मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

0
How to Apply Madhya Pradesh Chief Minister Kisan Kalyan Yojana Online?
How to Apply Madhya Pradesh Chief Minister Kisan Kalyan Yojana Online?

 

दोस्तों जैसा की आप सबको जानकारी है कि केंद्र सरकार की तरफ से देश के कृषकों को 6000 रूपये की आर्थिक मदद प्रत्येक वर्ष मिलती है। यह 6 हजार रूपये कृषको को प्रत्येक 4 माह के अन्तराल पर उनके खाते में भेजी जाती है। केंद्र सरकार द्वारा जो आर्थिक सहायता कृषकों को प्रदान की जाती है वो प्रधानमंत्री कृषक सम्मान निधि के नाम से जानी जाती है। केंद्र सरकार की कृषक सम्मान निधि योजना जैसे ही मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के नाम से एक योजना का शुभारम्भ किया गया है। जिसमें मध्य प्रदेश के किसानो को 4 हजार रूपये की वार्षिक आर्थिक सहायता 2 किश्तों में प्रदान की जाती है।

भारत सरकार ने 2022 तक कृषकों की इनकम डबल करने का ध्येय रखा है। उस लक्ष्य को पूरा करने के लिए सरकार कृषकों की प्रत्येक तरह से मदद कर रही है। भारत सरकार कृषकों की आय डबल करने के लिए समय-समय पर कृषकों के हित के लिए योजनाएं चलाती रहती है, उसी प्रकार से राज्य सरकारे भी किसानो के हित को ध्यान में रखकर नयी योजनाओ की शुरुआत करती है| कृषकों के हित को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की शुरुआत की है।

इस लेख में हम आपको मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का उद्देश्य एवं आवेदन करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट, पात्रता तथा आवेदन करने की प्रक्रिया आदि के बारे में विस्तार से बतायेंगे, इस योजना में आवेदन करने से सम्बन्धित सभी जानकारी के लिए इस लेख को पूरा अंत तक अवश्य पढ़ें।

यह भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश मुफ्त बोरिंग स्कीम में आवेदन कैसे करें??

योजना का उद्देश्य-

मध्य प्रदेश सरकार का इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य राज्य के किसानों की इनकम को बढ़ाना है। इस योजना के माध्यम से सरकार कृषकों को आर्थिक सहयोग करेगी। इस योजना में मिलने वाले पैसे से खेती के लिए खाद बीज आदि खरीदने में मदद मिलेगी कृषकों का कुछ आर्थिक बोझ कम होगा। सरकार किसानों के लिए नयी-नयी योजना उनकी आय दोगुनी करने उद्देश्य से लागू कर रही है। प्रधानमंत्री जी ने 2022 तक किसानों की इनकम डबल करने को बोला था उनके इस संकल्प को पूरा करने में राज्य सरकार भी अपना सहयोग कर रही है। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत मिलने वाली आर्थिक सहायता ऋण के बोझ तले दबे कृषकों को खाद बीज आदि खरीदने में सहायक होगा।

योजना के लिए पात्रता-

  • मध्य प्रदेश के स्थायी निवासी इस योजना हेतु पात्र होंगे।
  • आवेदन करने वाला किसान होना चाहिए।
  • इस योजना के तहत वही लोग पात्र होंगे जो किसान सम्मान निधि के लिए पंजीकृत है।
  • लघु सीमांत किसान इस योजना के लिए पात्र होंगें।
  • लाभार्थी के पास कृषि योग्य जमीन होनी चाहिए, जिसमे लाभार्थी खेती करता हो।

आवश्यक डॉक्यूमेंट-

  • किसान सम्मान निधि योजना का पंजीकरण नंबर
  • राशन कार्ड
  • किसान क्रेडिट कार्ड / किसान विकास पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड

आवेदन करने की प्रक्रिया-

अगर इस योजना के लिए अप्लाई करना चाहते है उसके लिए आपको प्रधानमंत्री कृषक सम्मान निधि के लिए पंजीकृत होना आवश्यक है। अभी तक आपने प्रधानमंत्री कृषक सम्मान निधि हेतु आवेदन नही किया है तो शीघ्र ही आवेदन कर दीजिए। प्रधानमंत्री कृषक सम्मान निधि में पंजीकरण के उपरान्त ही इस मध्य प्रदेश सरकार की योजना का फायदा ले सकते है।

  • इस योजना में अपना पंजीकरण कराने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर लॉगिन कीजिये।
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर लॉगिन करने के बाद आपके सामने मुख्य पेज खुल जाएगा।
  • मुख्य पेज पर Farmer Corner में New Farmer Registration का ऑप्शन मिल जायेगा।
  • New Farmer Registration पर क्लिक कीजिये।
  • New Farmer Registration पर क्लिक करने के बाद एक नई पेज खुलेगा।
  • उस नये पेज पर आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन शुरू करने से पहले आपको भाषा का चयन करना होगा।
  • भाषा चयन करने के बाद Rural Registration      Urban Farmer Registration का चयन कीजिये।
  • आधार संख्या दर्ज कीजिये।
  • मोबाइल नंबर दर्ज कीजिये।
  • अपने राज्य का चयन कीजिये
  • नीचे दिए गये कैप्चा कोड को भरिये उसके बाद SEND OTP पर क्लिक कीजिए।
  • आपके मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त होगा उस ओटीपी को भरने के बाद सबमिट कीजिये आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा उसमे मांगी गई सभी जानकारी को भरकर सबमिट कीजिये इस प्रकार से आपका इस योजना के लिए पंजीकरण पूरा हो जायेगा

लाभार्थी सूची देखने की प्रक्रिया-

  • इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत लाभार्थी सूची देखने के लिए आपको नीचे बतायी गयी प्रक्रिया का अनुसरण करना होगा।
  • सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर लॉगिन करना होगा
  • लॉगिन करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
  • Farmer corner में आपको beneficiary list (लाभार्थी सूची) मिलेगी उस पर क्लिक कीजिए।
    क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा।
  • जहां पर आपको अपना स्टेट, डिस्ट्रिक्ट, सब डिस्ट्रिक्ट, ब्लॉक, विलेज का चयन करके Get report पर क्लिक कीजिए ।
  • क्लिक करने के उपरांत आपके सामने beneficiary list आपके सामने होगी।

 

हमें उम्मीद है “मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?” इस लेख में आवेदन फॉर्म भरने के बारे में बतायी गयी जानकारी आपको समझ आ गयी होगी। अगर आपके मन में इस योजना से सम्बन्धित कोई प्रश्न है तो हमें कमेंट बॉक्स में लिख सकतें है। हम आपके सवालों के जवाब यथाशीघ्र देगें। आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आपका स्वागत है अपने सुझाव हमे कमेंट बॉक्स में लिख सकते है। अगर आपको बताई गयी जानकारी पसंद आयी हो तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों तथा नजदीकी लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं, ताकि किसी जरुरतमंद की मदद हो सके।

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here