भारत सरकार के अभियान “स्वच्छ भारत” का कैसे उठाए लाभ, IN HINDI

0

Swachh Bharat Abhiyan – “स्वच्छ भारत अभियान” को Clean India Mission – “क्लीन इंडिया मिशन” भी कहा जाता है जो कि मोदी सरकार की तरफ से देश के सभी कस्बो, गांवों और शहरों की स्वच्छता के लिए चलाया जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने Swachh Bharat Abhiyan – “स्वच्छ भारत अभियान” की शुरुआत 2 अक्टूबर 2014 को महात्मा गांधी की जयंती पर की थी। क्यों कि महात्मा गांधी हमेशा स्वच्छता पर जोर देते थे।

महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने के मकसद से नरेन्द्र मोदी ने “क्लीन इंडिया मिशन” – Clean India Missionकी शुरुआत की। स्वच्छ भारत अभियान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रमुख अभियानों में से एक है जिसके तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है।

स्वच्छ भारत अभियान का उद्देश्य

स्वच्छ भारत अभियान का लक्ष्य भारत में ज्यादा से ज्यादा शौचालयों का निर्माण करवाना, ग्रामीण इलाकों में स्वच्छता कार्यक्रमों को बढ़ावा देना, सड़कों की सफाई करवाना है जिससे स्वच्छ भारत का निर्माण हो सके। स्वच्छ भारत अभियान का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों को सफाई के लिए जागरूक करना है साथ ही सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए प्रेरित करना है।

आपको बता दें कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत मोदी सरकार का उद्देश्य साल 2019 तक पूरे भारत को खुले में शौच मुक्त के लक्ष्य को पूरा करना है जिससे 2 अक्टूबर, 2019 को महात्मा गांधी की जयंती पर गांधी जी को इसकी श्रद्धांजली दी जा सके।

स्वच्छ भारत मिशन का मुख्य मकसद ग्रामीण इलाके में रह रहे लोगों के रहन-सहन में सुधार करना भी है। इसके साथ ही इस मिशन के अंर्तगत हर साल 100 घंटे के श्रमदान के लिए लोगों को प्रेरित भी किया जाएगा।

स्वच्छ भारत मिशन के तहत लोगों को स्वच्छता से जुड़ी सारी सुविधाओं को उपलब्ध करवाने का भी लक्ष्य रखा गया है। साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस अभियान से जोड़ना है ताकि ज्यादातर लोग इस अभियान का हिस्सा बन सकें और सफाई के प्रति जागरूक हो सकें। इसके साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के कुछ उद्देश्य निम्नलिखित है –

  • स्वच्छ भारत मिशन के तहत लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया जाएगा।
  • स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुले में शौच मुक्त भारत को हासिल करने का लक्ष्य रखा गया है।
  • स्वच्छ भारत मिशन का उद्देश्य 2019 तक भारत के ग्रामीण इलाकों में करीब 1.96 लाख करोड़ रुपये की लागत से 1.2 करोड़ शौचालयों का निर्माण करना है।
  • साल 2019 तक स्वच्छ भारत के लक्ष्य को हासिल करना।
  • स्वच्छ भारत मिशन का मकसद ग्रामीण इलाकों में स्वच्छता कार्यक्रमों को बढ़ावा देना भी है।
  • स्वच्छ भारत मिशन के तहत लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करने के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य और साफ-सफाई के कार्यक्रम से लोगों को जोड़ा जाएगा।

शहरी क्षेत्रों में स्वच्छ भारत अभियान

स्वच्छ भारत मिशन के तहत लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया जा रहा है इसके साथ ही शहरी क्षेत्रों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत सामुदायिक शौचालयों का निर्माण भी कराया जाएगा इसके साथ ही इस मिशन के तहत खासकर बस स्टेशन, पर्यटन स्थल, रेलवे स्टेशन, बाजार समेत कई जगहों पर सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण करवाया जा रहा है।

आपको बता दें कि मोदी सरकार के सफाई मिशन के तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्वच्छता कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा।

सफाई मिशन के तहत ज्यादा से ज्यादा शौचालयों का निर्माण कराने, गंदे शौचालयों को फ्लश शौचालयों में बदलना, मैनुअल स्केवेन्गिंग को खत्म करने का भी लक्ष्य रखा गया है।

शहरी क्षेत्रों में स्वच्छ भारत अभियान से जुड़े लाभ और जानकारी के लिए आप इसके Official Website : http://swachhbharaturban.gov.in/  के जरिए प्राप्त कर सकते है।

ग्रामीण स्वच्छ भारत मिशन

ग्रामीण स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया जा रहा है इसके साथ ही ग्रामीण इलाकों में सफाई से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जिसमें ग्रामीण लोग बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं।

इसके साथ ही ग्रमाीण स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों को खुले में शौच मुक्त करने के लक्ष्य रखा गया है इसके लिए देश में 11 करोड़ 11लाख शौचालयों के निर्माण किया जाएगा जिसमें करीब 1 लाख 30 हजार करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता कार्यक्रमों के माध्यम से ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, जिला परिषद भी सम्मिलत होंगे। आपको ये भी बता दें कि, ग्रामीण स्वच्छ भारत मिशन के तहत लोगों की स्वच्छता संबंधी आदतों में सुधार करना है जिससे ग्रामीणों के रहन-सहन की आदत को और बेहतर बनाया जा सकेगा।

ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ी जानकारी के लिए आप इसके Official Website https://sbm.gov.in/sbmReport/home.aspx के जरिए पा सकते है साथ ही आप इस वेबसाइट के जरिए अपने क्षेत्र में इन मिशन से जुड़ी जानकारी भी प्राप्त कर सकते है ।

स्वच्छता भारत अभियान के तहत धन राशी और अन्य जानकारी के लिए आप ग्राम जल व स्वच्छता समिति अथवा ग्राम पंचायत तथा जनपद पंचायत कार्यालय, जिला पंचायत कार्यालय अथवा कार्यालय विकास आयुक्त राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते है साथ ही आप दूरभाष के जरिए भी संम्पर्क कर सकते है – 0755-2572993

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here