Address Validation Letter द्वारा ऐसे बदलें अपना Aadhar पता, नहीं देना होगा कोई प्रमाण

0
Address Validation Letter द्वारा ऐसे बदलें अपना Aadhar पता, नहीं देना होगा कोई प्रमाण

 

क्या आपको अपने आधार कार्ड (Aadhaar Card) में अपने घर का एड्रेस अपडेट कराना हैं, तो बिल्कुल भी परेशान न हों। क्योंकि UIDAI आपके लिए एक ऐसा तरीका लेकर आई है, जिसके जरिए आप आसानी से अपने और अपने घर वालों के आधार कार्ड में एड्रेस चेंज करा सकते हैं।

जी हां, दोस्तों आज इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप बिना किसी प्रूफ या प्रमाण के एड्रेस वैलिडेशन लेटर द्वारा अपना आधार पता बदल सकते हैं? लेकिन उससे पहले यह जानना बहुत जरूरी हैं कि आखिर एड्रेस वैलिडेशन लेटर क्या होता है?, जिसकी जानकारी हम आपके साथ साझा करेंगे? इतना ही नहीं यहां पर आप जानेंगे कि कहां से आप आधार पता बदलने के लिए Address Validation Letter प्राप्त कर सकते हैं

इसके अलावा हम आपको बताएंगे कि URN क्या होता है?,  आधार में SRN  संख्या क्या होती है?, ? UIDAI का Toll free Complaint Number क्या है?, UIDAI हेडक्वाटर का पता क्या है?, ई-मेल पता क्या है? साथ ही आपको बताएंगे कि कैसे आप  Request Valiadtion  अपडेट करने के बाद अपना आधार स्टेट्स Online Check कर सकते हैं?

UIDAI ने ट्वीट के जरिए दी सूचना

UIDAI ने ट्वीट करके बताया है कि अब आप ‘अड्रेस वेलिडेशन लेटर’ का इस्तेमाल करके आसानी से आधार में एड्रेस अपडेट करा सकते हैं। इसके साथ ही संस्था ने ट्वीट में लिखा कि परिवार के बाकी सदस्यों का भी आधार में पता अब घर बैठे भी अपडेट कर सकते हैं।

 

एड्रेस वैलिडेशन लेटर क्या है? (What is an Address Validation Letter?)

  • एड्रेस वैलिडेशन लेटर वह पत्र होता है, जो एड्रेस वेरिफायर केब पते पर भेजा जाता है।
  • इस पत्र में एक गुप्त कोड होता है, जो कि Address Verifier द्वारा अनुरोधित निवासी को अपना पते का उपयोग करने की सहमति देने के बाद दिया जाता है।
  • जानकारी के लिए बता दें कि आवेदक (जिसका पता बदलना है) द्वारा एड्रेस वैलिडेशन लेटर के लिए  आवेदन जमा करने के बाद से 30 दिन के अंदर-अंदर यह पत्र उसे प्राप्त हो जाएगा।

नोट– 1.एक पता सत्यापनकर्ता (Address Verifier) परिवार का सदस्य, रिश्तेदार, दोस्त, मकान मालिक कोई हो सकता है, जो आपको सबूत के तौर पर अपने पते का उपयोग करने दें। ध्यान रहें एड्रेस वेरिफ़ायर का पता और आधार में दर्ज पता एक होना चाहिए।

2.’अड्रेस वेलिडेशन लेटर’ के तहत आप अपने परिवार के सदस्य, दोस्त, रिश्तेदार, मकान मालिक या किसी अन्य वयक्ति का एड्रेस अपडेट करा सकते हैं।

 

URN क्या है? ( What is URN?)

  • एक बार जब आप ऑनलाइन पता अपडेट की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा कर लेते हैं, तो आपको एक 14 अंकों की संख्या मिल जाती है, जिसे URN या अपडेट रिक्वेस्ट नंबर कहा जाता है।
  • यह URN आपके नंबर पर एसएमएस के माध्यम से भी भेजा जाता है।
  • आप अपने पते के अद्यतन अनुरोध की स्थिति को ट्रैक करने के लिए इस URN और आधार नंबर का उपयोग कर अपना address update request Status चेक करने के लिए भी कर सकते हैं।

 

 आधार में SRN  संख्या क्या होती है? (SRN  Number in Aadhar)

SRN या सेवा अनुरोध नंबर तब उत्पन्न होता है, जब कोई निवासी Validation Letter के माध्यम से Aadhaar Address update के लिए अनुरोध प्रस्तुत करता है।

