ऐसे बनता है ई-श्रमिक कार्ड जाने पूरी प्रक्रिया…बनाये आसानी से ई-श्रमिक कार्ड

0
e shram card in hindi kya hai
e shram card in hindi kya hai

 

केंद्र सरकार असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले के मजदूरों के आंकड़े इकट्ठा करने के लिए ई-श्रमिक कार्ड बनाने का कार्य कर रही है। इस कार्ड के द्वारा सरकार असंगठित क्षेत्र में काम करने वालो के लिए जीवन यापन करने के लिए रोजगार प्रदान करने या आर्थिक सहायता मुहैया कराने के लिए इस ई-श्रमिक कार्ड की आवश्यकता होगी। जिसके द्वारा सरकार दिहाड़ी मजदूरी करने वालो के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाएगी।

ई-श्रमिक कार्ड कौन बनवा सकता है? कौन-कौन आता है इस असंगठित क्षेत्र के अंतर्गत….

लघु और सीमांत किसान

खेती करने वाले किसान

मछुआरे

पशु पालन का काम करने वाले

लेबलिंग और पैकिंग करने वाले श्रमिक

बीडी रोलिग में लगे श्रमिक

मकान भवन निर्माण का कम करने वाले मजदूर

चमड़े का काम करने वाले श्रमिक

बुनकर/जुलाहे का कार्य करने वाले

बढई का काम करने वाले

पत्थर की खानों में कार्य करने वाले

ईट भट्ठों पर कार्य करने वाले

आरा मशीन पर लकड़ी सम्बंधित कार्य करने वाले

हॉस्पिटल में बच्चों के पालन-पोषण का कार्य करके जीवनयापन करने वाली महिलाएं

घरों में कम करने वाले घरेलू मजदूर

नाई/सैलून का काम करके जीवन यापन करने वाले

सब्जी एवं फल विक्रेता

न्यूज़ पेपर बेचने वाले

रिक्शा चलाने वाले

ऑटो रिक्शा चलाने वाले

रेशम कीट पालन का काम करने वाले

घरों में काम करने वाली नौकर/ नौकरानी

पटरी व्यवसायी जो सड़क के किनारे ठेला लगाकर अपना जीवन यापन करते है।

मनरेगा में काम करें वाले दिहाड़ी मजदूर।

आशा का कार्य करने वाली महिलायें।

दूध बेचने वाले डेयरी किसान।

प्रवासी मजदूर जो दूसरे प्रदेशों में रहकर जीवन यापन के लिए दिहाड़ी करते है।

e shram card online apply 2021

जिनका-जिनका ई-श्रमिक कार्ड बनेगा उनको सरकार की तरफ से कई प्रकार की सुविधा प्रदान की जाएगी।

केंद्र सरकार की ई-श्रम कार्ड योजना से असंगठित क्षेत्र में काम करने वालो के लिए फायदेमंद सिद्ध होगी। इस पोर्टल के द्वारा मजदूर अपना ई-श्रमिक कार्ड बनवा सकते है या खुद से भी बना सकते है। भविष्य में सरकार द्वारा श्रमिको के लिए कोई भी योजना की शुरुआत होगी तो उसका लाभ जिनका ई-श्रमिक कार्ड बना रहेगा उनको सबसे पहले मिलेगा।

ई-श्रमिक कार्ड कैसे बनता है? कहाँ से बनता है? क्या-क्या दस्तावेज इसको बनवाने में लगता है इस तरह के सवालो के बारे में आप विचार कर रहे होंगे। आपके इन सभी सवालों के जवाब इस लेख में मिल जायेगा जिसकी मदद से आप बिना किसी तरह की दिक्कत के ही अपना ई-श्रमिक कार्ड खुद ही बना सकते है।

आइये जानते है ई-श्रमिक कार्ड बनाने को पूरी प्रक्रिया, इस प्रक्रिया का अनुसरण करके अपना ई-श्रमिक कार्ड बना सकते है।

सर्वप्रथम आपको ऑफिसियल WEBSITE https://eshram.gov.in/ पर login करना होगा।

फिर उसके बाद SELF REGISTRATION विकल्प पर क्लिक करना होगा।

फिर आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर से OTP के द्वारा LOGIN करना होगा।

