श्रमिक कार्ड शुभ शक्ति योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

1
How to apply online for Rajasthan labour card
How to apply online for Rajasthan labour card

आज हम जानेंगे शुभशक्ति योजना के बारे में आखिर ये योजना है क्या? इसके लिए क्या पात्रता है? इसकी समय सीमा क्या है आवेदन करने की, इसमें क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे? तथा इस योजना के क्या-क्या लाभ है? आवेदन करने की प्रकिया क्या है?
इस लेख में हम आपको इस योजना के बारे में बतायेंगे आवेदन कैसे करना है, इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता क्या होनी चाहिए, कौन-कौन इस योजना में आवेदन कर सकते है, कौन से डॉक्यूमेंट आवेदन करने के किये आवश्यक है।

इस स्कीम से सम्बन्धित सारी जानकारी के लिए इस लेख को शुरू से अंत तक पढ़े इस लेख में हम आपको सारी जानकारी देंगे जिसके द्वारा इस योजना का लाभ आप उठा सकते है।

पात्रता एवं शर्तें-

इस योजना के लिए निम्न पात्रता होनी चाहिए।

  • लड़की के पिता या माता, अथवा दोनों, कम से कम एक वर्ष से मंद्ल्मे पंजीकृत हिताधिकारी/निर्माण श्रमिक हो।
  • अधिकतम दो पुत्रियों अथवा महिला हिताधिकारी को और उसकी एक पुत्री को प्रोत्साहन राशि देय होगी।
  • महिला हिताधिकारी अविवाहिता हो अथवा हिताधिकारी की पुत्री की आयु न्यूनतम 18 वर्ष पूर्ण हो गयी हो तथा वह अविवाहिता हो।
  • हिताधिकारी की पुत्री/महिला हिताधिकारी कम से कम 8वीं कक्षा उत्तीर्ण हो।
  • हित्ताधिकारी की पुत्री/महिला हिताधिकारी के नाम से बाख बैंक खाता हो।
  • हिताधिकारी का स्वयं का आवास होने की स्थिति में, आवास में शौचालय हो।
  • आवेदन करने की तारीख से पहले के एक वर्ष की अवधि में हिताधिकारी कम से कम 90 दिन निर्माण श्रमिक के रूप में कार्यरत रहा हो।
  • प्रोत्साहन राशि हिताधिकारी के निर्माण श्रमिक होने के भौतिक सत्यापन की शर्त पर ही देय होगी। निर्माण श्रमिक होने का सत्यापन तहसीलदार, विकास अधिकारी, सहायक व उच्च अभियंता, सरकारी माध्यमिक विद्यालय का प्राध्यानध्यापक अथवा अन्य राजपत्रित अधिकारी द्वारा किया जा सकेगा।
  • प्रोत्साहन राशि का उपयोग महिला हिताधिकारी/पुत्री के विवेक के अनुसार आगे शिक्षा या व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त करने, स्वयं का व्यवसाय प्रारम्भ करने , कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त करने आदि में तथा स्वयं के विवाह हेतु उपयोग में लिया जायेगा।
  • योजना हितलाभ प्राप्त करने के लिए हिताधिकारी द्वारा निर्धारित प्रपत्र में आवेदन, पंजीकृत हिताधिकारी के रूप में एक वर्ष पूरा होने के पश्चात, प्रस्तुत किया जाएगा। परंतु यह आवश्यक होगा कि योजना का आवेदन प्रस्तुत करने के समय हिताधिकारी का परिचय-पत्र वैध हो।
  • जिन लड़कियों के लिए हिताधिकारी को पूर्व में मंडल की विवाह सहायता योजना के अंतर्गत सहायता प्राप्त हो चुकी है, उन्हें इस योजना में सहायता देय नही होगी।

आवश्यक डॉक्यूमेंट-

  • हिताधिकारी की पुत्री के बैंक खाते की पासबुक के पहले पृष्ठ( जिसमे बैंक का नाम, बैंक खाता संख्या, आई एफ एस सी कोड ) की फोटो कॉपी।
  • हिताधिकारी की बेटी की आयु 18 वर्ष पूर्ण होने का प्रमाण पत्र।
  • महिला हिताधिकारी अथवा हिताधिकारी की पुत्री के कक्षा 8 पास करने की मार्कशीट जो राजकीय अथवा राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय द्वारा जारी की गयी हो की फोटो कॉपी।
  • हिताधिकारी पंजीयन परिचय पत्र या कार्ड की फोटो कॉपी।
  • भामा शाह परिवार कार्ड या भामाशाह नामांकन की फोटो कॉपी।
  • आधार कार्ड की फोटो कॉपी।

योजना का लाभ-

  • इस योजना में हिताधिकारी की वयस्क व अविवाहिता पुत्री को तथा महिला हिताधिकारी को 55000 रूपये की आर्थिक प्रोत्साहन राशि मिलती है।
  • प्रोत्साहन राशि का उपयोग महिला हिताधिकारी/ पुत्री के विवेक के अनुसार आगे शिक्षा या व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त करने, स्वयं का व्यवसाय शुरू करने, कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त करने आदि में तथा स्वयं के विवाह हेतु उपयोग किया जाये।

