कैसे करें पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन, हिन्दी में जानकारी प्राप्त करें

0

परमानेंट अकाउंट नम्बर (पैन) कार्ड हर काम के लिए जरूरी हो गया है। हम यह जानते है कि बिना पैन कार्ड के कोई भी सरकारी काम या गैर सरकारी काम संभव नहीं है। आजकल दो लाख रुपए से  ऊपर खरीदारी करने पर भी पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ती है। यह किसी भी सरकारी फॉर्म को भरने के लिए या सरकारी कार्य को करने के लिए पैन कार्ड आवश्यक हो गया है।

नया पैन कार्ड बनवाना

पैन कार्ड का आवेदन केवल फार्म 49A पर ही किया जाना चाहिए। जो आयकर विभाग की Website से Free में डाउनलोड किया जा सकता है। पैन आवेदन (फॉर्म 49A) आयकर विभाग या UTIISL या एनएसडीएल की वेबसाइट https://services.india.gov.in/?ln=en से डाउनलोड किया जा सकता है।

पैन कार्ड आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज़

पासपोर्ट आकार की दो रंगीन फोटो

शुल्क के रूप में 107 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट या चेक एवं विदेश के दिये गये पते पर बनवाने के लिए 994 रु का ड्राफ्ट बनवाना ज़रुरी है।

व्यक्तिगत पहचान के प्रमाण

आवासीय पता के प्रमाण

पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन

पैन के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html पर क्लिक करें।

सबसे पहले वार्ड / सर्किल, रेंज, कमिश्र्नरी, एरिया कोड, एओ कोड, रेंज कोड तथा एओ से संबंधित सूचना भरें

वार्ड / सर्किल, रेंज, कमिश्र्नरी, एरिया कोड, एओ कोड, रेंज कोड तथा एओ संबंधित जानकारी के लिए https://tin.tin.nsdl.com/pan/servlet/AOSearch?alpha=A&display=N यहाँ क्लिक करें।

यह जानकारी निकटतम आयकर कार्यालय से भी प्राप्त किया जा सकता है।

इसके बाद दिये गये फॉर्म को भरें

फॉर्म में आपको अपने कार्यालय पता का भी उल्लेख करना होगा ।

यदि आपका कोई कार्यालयी पता नहीं हों तो उसकी जगह आप अपना कोई और पता लिख सकते हैं।

फॉर्म भरने के बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करें।

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here