ऑनलाइन चेक करें मकान/ जमीन/ प्लॉट की रजिस्ट्री- How to check Land/ plot/ Flat Registry Online in Hindi

1
ऑनलाइन चेक करें मकान/ जमीन/ प्लॉट की रजिस्ट्री- How to check Land/ plot/ Flat Registry Online in Hindi

दोस्तों आज का यह लेख आपके लिए बहुत ही खास होने वाला है क्योंकि मैं आपको बताउंगी कि आप अपनी संपत्ति जैसे कि प्लॉट, जमीन या फिर मकान की रजिस्ट्री ऑनलाइन (How to check Plot/Land/land registry Online )कैसे चेक कर सकते हैं? यदि आपने कोई प्लॉट, मकान या फिर जमीन खरीदी है और उसकी रजिस्ट्री करवा चुके हैं। जिसके बाद आपको सब-रजिस्ट्रार द्वारा पंजीकरण रसीद भी प्राप्त हो चुकी है, लेकिन फिर भी आपके मन में रजिस्ट्री (Registry) को लेकर कोई शंका हैं तो आप  इसे  दूर कर सकते हैं। शंका दूर करने के लिए आपको सरकार की Stamp And Registration Department की आधिकारीक वेबसाइट पर जाना होगा, जहां पर आप  संपत्ति पंजीकरण की ऑनलाइन  जांच कर सकते हो।

आपको बता दें कि भारत सरकार द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। आप  सरकार की Stamp And Registration Department की अधिकारीक वेबसाइट पर जाकर संपत्ति पंजीकरण कर सकते हैं।

जमीन की ऑनलाइन रजिस्ट्री के फायदे (Benefits Of Land Registry Online)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि संपत्ति पंजीकरण करने के लिए हर राज्यों की अपनी वेबसाइट है, जहां पर आप बिना भागदौड़ किए आराम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके अलावा  प्रोपर्टी का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आपको धोखाधड़ी से भी बचाता है। मतलब अगर आप संपत्ति का ऑनलाइन पंजीकरण करते हैं, तो आप ठगी का शिकार होने से बच जाते हैं। जैसा कि आप जानते हैं कि पहले ठग लोग संपत्ति रजिस्ट्री के नाम पर लोगों को धोखा देकर कितना पैसा एंठ लेते थे। दोस्तों पहले ठगी करने वाले  एक ही प्लॉट पर कितने लोगों की रजिस्ट्री कर देते थे।

इस तरह ठग लोगों को बेवकूफ बनाते थे और उनकी मेहनत की कमाई एक झटके में ही स्वाहा कर देते थे। इसलिए अगर आप कोई संपत्ति खरीदने की सोच रहें हैं और चाहते हैं कि आपके साथ इस प्रकार की कोई ठगी न हो, तो आप संपत्ति का ऑनलाइन पंजीकरण  करके बच सकते हैं, जिसकी पूरी प्रक्रिया का लिंक मैंने नीचे शेयर किया है। उस लिंक पर क्लिक करके आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के सभी steps जान सकते हैं।

आप ऑनलाइन संपत्ति (मकान, जमीन, प्लॉट) पंजीकर करने की प्रक्रिया जानना के लिए यहां क्लिक करें –    मकान/प्लॉट/ जमीन (Property) खरीदने से लेकर उसकी ऑनलाइन रजिस्ट्री (Online Registry) कराने की पूरी प्रक्रिया

चलिए अब जानते हैं कि मकान/ प्लॉट/ जमीन) की रजिस्ट्री ऑनलाइन कैसे चेक कर सकते हैं (How to Check land/Plot/flat Registry Online)

जैसे कि आपको मालूम है कि हर राज्य की Stamp And Registration Department की ऑफिशियल वेबसाइट अलग-अलग होती है, जैसे कि उत्तर प्रदेश की वेबसाइट है https://igrsup.gov.in/igrsup/defaultAction.action, जबकि दिल्ली वेबसाइट की है https://doris.delhigovt.nic.in/

Step 1-यदि आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं और आप संपत्ति पंजीकरण ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप इस लिंक https://igrsup.gov.in/igrsup/defaultAction.action पर क्लिक करें।

Step 2- जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग का होम पेज खुलेगा, जहां पर आपको दिए गए ‘संपत्ति पंजीकरण’ विकल्प के अभिभाग ‘संपत्ति खोजें’ पर क्लिक करना है।

Step 3– क्लिक करने के बाद संपत्ति खोजें का टैब खुलेगा, जहां पर आपको 5 दिसंबर 2017 से पूर्व और 5 दिसंबर 2017 के बाद के पंजीकृत विलेखों (Deed) के अलग- अलग विवरण मिलेंगे। अगर आपके 5 दिसंबर 2017 से पहले संपत्ति ली है, तो 5 दिसंबर 2017 से पूर्व पंजीकृत विलेखों के विवरण विकल्प को चुनें और अगर बाद में ली है तो 5 दिसंबर 2017 के बाद पंजीकृत विलेखों के विकल्प के विवरण वाला ऑपशन को चुनें।

Step 4– यदि आप इस टैब में दिए गए सम्पत्ति का पता (5 दिसंबर 2017 से पूर्व पंजीकृत विलेखों के विवरण) विकल्प पर क्लिक करते है, तो आपके सामने एक नया टैब खुलेगा, जहां पर आपको पूछी गयी डिटेल (संपत्ति का पता, तहसील या निंबंधन कार्यलय का नाम, गांव, कैप्चा) भरनी है और फिर ‘विवरण देखें’ के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसी तरह अगर आपने 5 दिसंबर 2017 के बाद संपत्ति ली है, तो आपको सम्पत्ति का पता (5 दिसंबर 2017 के बाद पंजीकृत विलेखों के विवरण) वाला विकल्प चुनना है। इसके अंतर्गत पूछी गयी डिटेल भरनी है।

 

Step 5– जिसके बाद आपके सामने आपकी प्लॉट से जुड़ी सारी जानकारी आ जाएगी। जैसे कि विक्रेता/ विक्रेता का विवरण, प्लॉट रजिस्ट्रेशन की तारिख, प्लॉट की मार्केट वेल्यू, स्टांप फीस और गवाहों का पूरा विवरण आ जाएगा।

Step 6– इसके अलावा आप पंजीकरण संख्या एवं पंजीकरण दिनांक/ पंजीकरण वर्ष, क्रेता का नाम, विक्रेता का नाम से भी प्रोर्पटी का विवरण देख सकते हैं।

 

Note- यदि आप अपने खेत या किसी कृषि योग्य भूमि की रजिस्ट्री चेक करना चाहते हैं, तो इस लिंक http://upbhulekh.gov.in/public/public_ror/Public_ROR.jspपर क्लिक करें।

 

आशा करती हूं कि आपको यह पोस्ट जरूर पसंद आया होगा। हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं। दोस्तों यदि आपका कोई भी सवाल है, तो कमेंट करके जरूर बताएं। जल्द से जल्द आपके उस सवाल का जबाव देंगें।

You May Also Read This

जमीन/प्लॉट खरीदारी से जुड़े जरूरी नियम और सावधानियां- Important rules and precautions related to land / plot purchase

यूपी में संपत्ति (मकान, जमीन, प्लॉट) पंजीकरण ऑनलाइन प्रक्रिया – UP Property online registration Process in Hindi

दिल्ली संपत्ति ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया- Delhi Property Online Registration Procedure in Hindi

 

Comments

comments

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here