NHRC ( NATIONAL HUMAN RIGHT COMMISSION ) में अपनी शिकायत कैसे दर्ज करे

0
NATIONAL HUMAN RIGHT COMMISSION complain online

आइये दोस्तों आज हम आपको अपनी वेबसाइट के माध्यम से बताते है की कैसे आप अपनी मानवाधिकार से जुडी शिकायतों को NHRC ( NATIONAL HUMAN RIGHT COMMISSION ) में दर्ज करवा सकते हैं।

सबसे पहले आप NHRC की वेबसाइट nhrc.nic.in/Guide.htm पर जाएं . उसके बाद सबसे पहले “ YOUR DETAIL “ में अपनी DETAIL भरे .सबसे पहले अपना पूरा नाम ( MENTION COMPLETE NAME) और लिंग को दर्ज करे . उसके बाद अपना पता को अंकित करे . इसके बाद “ CORRESPONDENCE” में अपना वर्तमान पता को अंकित करे . यदि दोनों पता एक ही है तो दोनों में एक ही पता भरे .उसके बाद अपने राज्य का चयन कर उसमे अपने जिले का चुनाव करे . उसके बाद अपनी जगह का PIN दर्ज करे।

उसके बाद “ VICTIM DETAILS “ में जिसके साथ घटना या वारदात हुई है उसका नाम दर्ज करे . यदि आपके साथ ही घटना घटी है तो अपना नाम दर्ज करे . उसके बाद पता को दर्ज करे और राज्य और जिले का चयन करे जिस जगह VICTIM रहता है . उसके बाद VICTIM के लिंग का चयन करे . यदि एक से ज्यादा लोगो के साथ वारदात हुई तो तो “ GROUP “ का चयन करे और GROUP में जितने लोग है उतना नंबर दर्ज करे . यदि कोई अयोग्यता है तो “ DISABILITY “ में क्लिक करे नहीं तो क्लिक करे . उसके बाद जितने VICTIM है उनका उम्र को दर्ज करे . उसके बाद “RELIGION” का दर्ज करे . उदाहरण के लिए : HINDU , MUSLIM , CHRISITIAN. उसके बाद VICTIM के CASTE का चयन करे।

उसके बाद “ INCIDENT DETAILS” में जिस जगह पर VICTIM के साथ घटना घटी है उसका नाम(” PLACE OF INCIDENT “) दर्ज करे . ध्यान रहे जगह का नाम सही होना चाहिए . उसके बाद जगह जिस राज्य के अंतर्गत आता है उसका चयन करे और उस जगह के जिले का चयन करे . उसके बाद जिस दिन घटना घटी हो उस तारीख का चयन करे( “ INCIDENT DATE “) .

उसके बाद अपनी घटना की “ CATEGORY “ का चयन करे . उसके बाद “ COMPLAINT SUMMARY OF FACTS “ में अपनी शिकायत दर्ज करे।

यदि आपने इसके पहले COURT/STATE HUMAN RIGHT COMMISION में इसके पहले CASE FILE किया है तो “ YES” क्लिक करे अन्यथा “ NO “ क्लिक करे

इसके बाद “ RELIEF DETAILS “ में जिस अधिकारी या विभाग के खिलाफ आपकी शिकायत है तो उसका नाम और पद को दर्ज करे ( “ NAME , DESIGNATION & ADDRESS OF THE PUBLIC SERVANT /PUBLIC AUTHORITY “).

आप किस तरह की मदद NHRC से चाहते है (“ RELIEF SOUGHT “) उसका विवरण दे . उसके बाद अपना फॉर्म सबमिट कर दे . जल्द आपकी शिकायत के उप्लक्ष्य में NHRC आपको सूचित करेगा।

आप चाहे तो NHRC की वेबसाइट से “ COMPLAINT FORM “ डाउनलोड कर अपना और की VICTIM DETAILS भर कर FAX या फिर ईमेल के जरिये अपनी शिकायत दर्ज कर सके हैं।

FAX NO.: 24651330
EMAIL ID : cr.nhrc@nic.in

 

National Human Rights Commission Office Dddress

Manav Adhikar Bhawan Block-C, GPO Complex, INA, New Delhi, Delhi 110023

 

Human Rights Commission India Membership

Download-Read Online-hindi-books-janhitmejaari

 

Rashtriya Manav Adhikar Ayog President Name

http://nhrc.nic.in/composition.htm

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here