जानिए 20 लाख करोड़ रुपए के पैकेज से किसको मिलेगा कितना लाभ?

0
economy

नई दिल्ली।पूरा देश एकजूट होकर कोरोना से लड़ रहा है ऐसे में कई लोग तो अपने घरों में सुरक्षित है तो कई लोग को अपनी जॉब, अपने रोजगार जाने की चिंता सता रही है। हर रोज दो रोटी कमाने के लिए जिनको कड़ी मशक्कत करनी पड़ती थी वह भी आज कोरोना की मार में बेबस और लाचार होकर घरों में कैद है। ऐसे में लगातार यह चर्चा हो रही थी की ऐसे लोगों के लिए सरकार क्या कदम उठा रही है जिससे इन लोगों का गूजारा आसानी से हो सकें।

pm
आपको बता दें कि हाल ही में हमारे देश के पीएम माननीय नरेंद्र मोदी जी ने पूरे देश को संबोधित करते हुए आर्थिक पैकेज के बारे में घोषणा की । इस आर्थिक पैकेज की बजट भारत में अब तक पेश की गई किसी भी पैकेज से सबसे बड़ी है।यह रकम इतनी बड़ी है जिसे आप अंकों में गिन नहीं पाएंगे ।
इस आर्थिक पैकेज का मुख्य उद्देश्य देश की ऐसी जनसंख्या को लाभ पहुंचाना है जो कोरोनावायरस लॉकडाउन की वजह से बहुत हानि में हैं आर्थिक पैकेज से देश के श्रमिकों, किसान ,मजदूर ,छोटे कारोबारी और ऐसे लोग जिनका मासिक वेतन ₹15000 से कम है को ज्यादा लाभ दिया गया है । साथ ही आत्मनिर्भर भारत योजना ( Aatma Nirbhar Bharat Yojana ) के तहत MSME की परिभाषा को भी बदल दी गई है ।

nirmala
आत्मनिर्भर भारत योजना – AATM NIRBHAR BHARAT YOJANA , ARTHIK PACKAGE YOJANA
आत्मनिर्भर भारत योजना यह नाम ही बता रहा है कि भारत के नागरिकों ,अर्थव्यवस्था को आत्मनिर्भर बनाना । आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत देश के 130 करोड़ भारतवासियों को आत्मनिर्भर बनाने की नींव रखी गई है । देश का हर नागरिक इस आपदा की घड़ी में कोविड-19 जैसी महामारी से लड़ रहा है और अपना पूरा समर्थन भारत की अर्थव्यवस्था और अपने जीवन को बचाने में कर रहा है। श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा देश को आत्मनिर्भर बनाने की बात बहुत पहले से कहीं जा रही है इसी में सरकार के द्वारा Aatma Nirbhar Bharat Abhiyan भी शुरू कर दी गई है जो प्रधानमंत्री Arthik Package के सभी सेक्टरों को ऊपर की ओर लेकर जाएगा।
आत्मनिर्भर भारत अभियान (Arthik Package) के तहत देश के किसान,श्रमिक, मजदूर, छोटे और मझोले कारोबारी के साथ MSME उद्योग धंधा करने वाले व्यापारियों को भी ध्यान में रखा गया है । इन सभी को सरकार आर्थिक पैकेज के तहत कुछ ना कुछ लाभ देगी यह लाभ क्या होगा इसकी जानकारी हम आपको बताते है।
आर्थिक पैकेज क्या है ? / ARTHIK PACKAGE KYA HAI ?
जैसा की आप सभी को पता है हमारा देश पूरी तरह से लॉक डाउन है और इस लॉक डाउन के शुरुआत में माननीय प्रधानमंत्री और माननीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी के द्वारा राहत पैकेज लांच की गई थी जो प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत हुआ था । इस योजना का ही एक विस्तृत रूप आर्थिक पैकेज है , आर्थिक पैकेज में देश की सरकार ने इतना बड़ा रकम पैकेज के रूप में दिया है जो आज तक भारत के इतिहास में नहीं दिया गया था । आर्थिक पैकेज में सरकार के द्वारा 20 लाख करोड़ रुपए का पैकेज लांच किया गया है जो भारत की जीडीपी का 10% है ।
Arthik Package को लांच करने के पीछे सरकार का एकमात्र उद्देश्य देश के ऐसे वर्ग को लाभ पहुंचाना है जो कोरोनावायरस कोविड-19 के वजह से बहुत हानि सह रहे हैं और बहुत परेशानी झेल रहे हैं । आर्थिक पैकेज को लाने के पीछे सरकार का भारत को आत्मनिर्भर बनाने का उद्देश्य है , सरकार के द्वारा आत्मनिर्भर भारत अभियान भी शुरू कर दी गई है जो आर्थिक पैकेज से ही जुड़ा है ।
जानिए आर्थिक पैकेज , आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत किसको लाभ मिलेगा ?
आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत सूक्ष्म लघु तथा मध्यम उद्योगों, श्रमिकों, मजदूरों और किसानों को सबसे ज्यादा लाभ दिया जाएगा ,इसमें छोटे व्यापारी भी शामिल रहेंगे ।
भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए यानी आत्मनिर्भर भारत अभियान को कार्य में लाने के लिए सरकार के द्वारा यह बड़ा कदम उठाया गया है।आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत सरकार इन सभी को आर्थिक मदद देगी जिसकी रकम सरकार के द्वारा Arthik Package के तहत जारी कर दी गई है । आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत उद्योग धंधे, छोटे व्यापारी, किसान और श्रमिकों को सरकार काफी आसानी से लाभ पहुंचाएगी ।
MSME के लिए आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत 16 महत्वपूर्ण घोषणा ।
कोरोनावायरस की वजह से देश और दुनिया को बहुत क्षति पहुंची है और कोरोनावायरस देश और दुनिया के लिए कोई चुनौती से भी कम नहीं है । इस चुनौती से निपटने के लिए MSME को सरकार ने 16 निर्देश दिए हैं जिनसे उन्हें काफी फायदा पहुंचेगा । सूक्ष्म लघु मध्यम वर्गीय गृह उद्योग (MSME ) जोकि 12 हजार करोड़ से ज्यादा लोगों को रोजगार उपलब्ध कराता है और यह देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ भी है।