 

Address Validation Letter के लिए ऐसे करें आवेदन (how to get address validation letter for aadhar card?)-

एड्रेस वैलिडेशन लेटर के लिए रिक्वेस्ट भेजने के लिए आपको http://www.uidai.gov.in या https://resident.uidai.gov.in पर विजिट करना होगा। जिसके बाद आपको आधार अपडेट के अनुभाग “रिक्वेस्ट आधार वैलिडेशन लेटर” विकल्प चुनना है। जिसके बाद सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल (एसएसयूपी) खोलेगा, जहां पर आपको दिए गए चरणों का पालन करना होगा।

स्टेज 1सबसे पहले निवासी/ आवेदक को पता सत्यापन पत्र हेतु अनुरोध (Request) करना है।

  • Request करने के लिए सबसे पहले आधार संख्या डालकर लॉग होना है।
  • उसके बाद सत्यापनकर्ता का आधार दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।

 

स्टेज 2: पता वेरिफायर (address Verifier) द्वारा सहमति-

  • सत्यापनकर्ता (Verifier) को पता अपडेट करने की सहमति देने के लिए एसएमएस द्वारा एक लिंक प्राप्त होता है।
  • Verifier लिंक पर क्लिक करता है और वेरिफिकेशन के लिए ओटीपी प्राप्त करता है।
  • फिर वह (Verifier) इस ओटीपी और कैप्चा को भरकर सत्यापित करता है।
  • जिसके बाद आवेदक/निवासी  को एसएमएस के जरिए SRN  मिलता है।

 

स्टेज 3: निवासी/ आवेदक को Verifier की सहमति की पुष्टि के लिए –

  • SRN के साथ लॉग इन करना है।
  • पता का पूर्वावलोकन करना है।
  • स्थानीय भाषा संपादित करनी है, (यदि आवश्यक हो) और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करना है।

 

स्टेज 4: फिर निवासी को Address Validation Letter प्राप्त होता है-

  • पता सत्यापन पत्र सीक्रेट कोड के साथ पोस्ट के माध्यम से Verifier के पते पर भेजा जाता है।
  • जिसके निवासी/ आवेदक SSUP ( Self Service Update Portal) पर जाता है और Pro Proceed to Update Address ’लिंक पर क्लिक करना है।
  • आधार के साथ लॉग इन करना है और ‘Update Address via Secret Code’ विकल्प चुनना है।
  • फिर Secret Code दर्ज करना है।
  • नए पते की समीक्षा करनी है और सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
  • जिसके बाद आवेदक या निवासी की स्क्रीन पर अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) दिखाई देगा, उसे नोट कर लें, ताकि भविष्य में जरूरत पड़ने पर उसका उपयोग Address Validation Letter स्टेट्स चेक करने के लिए किया जा सके।

 

How To Check Aadhar Address Validation Letter Status in Hindi

SRN और URN संख्या के माध्यम से Aadhar Address Validation Letter Status पता करें। इसके लिए-

Step 1- सबसे पहले आपको दिए गए इस लिंक https://ssup.uidai.gov.in/checkSSUPStatus/checkupdatestatus पर क्लिक करना है।

Step 2- उसके बाद आपको 10 अंकों की SRN संख्या या 14 अंकों की URN संख्या में से कोई एक भरकर कैप्चा डालना है।

Address Validation Letter द्वारा ऐसे बदलें अपना Aadhar पता, नहीं देना होगा कोई प्रमाण

Step 3- जिसके बाद आपको ‘Check status’ पर क्लिक करना है।

Step 4- अब आप अपना Aadhar Address Validation Letter Status देख सकते हैं।

 

UIDAI Toll free Complaint Number

Helpline Number- 1800 300 1947 or 1947

 

Email ID of UIDAI: help@uidai.gov.in

 

Address of UIDAI Headquarter

Unique Identification Authority of India, Government of India, 3rd Floor, Tower II, Jeevan Bharti Building, Connaught Circus

आपको यह पोस्ट कैसा लगा, हमें कमेंट करके जरूर बताएं। यदि आपको आधार पता बदने की प्रक्रिया में कोई स्टेप समझ न आया हो, तो कमेंट सेक्शन में कमेंट करके हमसे पूछ सकते हो।

YOU MAY ALSO READ

आधार कार्ड से जुड़ी शिकायत ऑनलाइन कैसे दर्ज करें?

लंबी लाइनों में लगे बिना Aadhaar Card बनाने या अपडेट  कराने के लिए Online Book करें Appointment

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here