जानें ऑनलाइन एलआईसी ईएमआई भरने का आसान तरीका

0
how to deposit lic emi online
how to deposit lic emi online

अगर आपने एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड से घर बनवाने के लिए होम लोन ले रखा है। जिसकी मासिक किस्त प्रत्येक महीने आपके सैलेरी अकाउंट से काट ली जाती है तो एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड कस्टमर की सुविधा के लिए ईएमआई का पैसा उनके सैलेरी अकाउंट से ले लिए जाता है। प्रत्येक महीने ईएमआई ग्राहक के द्वारा जमा किये गये चेक के माध्यम से होती है। यह प्रक्रिया सरल और आसान है इसमें किसी भी प्रकार का कोई जोखिम नही है।

ग्राहक को बार- बार ईएमआई भरने के लिए एलआईसी ऑफिस के चक्कर नही लगाने पड़ते है। बस एक बार चेक पर हस्ताक्षर करके दे दिया उसके बाद प्रत्येक महीने की किस्त कटती रहती है। लेकिन ऐसा भी देखा गया किसी-किसी महीने ईएमआई नही कटती है जिस वजह से लोन की किस्त समय पर नही जमा हो पाती है और इसका असर आपके सिबिल स्कोर पर पड़ता है।

भविष्य में जब भी आप फिर से लोन के लिए आवेदन करेंगे तो सिबिल स्कोर ख़राब होने से आपके लोन पर असर पड़ेगा| इसलिए इन सबसे बचने लिए अपने लोन की किस्त को समय से चुकाये, अब परेशानी इस बात की है जब किस्त नही कटती है तो किस्त को जमा करने के लिए आपको एलआईसी ऑफिस जाकर चेक जमा करना पड़ता है जिसके लिए आपको अपने ऑफिस से छुट्टी भी लेनी पड़ती है। आने जाने में तमाम दिक्कत झेलनी पड़ती है।

इन सबसे बचने के लिए ईएमआई को ऑफलाइन नही ऑनलाइन चुकायें वो भी आसानी से, ऑनलाइन माध्यम से आप अपने लोन एकाउंट का रख रखाव आसानी से कर सकते है। ऑनलाइन माध्यम से अपने लोन स्टेटस से लेकर लोन की ब्याजदर को कम कर सकते है| ऑनलाइन माध्यम से ईएमआई चुकाने के लिए आपको लॉग इन करना पडेगा। इस लेख को पूरा पढिये हम आपको ऑनलाइन ईएमआई भरने एवं अपने लोन एकाउंट का रख रखाव करने की विधि को विस्तार से बतायेंगे।

  • सबसे पहले आपको ब्राउज़र पर https://www.lichousing.com/ लिखकर सर्च कीजिये।

 

  • सर्च करने के बाद आपके सामने एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन हो जायेगी उसके बाद customer portal पर क्लिक कीजिये।

 

  • क्लिक करने के बाद लॉग इन करने का आप्शन मिलेगा।

 

  • लॉग इन आप्शन पर क्लिक करने पर आपके सामने फिर से दो आप्शन मिलेगा।

 

  • पहला आप्शन होगा login with username और दूसरा आप्शन login with loan/application number

आपके उपर निर्भर करता है कि आप किस तरह से लॉग इन करते है। अगर आपको अपना username नही याद तो आप forgot username के द्वारा अपना username पता कर सकते है।

Username पता करने के लिए आपको अपना लोन नंबर और जन्मतिथि को भरकर submit करना पड़ेगा।

submit करने के बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी अयेगा।

ओटीपी भरकर submit करने पर आपका username आपके पंजीकृत मोबाइल एवं ई-मेल पर भेजा दिया जाता है, जिसके द्वारा आसानी से लॉग इन कर सकते है।

अगर आपको अपना लॉग इन पासवर्ड नही याद है तो उसके लिए भी परेशान होने की जरूरत नही है। लॉग इन पासवर्ड भी पता करने के लिए forgot password पर क्लिक कीजिये।

क्लिक करने के बाद username, loan number और जन्मतिथि भरकर submit कीजिये।

उसके बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी आयेगा।

उस ओटीपी को भरकर submit करने पर आपका लॉग इन पासवर्ड मिल जायेगा।

उसके बाद आसानी से लॉग इन कर सकते है।

लॉग इन करने का दूसरा तरीका जिसमे लोन नंबर और जन्मतिथि के द्वारा लॉग इन कर सकते हैं।

लोन नंबर और जन्मतिथि भरकर submit करने के बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर ओटीपी आयेगा उस ओटीपी को भरकर submit कीजिये फिर आपका लोन एकाउंट खुल जायेगा।

 

आपके एकाउंट के मुख्य पेज पर आपको कई आप्शन मिलेगा साथ ही साथ आपके लोन की डिटेल भी दिखाई देगी जैसे कब से आपकी ईएमआई कटनी शुरू हुई है कितने का लोन है, अंतिम ईएमआई कब भरनी है कितना ब्याज दर है कितने रूपये आपकी ईएमआई कटती है आदि सभी जानकारी मिलेगी।

ईएमआई भरने के लिए आपको Pay Dues Online पर क्लिक कीजिये।

उसके बाद EMI पर क्लिक कीजिये फिर अपना लोन नंबर सेलेक्ट कीजिये।

Get dues पर क्लिक कीजिये आपकी जिस भी महीने की ईएमआई नही कटी होगी वो आपको दिखने लगेगी फिर payment वाले आप्शन पर क्लिक कीजिये। और अपनी ईएमआई का payment कर दीजिये इस प्रकार आपकी ईएमआई का payment हो जायेगा।

फिर ईएमआई Payment की रसीद Get history पर क्लिक करके प्राप्त सकते है।

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here