अगर Valentine Day को बनाना है Extra Special, तो फॉलो करें ये Tips

0
अगर Valentine Day को बनाना है Extra Special, तो फॉलो करें ये Tips

 

फरवरी महीने के शुरू होते ही सब प्रेमियों की धड़कने तेज होने लगती हैं। हर प्रमी इस प्रयास में लग जाता है कि आखिर कैसे वह अपने लवर के सामने अपने प्यार का इजहार कर सकता है, कैसे उसको स्पेशल फील करा सकता है। बता दें कि वेलेंटाइन डे सभी प्रकार के प्रेम संबंधों को मनाने का एक विशेष समय है।  यदि  आप वैलेंटाइन डे पर किसी को अपने प्यार का अहसास कराना चाहते हैं, तो इसके लिए आप कई सरल तरीके अपना सकते हैं।

जी हां, दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताउंगी कि कैसे आप अपने वैलेंटाइन को स्पेशल फील करा सकते हैं? कैसे आप Valentine Day को स्पेशल बना सकते हैं।

 

तो चलिए जानते है कि वो कौन सी टिप्स है, जिन्हें अपनाकर आप वैलेंटाइन डे को एक्सट्रा स्पेशल बना सकते हैं-

 

1.अपने पार्टनर के साथ रात के खाने यानी कि डिनर का प्लैन बनाएं। जिसके लिए आप अपना पसंदीदा रेस्तरां बुक कर सकते हैं या फिर  चाहें तो अपने हाथ से भी खाना बना सकते हैं। आपके वेलेंटाइन को स्पेशल फील कराने का यह एक अच्छा तरीका है, कि आप उसकी कितनी परवाह करते हैं और उसी के बारे में सोचते हैं। यदि आप अपनी डेट को और खास बनाने चाहते हैं, तो कुछ मोमबत्तियां जला लें और सारी लाइटें बुझा दें। अब आप एक रोमांटिक शाम का आनंद ले सकते हैं।

 

2.अपने पार्टनर के साथ डे ऑउट का प्लान बनाएं । उन स्थानों पर जाने की योजना बनाएं, जहां पर आप पहले कभी न गए हों। ऐसा करने से आपके पार्टनर को  एक मजेदार नया पक्ष देखने को भी मिल सकता है।

 

3.आप चाहें तो अपने पार्टनर के साथ किसी कॉफी हाउस में बैठकर बेहतरीन कॉफी का लुफ्त उठा सकते हैं। उस दौरान अपने फोन को चुप साइड में रख दें और बस एक दूसरे की आंखों में आंखें डालकर कॉफी की प्याली का आंनंद लें।

 

4.इसके अलावा आप चाहें तो अपने प्रेमी को लॉग ड्राइव पर ले जा सकते है और ज्यादा से ज्यादा समय एक दूसरे के साथ बिता सकते हैं। इतना ही नहीं आप लंबी सैर का आनंद भी ले सकते हैं और स्पेशल लव टाइम इंजॉय कर सकते हैं।

 

5.आप अपने लव पार्टनर के साथ कुछ दिनों के लिए पास के शहर का दौरा करें और कुछ रातें के लिए आरामदायक बिस्तर और नाश्ते की बुकिंग कर ले। इस दौरन अपने साथी के साथ प्यार भरे लम्हों का आनंद लें। इस तरह से आप Valentine Week को यादगार बना सकते हैं।

 

6.आपअपने पार्टनर के साथ रोमांटिक डांस का आनंद भी ले सकते हैं।

 

7.अपनी फीलिंग को जताने के लिए अपने प्रेमी को प्यार से लबालब खत लिखें, ताकि उसे(आपके प्रेमी) आपके दिल की आवाज सुनाई दे सके।

 

8.एक साथ बैठें और अपने साथी को आमने-सामने (Face to Face) बताएं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं। जैसे कि कहा भी जाता है कि लिखित खत से ज्यादा आपकी आंखें आपके अंदर की भावनाओं को सही रूप में व्यक्त करती हैं। उस दौरान अपने लव पार्टनर को बताने की कोशिश करें कि आपके लिए वह कितना जरूरी और खास है। उसे बताने कि कोशिश करें कि आप उन्हें प्यार क्यों करते हैं? साथ ही अपने प्रमी की खूबसूरती की प्रशंसा भी  करें।

 

9.आप अपने लवर को फूलों का गुलदस्ता या फिर उसकी मनचाही कोई चीज गिफ्ट कर सकते हैं। ऐसा करके आप अपने साथी को स्पेशल फील करा सकते हैं।

 

उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी बतायी गयी टिप्स पसंद आयी होंगी। हमें कमेंट करके जरूर बताएं। साथ ही अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को जरूर शेयर करें, ताकि वह भी अपने लव-पार्टनर को इम्प्रैस कर सकें और उसे स्पेशल फील करा सकें।

YOU MAY ALSO READ

आप जानते हैं Valentine Day मानने का असली वजह क्या है? (History of Valentine Day in Hindi)

जानिए Valentine’s Week के खास दिन कब, कैसे और क्यों मनाए जाते हैं?

 

Valentine Special Tips Video:

 

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here