जाति प्रमाण-पत्र आंध्र प्रदेश के लिए Online/ Offline आवेदन, फॉलें करें आसान Steps (Application for  Caste Certificate Andhra Pradesh in Hindi)

0
जाति प्रमाण-पत्र आंध्र प्रदेश के लिए Online/ Offline आवेदन, फॉलें करें आसान Steps (Application for  Caste Certificate Andhra Pradesh in Hindi)

 

इस लेख में आपको बताएंगे कि आप कैसे आंध्र प्रदेश जाति प्रमाण-पत्र (अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग) बनाने के लिए  ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं?  Caste Certificate बनाने का पूरा प्रोसेस क्या है, Andhra Pradesh Caste Certificate बनाने के लिए कौन से जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होती हैं? इसके अलावा आपको यह भी बताएंगे कि कैसे आप आंध्र प्रदेश जाति प्रमाण-पत्र की आवेदन स्थिति चेक कर सकते हैं? आपको यह सर्टिफिकेट बनाते समय कितने शुल्क का भुगतान करना होता है और कितने दिनों के भीतर यह प्रमाण-पत्र बनकर आपको मिल जाएगा?

 

इसके अलावा आपको मैं बताउंगी कि कौन-कौन व्यक्ति इस प्रमाण-पत्र को बनाने के लिए पात्र होता है? चलिए सबसे पहले आपको बताते हैं आंध्र प्रदेश में जाति प्रमाण-पत्र बनाने के लिए कौन-कौन से जरूरी दस्तावेजों की आवश्यता होती है?-

 

आंध्र प्रदेश जाति प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required For Caste Certificate A.P.)

  • पहचान पत्र (Identity card)
  • आवेदन पत्र
  • जन्म प्रमाण-पत्र की कॉपी
  • आवेदक की वर्तमान पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड
  • पता प्रमाण- राशन कार्ड की फोटो कॉपी या फिर Electricty Bill की कॉपी।
  • आय संबंधी रिपोर्ट
  • धर्म या जाति संबंधी रिपोर्ट
  • पासपोर्ट साइट फोटो आदि।

 

आंध्र प्रदेश में जाति प्रमाण-पत्र की पात्रता (Eligibilty of Caste Certificate Andhra Pradesh)

  • आवेदक आंध्र प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
  • अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC SC/ ST/ OBC)  श्रेणी में आने वाले व्यक्ति ही यह प्रमाण-पत्र बनवा सकते हैं।

यूपी मेें जाति प्रमाण-पत्र ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया- Online Application Process Of SC/ ST/ OBC Caste Certificate UP

ऐसे करें आंध्र प्रदेश जाति प्रमाण-पत्र के लिए ऑनलाइन/ ऑफलाइन आवेदन (Online/ Offline Application Process For Caste Certificate Andhra Pradesh )-

आंध्रप्रदेश में आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से ही जाति प्रमाण-पत्र बनवा सकते हैं-

Step 1- सबसे पहले आपको अपने नजदीकी MeeSeva सेंटर जाना है।

 

Step 2- अब आप SC,  ST या  OBC में से जिस भी जाति का प्रमाण-पत्र बनाने के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उसका आवेदन-पत्र कार्यलय से लें ले। इसके अलावा आप MeeSeva Portal पर जाकर भी ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।

 

Step 3- उसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म में  पूछी गयी सारी डिटेल भरनी है जैसे कि नाम, पिता का नाम, पता, आधार नंबर, जन्मतिथि आदि।

 

Step 4-  आवेदन-पत्र को ध्यानपूर्वक भरने के बाद मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेजों को फॉर्म के साथ जोड़कर Meeseva ओपरेटर के पास जमा कर दें।

 

Step 5– आवेदन सफल होने पर आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक Transaction Number भेजा जाएगा। उसे कहीं सुरक्षित कर लें। भविष्य में इस नंबर द्वारा आप आवेदन स्थिति चेक कर सकते हैं।

 

Step 6- MeeSeva ऑपरेटर संबंधित प्राधिकारी को ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र के लिए अनुरोध भेजेगा। संबंधित विभाग जाति प्रमाण पत्र के अनुरोध को संसाधित करेगा। अधिकृत सरकारी अधिकारी सफल वेरिफिकेशन के बाद ही जाति प्रमाण पत्र जारी करेगा।

 

Step 7- इसके अलावा आपको बता दें कि आपके निवास या जाति की वेरिफिकेशन करने के लिए एक स्थानीय जांच की जाएगी।

 

 

नोट- 1.आंध्र प्रदेश में जाति प्रमाण-पत्र बनाने के लिए 10 रूपए शुल्क का भुगतान करना होता है।

2. आवेदन करने के 15 दिन बाद आपको जाति प्रमाण-पत्र प्राप्त हो जाएगा।

 

ऐसे चेक करें आंध्र प्रदेश जाति प्रमाण-पत्र की आवेदन स्थिति (Check Application Status of Caste Certificate Andhra Pradesh)-

Step 1–  आवेदन स्थिति देखने के लिए दिए गए इस लिंक  https://ap.meeseva.gov.in/DeptPortal/UserInterface/LoginForm.aspx पर क्लिक करें।

Step 2- जिसके बाद इस Meeseva पोर्टल का होमपेज खुलेगा, जहां पर आपको  नयी विंडो खुलेगी, जहां पर आपको अपनी Transaction ID या Application Number में से कोई एक भरकर ‘Go’ पर क्लिक करना है।

Step 3-  अब आप अपने जाति प्रमाण-पत्र की स्थिति देख सकते हैं।

 

आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं। यदि आपका कोई सवाल है, तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं। हम जल्दी ही आपके सवालों का जवाब देंगे। इसके अलावा यदि आपका कोई सुझाव हो, तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके दे सकते हैं।

You May Also Read this

दिल्ली जाति प्रमाण-पत्र बनाने के लिए करें ऑनलाइन पंजीकरण- Online Registration For Delhi Caste Certificate in Hindi

जाति प्रमाण-पत्र राजस्थान का ऑनलाइन आवेदन, फॉलें करें ये आसान Steps (Apply Online for Rajasthan Caste Certificate in Hindi)

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here