।
जानिए योजना के लाभ
इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रो के बेरोजगार युवाओं को स्वयं का व्यवसाय,रोजगार शुरू करने के लिए सरकार की ओर से 10 लाख रूपये तक का लोन आर्थिक सहायता के रूप में दिया जाएगा।
आईटीआई और पॉलिटेक्निक प्रशिक्षण संस्थान की ओर से प्रशिक्षण लेने वाले बेरोजगार नागरिकों को इस योजना का लाभ मुख्य तौर से दिया जाएगा ।
ग्रामोद्योग रोजगार योजना 2020 का लाभ उठाने के लिए आपको योजना के तहत आवेदन करना होगा ।
एसजीएसवाई और शासन की अन्य योजनाओं के तहत प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा ।
स्वरोजगार में रुचि रखने वाली महिलाएं भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं ।

यह योजना खासतौर पर गरीब बेरोजगार युवाओं के लिए शुरू की गई है ।
इस योजना का लाभ यूपी के ग्रामीण क्षेत्रों के सभी बेरोजगार युवा उठा सकते है ।
ग्रामोद्योग रोजगार योजना 2020 की पात्रता
आवेदक उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रो का स्थायी निवासी होना चाहिए ।
Mukhyamantri Gramodyog Rojgar Yojana 2020 के तहत केवल बेरोजगार युवाओं को ही पात्र माना जायेगा ।
आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
लाभार्थियों में 50 प्रतिशत अनुसूचित जाति/जनजाति/ पिछड़ी जाति (SC/ST/OBC) के युवाओं को शामिल किया जाएगा।
आईटीआई (ITI) और पॉलिटेक्निक (Pol.Tech) संस्थानों से तकनीकी प्रशिक्षण कर चुके बेरोजगार युवाओं को भी प्राथमिकता दी जाएगी।
यदि युवा ने कहीं पर काम किया है तो उसके पास अनुभवी होने का प्रमाण-पत्र भी होना चाहिए।
इस योजना के तहत राज्य के शिक्षित पुरुष और महिलाएं दोनो ही आवेदन कर सकते हैं।
वह महिलाएं जो अपना खुद का कारोबार करना चाहती हैं वह भी इस योजना का लाभ उठा सकती है।
लि

khadi up
Mukhyamantri Gramodyog Rojgar Yojana 2020 के लिए जरुरी दस्तावेज़
आधार कार्ड
जाति प्रमाण पत्र
शैक्षित योग्यता
आयु प्रमाण पत्र
जहां पर व्यवसाय शुरू करना है उस इकाई स्थान की प्रमाणित प्रमाण पत्र की कॉपी जो कि ग्राम प्रधान कार्यकारी अधिकारी द्वारा सत्यापित होनी चाहिए
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटो
मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना 2020 में आवेदन कैसे करे ?
राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते है वह इन तरीको को फॉलो कर सकते है ।
आवेदक को सबसे पहले योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा । http://upkvib.gov.in/

इसके बाद आपको ग्रामोद्योग रोजगार योजना का ऑप्शन दिखाई देगा। अब आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर अगला पेज खुल जायेगा ।
इस पेज पर आपको “ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करना होगा। आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा । इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा।
इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपको अपना आधार कार्ड नंबर , नाम , मोबाइल नंबर , कन्फर्म मोबाइल नंबर आदि डिटेल भरनी होगी।सभी जानकारी भरने के बाद आपको Register के बटन पर क्लिक करना होगा।ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के बाद उम्मीदवार को लॉगिन करना होगा। जिसके बाद ‘Dashboard’ में दिये गए ‘My Application’, ‘Upload Document’, ‘Final Submission’ सभी स्टेप्स को पूरा करके मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरा कर लेना है।

khadi up

मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना 2020 के लिए अपने आवेदन की स्थिति की कैसे करें जांच?
सबसे पहले लाभार्थियों को योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा ।
होम पेज पर आपको मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना का ऑप्शन दिखाई देगा।आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा ।
इस पेज पर आपको “आवेदन की स्थिति देखे” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आगे का पेज खुल जायेगा ।
इस पेज पर अब आपको आवेदन की स्थिति देखने के लिए अपनी एप्लीकेशन आईडी डालनी होगी और फिर View Application Status के बटन पर क्लिक करना होगा। बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन की स्थिति आ जाएगी और इस प्रक्रिया से आप अपने आवेदन की स्थिति जांच पाएंगे।

आपके पास भी इससे जुड़ी कोई जानकारी है या कोई प्रश्न है जो आप हमसे पूछना चाहते है तो आप हमें कमेंट कर पूछ सकते है आपको हर संभव मदद दी जाएगी। साथ ही ऐसी योजनाओं और जानकारी के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ ताकि आप तक ऐसी योजनाएं पहुंचते रहे।

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here