economy
चलिए जानते हैं MSME के लिए 16 घोषणा क्या है ?
सरकार ने आत्मनिर्भर भारत योजना (Aatma Nirbhar Bharat Yojana) या आर्थिक पैकेज (Arthik Package) की घोषणा करते हुए MSME उद्योग को राहत दी है जिसके तहत 16 घोषणा की गई है जो की ये है ।
MSMEs सहित व्यापार के लिए रुपये 3 लाख करोड़ संपार्श्विक नि: शुल्क स्वचालित ऋण
MSMEs के लिए रु। 20000 करोड़ अधीनस्थ ऋण
MSMEs के फंड के माध्यम से रुपए 50000 करोड़ इक्विटी इन्फ्यूशन
MSMEs की नई परिभाषा
ग्लोबल टेंडर 200 करोड़ रुपये तक का है
एसएमई के लिए अन्य हस्तक्षेप
3 और महीनों के लिए व्यापार और श्रमिकों के लिए 2500 करोड़ रुपये का ईपीएफ समर्थन
ईपीएफ अंशदान 3 महीने के लिए व्यापार और श्रमिकों के लिए कम हो गया
ईपीएफ के तहत योगदान की रकम व्यापारी और श्रमिकों के लिए 3 महीने तक घटा दी गई इसके ऊपर सरकार ने 6750 करोड़ रुपए का बजट रखा ।
एनबीएफसीएस / एचसी / एमएफआई के लिए 30000 करोड़ रुपये की तरलता सुविधा
एनबीएफसी के लिए 45000 करोड़ रुपये की आंशिक क्रेडिट गारंटी योजना
DISCOM के लिए 90000 करोड़ रुपये की तरलता इंजेक्शन
ठेकेदारों को राहत
RERA के तहत रियल एस्टेट परियोजनाओं के पंजीकरण और पूर्णता तिथि का विस्तार
टीडीएस / टीसीएस कटौती के माध्यम से 50000 करोड़ रुपये की तरलता
अन्य कर उपाय
आत्मनिर्भर भारत योजना, आर्थिक पैकेज का लाभ किसको मिलेगा ?
➡️ देश के गरीब नागरिक
➡️ प्रवासी मजदूर
➡️ किसान
➡️ श्रमिक
➡️ पशुपालक
➡️ मत्स्य पालन करने वाले (मछुआरे)
➡️ संगठित क्षेत्र ,असंगठित क्षेत्र के कामगार
➡️ काश्तकार
➡️ कुटीर उद्योग
➡️ लघु उद्योग
➡️ मध्यमवर्गीय उद्योग
➡️ छोटे व्यापारी
➡️ मंझले व्यापारी , इत्यादि
AATM NIRBHAR BHARAT ABHIYAN , RAHAT PACKAGE के उद्देश्य !
✅ कोरोनावायरस जैसी महामारी से लड़ते हुए देश की विकास दर को ऊपर की ओर ले जाना तथा देश में जो आर्थिक मंदी आई है उसके खिलाफ अपनी तैयारी करना ।
✅ देश के छोटे वर्ग के व्यक्ति मजदूर ,श्रमिक, किसान ,लघु उद्योग, कुटीर उद्योग ,मध्यमवर्गीय उद्योग सभी प्रकार के उद्योग धंधे और छोटे व्यापारियों को लाभ पहुंचाना ।
✅ आर्थिक पैकेज के तहत सरकार ने 20 लाख करोड़ रुपए की राशि शामिल की है ।
✅ आर्थिक पैकेज आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत भारत में आजीविका के साधन को और ऊपर उठाना है साथ ही ऐसे लोगों की मदद करना है जिनकी नौकरी या तो चली गई है या फिर जाने वाली है ।
✅ आर्थिक पैकेज आत्मनिर्भर भारत अभियान (Aatm Nirbhar Bharat abhiyan , Rahat Package ) का एक और बहुत बड़ा उद्देश्य ऐसे लोगों को आत्मनिर्भर बनाना है जो पूर्ण लॉकडाउन और कोरोना जैसी महामारी की वजह से अंदर से टूट चुके हैं ।