उसके बाद आधार कार्ड नंबर भरना होगा और OTP की प्रक्रिया को पूरी करके अगले चरण को पूर्ण करने के लिए आगे बढ़ाना होगा।

इस प्रक्रिया को पूरी करने के बाद आपके द्वारा दी गयी जानकारी आपके सामने स्क्रीन पर आपको दिखने लगेगी।

उसको आपको ACCEPT करना होगा, ACCEPT करने के बाद आप आगे की प्रक्रिया के लिए बढ़ेगे।

ACCEPT करने के बाद कई और फॉर्म भरना पड़ेगा। जिसमे आपकी व्यक्तिगत जानकारी से जुडा पहला फॉर्म होगा।

उसके बाद आपको अपने निवास स्थान से जुडी जानकारी भरनी पड़ेगी।

निवास स्थान की जानकारी देने के बाद अपनी शैक्षिक योग्यता के बारे में जानकारी भरनी पड़ेगी।

इस जानकारी को SAVE करके अगले फॉर्म जिसमे आपके व्यवसाय और कौशल से जुड़े फॉर्म को भरना होगा।

इस एजुकेशन और कौशल वाले फॉर्म में आप जो भी काम करते है उसको चिन्हित करना होगा। अगर अपने कार्य क्षेत्र को लेकर असमंजस में है तो कार्य क्षेत्र को देखने के लिए आप पीडीएफ से जानकारी ले सकते है।

कार्य क्षेत्र की जानकारी भरने के बाद आपको अपनी बैंक खाते की जानकारी भी भरनी पड़ेगी। जैसे बैंक कौन सी है, खाता धारक का नाम, आईएफएससी कोड, आदि सारी जानकारी भरने के बाद आपके द्वारा भरी सभी जानकारी मिल जाएगी।

जिसकी जाँच करने के बाद आपको सबमिट करने पर OTP मिलेगा, OTP को फिल करने के बाद आपका ई-श्रमिक कार्ड आपके SCREEN पर प्राप्त हो जायेगा। जिसे आप प्रिंट करा कर अपने पास सुरक्षित रख सकते है।

ई-श्रम पंजीकरण करने में कॉमन सर्विस सेन्टर (CSC ) की भूमिका:-

पूरे देश भर में लगभग 38 लाख असंगठित मजदूरों का पंजीकरण करवाने की सरकार की योजना है। जो कॉमन सर्विस सेन्टर को इस काम की जिम्मेदारी दी गयी है।

ई-श्रमिक कार्ड पंजीकरण में लगने वाले दस्तावेज:-

पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज (अनिवार्य)

Aadhar कार्ड के नंबर का प्रयोग अनिवार्य E-KYC के लिए

OTP

Fingerprint

आँख की रेटिना|

बैंक खाता जो चालू हो।

व्यक्तिगत मोबाइल नंबर।

एक मोबाइल नंबर का इस्तेमाल मात्र 4 बार ही पंजीकरण में कर सकते है।

ई-श्रम कार्ड बनवाने की पात्रता:-

ई-श्रमिक कार्ड के अंतर्गत पंजीकरण करवाने के लिए नीचे बतायी जा रही शर्तो के पूरा करने वाले इस योजना के पात्र होंगे।

 

आयु 16-65 वर्ष के मध्य होनी चाहिए कम से कम 16 वर्ष अधिकतम 65 वर्ष की आयु वाले इस ई-श्रम के तहत पंजीकरण करवाने के पात्र होंगे।

इनकम टैक्स न देने वाला हो, जो लोग इनकम टैक्स देने वाले है वो इसमें पंजीकरण करवाने के पात्र नही होंगे।

EPFO और ESIC का मेम्बर नही होने चाहिए।

जिनका पंजीकरण होना है वो लोग असंगठित श्रमिक के रूप में काम करते हों जैसे सब्जी-फल बेचने का काम करते हो या नाई का काम करते हों।

राजमिस्त्री का काम करते हो।

मछुआरे के रूप में काम करने वाले हो

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here