यह भी पढ़ें-अब घर बैठे पायें कुटुम्ब (परिवार) रजिस्टर नकल, जाने ऑनलाइन प्रक्रिया

आवेदन करने की समय सीमा-

आवेदन पत्र हिताधिकारी द्वारा पंजीयन की तिथि से एक वर्ष की अवधि पूरी होने के बाद तथा अविवहिता पुत्री आयु 18 वर्ष पूरी होने की तिथि से 6 माह की अवधि में अथवा योजना लागू होने की तिथि से 6 माह की अवधि में जो भी लागू हो अथवा लडकी की शादी से पहले प्रस्तुत किया जाये।

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रकिया-

  • सबसे पहले आपको विभाग की वेबसाइट https://emitra.rajasthan.gov.in/ पर login करना है।
  • Login करने के बाद आपको utility service पर क्लिक करना है| क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा।
  • इस नये पेज पर दो आप्शन मिलेगे, पहला आप्शन search Box के द्वारा, अगर योजना का नाम याद है तो टाइप करके सर्च कर लेते है।
  • दूसरा आप्शन- advance search, जैसे ही आप इस आप्शन पर क्लिक करेंगे- आपके सामने कई विभागों की सूची दिखाई देगी जिसमे से आपको श्रम विभाग का चयन करना है।
  • श्रम विभाग का चयन करते ही श्रम विभाग से सम्बन्धित सारी सर्विस खुल जायेगी।
  • यही से आपको लेबर सप्लाई स्कीम का चयन करना होगा| जैसे ही इस आप्शन आप क्लिक करेंगे वैसे ही आपसे थर्ड पार्टी पोर्टल पर जाने के लिए पूछा जायेगा, क्या आप श्रम विभाग के पोर्टल पर जाना चाहते है? उसके बाद आपको Ok बटन पर क्लिक करेंगे उसके बाद आप श्रम विभाग के पोर्टल पर पहुँच जायेंगे।
  • आप इस आप्शन https://labour.rajasthan.gov.in/ पर क्लिक करके सीधे विभाग की वेबसाइट पर login कर सकते है।
  • विभाग की वेबसाइट पर आपको District wise Scheme report के नीचे दिए गए सभी ऑप्शन में दिए गए विकल्प को भरना है।

दिये गये ऑप्शन इस प्रकार से है-

  • District-
  • Urban/Rural-
  • Block-
  • Panchayat-
  • Scheme-
  • Enter Application No.-

 

शुभ शक्ति योजना का चयन करना है| योजना का चयन करने के बाद योजना के लिए आवश्यक विवरण भरने के लिए एक पेज खुल जायेगा।

इस पेज पर आपको मांगी गयी सभी जानकारी को भरना होगा।

लाभार्थी की बेसिक जानकारी जो मांगी जायेगी वो इस प्रकार है-
Beneficiary registration number-
Are you permanent resident of Rajasthan? Yes No
Bhamashah No/ Acknowledgement ID-
Registered Beneficiary-
Candidate Name-
Aadhar card number-
Mobile Number-
Beneficiary Registered Office-

बेसिक जानकारी के बाद आपको लाभार्थी के बैंक का विवरण भरना होगा-
Account holder name-
Bank Name-
Bank IFSC code-
Bank MICR code-
Bank Address-

बैंक विवरण भरने के बाद आपको लाभार्थी के डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है| अपलोड होने वाले डॉक्यूमेंट इस प्रकार है-

हिताधिकारी पंजीयन परिचय पत्र की फोटो कॉपी।
महिला हिताधिकारी अथवा हिताधिकारी की पुत्री, जो भी लागू हो, के बैंक पासबुक की फोटो कॉपी।
हिताधिकारी की आयु प्रमाण पत्र।
हिताधिकारी की कक्षा 8 की मार्कशीट की फोटो कॉपी।
भरा हुआ योजना का फॉर्म।
पिछले 12 माह का हिताधिकारी के निर्माण श्रमिक होने का प्रमाण पत्र।

उपरोक्त डॉक्यूमेंट को अपलोड करके send request पर क्लिक कर देंगे तो आपका फॉर्म प्रेषित हो जायेगा, उसके बाद अधिकारी द्वारा आपके आवेदन पत्र की जाँच की जाएगी उसके बाद आपके बैंक खाते में पैसे प्रेषित कर दिए जायेंगे।

 

हमें उम्मीद है “श्रमिक कार्ड शुभ शक्ति योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?” इस लेख में आवेदन फॉर्म भरने के बारे में बतायी गयी जानकारी आपको समझ आ गयी होगी। अगर आपके मन में इस योजना से सम्बन्धित कोई प्रश्न है तो हमें कमेंट बॉक्स में लिख सकतें है। हम आपके सवालों के जवाब यथाशीघ्र देगें। आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आपका स्वागत है अपने सुझाव हमे कमेंट बॉक्स में लिख सकते है। अगर आपको बताई गयी जानकारी पसंद आयी हो तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों तथा नजदीकी लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं, ताकि किसी जरुरतमंद की मदद हो सके।

Comments

comments

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here