भारत कैसे आत्मनिर्भर बन सकता है ? : आत्मनिर्भर भारत योजना
भारत का इतिहास रहा है कि भारत हमेशा से जानलेवा बीमारी से लड़ता आ रहा है भारत में बड़ी-बड़ी बीमारियां आई और अपना दम तोड़ दी । भारत टीवी, पोलियो ,कुपोषण जैसी घातक और जानलेवा बीमारी से अपने इतिहास में लड़ा है और इस पर विजय भी प्राप्त किया है । अब रही बात कोविड-19 की तो भारत जल्द ही इस पर भी कुछ ना कुछ करेगा । तो बात आई कि भारत आत्मनिर्भर कैसे बनेगा , आप सबों को पता है किसी भी देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यतः पांच चीजों का होना आवश्यक है जिसकी चर्चा पीएम मोदी ने भी अपनी भाषण में की।
1. अर्थव्यवस्था (Economy)
2. आधारिक संरचना ( Better infrastructure)
3. प्रणाली (System)
4. जनसांख्यिकी (Demography)
5. मांग और आपूर्ति ( Demand and supply)
राहत पैकेज क्या है और इसका लाभ किसे मिलेगा ?
राहत पैकेज सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत लांच की गई जिसके तहत सरकार ने लगभग 1.70 लाख करोड़ रुपए का बजट रखा । राहत पैकेज का लाभ निम्नलिखित को दिया जाएगा ।
1. गरीब परिवार (जो गरीबी रेखा से नीचे अपना गुजर-बसर करते हैं )
2. भारत के सभी किसान
3. सभी प्रकार के श्रमिक और मजदूर
4. राशन कार्ड धारक
5. मनरेगा जॉब कार्ड धारक
6. जनधन खाता धारक
7. विधवा ,बुजुर्ग, विकलांग
8. पेंशन धारक (सभी पेंशन लाभार्थी )
9. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना लाभार्थी
10. निर्माण श्रमिक , इत्यादि
आर्थिक पैकेज के लाभ , BENEFITS OF ARTHIK PACKAGE
आर्थिक पैकेज के तहत लाभ निम्नलिखित प्रकार से दिए जाएगें ।
1. 10 करोड़ मजदूरों को लाभ
2. MSME से जुड़े 11 करोड़ कर्मचारियों को फायदा
3. इंडस्ट्री से जुड़े लगभग 3.8 करोड़ लोगों को फायदा मिलेगा
4. टेक्सटाइल इंडस्ट्री से जुड़े लगभग 4.5 करोड़ कर्मचारियों को फायदा पहुंचेगा
5. आर्थिक पैकेज हमारे देश के कुटीर उद्योग ,गृह उद्योग, लघु व मझोले उद्योग और एमएसएमई के लिए है जो करोड़ों लोगों को आजीविका का साधन उपलब्ध कराता है ।
6. Arthik package In Hindi के तहत देश के गरीब मजदूरों कर्मचारियों के साथ होटल तथा टेक्सटाइल जैसी इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को भी फायदा पहुंचेगा ।
7. इस आर्थिक पैकेज से भारत की पूरी जनसंख्या को सीधे लाभ देने का उद्देश्य है ।

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here