आधार में अपडेट कराने के लिए अब आधार केंद्र जाने की कोई जरूरत नही, खुद से बदले, जाने तरीका-

0
change aadhar card details yourself
change aadhar card details yourself

खुद से आधार कार्ड में घर बैठे बदले नाम

हम आपको आधार में नाम,जन्मतिथि और पता बदलने का तरीका बतायेंगे जिसे आप खुद से कर सकते हैं, इसके लिए आपको आधार कार्ड केंद्र जाने की जरुरत नहीं है अपने आधार में अपना व्यक्तिगत विवरण, आपको बदलवाने के लिए आधार केंद्र के चक्कर लगाने की जरूरत नही पड़ेगी, आइये इस पर एक नज़र डालते हैं-

कैसे बदले आधार में नाम:

हम सबको मालूम है की आधार कार्ड महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है। आधार कार्ड लगभग सभी सरकारी कामो में या फिर निजी कामों के लिए सभी जगह प्रयोग किया जाता है फिर चाहे मोबाइल सिम कार्ड खरीदना हो या बैंक अकाउंट खुलवाना लगभग सभी जरुरी कामों के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती है। कई बार देखा गया है कि लोग आधार कार्ड बनवाते समय नाम, जन्मतिथि या अपना पता ही गलत लिखवा देते है और वही गलत जानकारी ही प्रिंट होकर मिलती है जो बाद में समस्या उत्पन्न करती है लेकिन अब परेशान होने की जरूरत नही है अब इस गलती को अप खुद ही सुधार कर सकते है इसके लिए आपको कही भी जाने की जरूरत नही होगी जी हाँ अब आप खुद से ही अपने आधार कार्ड में ऑनलाइन माध्यम से बदलाव कर सकते है, जाने पूरी प्रक्रिया विस्तार से।

कैसे बदले आधारकार्ड में पता:

आधार कार्ड में नाम, पता जन्मतिथि बदलने के लिए किन चीजो का होंना जरुरी है।

आधार कार्ड में नाम जन्मतिथि और पता बदलने के लिए आपके पास आधार कार्ड में पंजीकृत मोबाइल नंबर होना चाहिए , मोबाइल नंबर की आवश्यकता आधार को वेरीफाई करने, ओटीपी प्राप्त करने के लिए पड़ती है।

आधार कार्ड में इस तरह बदले अपना पता:

  • आपको अपने आधार कार्ड में हुई किसी गलती को सुधार करवाना है तो आपको आधार की सेल्फ अपडेट सर्विस http://ssup.uidai.gov.in/ssup/ पर जाएँ
  • सेल्फ अपडेट सर्विस पोर्टल ओपन करने के बाद प्रोसीड टू अपडेट आधार विकल्प दिखाई देगा इस पर क्लिक कीजिये, आधार कार्ड नंबर और कैप्चा भरने के बाद आपको ओटीपी मिलेगा वही ओटीपी भरकर login कीजिये।
  • Login करने के बाद आपको अपडेट डेमोग्राफिक डाटा में जन्मतिथि नाम और पता लिंग वाला कॉलम दिखाई देगा आपको जिसमे बदलाव करना हो उस आप्शन का चयन कीजिये और प्रोसीड टू अपडेट आधार पर क्लिक कीजिये।
  • नाम में मात्र हल्का बदलाव कर सकते है और इसके लिए आपको document लगाना होगा लिंग में बदलाव करने के लिए कोई डॉक्यूमेंट की जरूरत नही पड़ेगी, जन्मतिथि में और पते को बदलने के लिए document की जरूरत पड़ेगी।
  • जो भी आवश्यक दस्तावेज मांगे गये है उसको साईट पर अपलोड करे और जो जानकारी मांगी गयी है उसको शुद्ध भरें।
  • दस्तावेज को अपलोड करने और सारी व्यक्तिगत जानकारी को ठीक ठीक भरने के बाद submit बटन पर क्लिक करें, submit करने के बाद आपको एक URN नंबर प्राप्त होगा जिसको कही पर लिखकर रख लें यही नंबर आपको बाद में अपडेट आधार कार्ड में सुधार का स्टेटस पता करने के काम आयेगा।

आधार में नाम, जन्मतिथि और पता बदलने के लिए कितना पैसा लगता है:

आधार कार्ड में जो कुछ भी अपडेट होती है हर अपडेट के लिए आपको 50 रूपये देना पड़ेगा, हालांकि एक बार में एक से ज्यादा बार अपडेट किया जा सकता है लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि आपको हर अपडेट के लिए 50-50 रुपये देना पड़ेगा।

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here