क्या आप जानतें हैं राशन कार्ड के कितने प्रकार और रंग  होते हैं? (Types and Colour of Ration Card)

0
क्या आप जानतें हैं राशन कार्ड के कितने प्रकार और रंग  होते हैं?

 

आज इस लेख में मैं आपको बताउंगी कि राशन कार्ड क्या है? यह कितने प्रकार के होते हैं और इनके कौन-कौन से रंग होते हैं? आप यहां पर जानेंगे कि बीपीएल कार्ड के लिए आय सीमा क्या है? सफेद राशन कार्ड के लिए कौन पात्र है? Portal National Government Services Portal पर नए राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं? आवेदन के कितने दिनो बाद आपको राशन कार्ड मिल जाता है?

राशन कार्ड क्या है? What is Ration Card?

  • राशन कार्ड एक आधिकारिक दस्तावेज है।
  • यह कार्ड भारत में राज्य सरकारों द्वारा उन घरों के लिए जारी किया गया है, जो सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत आने वाले सब्सिडी खाद्यान्न खरीदने के पात्र हैं।
  • यह कार्ड कई जगहों पर बहुत से भारतीयों के लिए एक सामान्य पहचान के रूप में भी प्रयोग किया जाता है।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत राशन कार्ड दो प्रकार के हैं-

1.प्राथमिकता राशन कार्ड (Priority ration card) – प्राथमिकता वाले राशन कार्ड ऐसे परिवारों को जारी किए जाते हैं,  जो राज्य सरकार द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं। सरकार इस कार्ड की श्रेणी में आने वाले सभी घरों के हर सदस्य को 5 किलो खाद्यान्न उपलब्ध कराती है।

 

2.अंत्योदय राशन कार्ड (Antyodaya (AAY) Ration Cards)-  यह कार्ड उन परीवारों को जारी किए जाते हैं, जो गरीब से भी गरीब होते हैं। इस कार्ड के अंतर्गत आने वाले हर प्रत्येक परिवार को राज्य सरकार द्वारा 35 किलोग्राम अनाज उपलब्ध कराया जाता है।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) लागू होने से पहले राशन कार्ड के तीन प्रकार

1. Below Poverty Line (BPL) Ration Card- यह राशन कार्ड गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को जारी किए गए। इस कार्ड का लाभ उठाने वाले परिवारों को 25-35 किलोग्राम खाद्यान्न मिलता था। बता दें कि इस कार्ड का लाभार्थी वही व्यक्ति बन सकता है, जिसकी आय 27,000 रूपए प्रति वर्ष हो।

2.Above Poverty Line (APL) Ration Card– यह राशन कार्ड गरीबी रेखा से ऊपर वाले परिवारों को दिए जाते थे, जिसके अंतर्गत इन परिवारों को 15 किलोग्राम खाद्यान्न प्राप्त होता था।

3.Antyodaya (AAY) Ration Cards- अंत्योदय राशन कार्ड “गरीब से गरीब” परिवारों को जारी किए गए थे। इन परिवारों को 35 किलोग्राम खाद्यान्न प्राप्त होता था।

कौन से रंग का कार्ड किस परिवार को दिया जाता है? (Different Colours of  Ration Card)

 

1.पीला राशन कार्ड (Yellow Ration Card)-  यह कार्ड अंत्योदय अन्न योजना के लाभार्थियों को दिया जाता है। यह वर्ग आर्थिक रूप से समाज का सबसे अधिक पिछड़ा वर्ग होता है।

 

2.गुलाबी राशन कार्ड (Pink Ration card)- यह कार्ड प्राथमिकता या गरीबी रेखा से नीचे (BPL) आने वाले परिवारों को दिया जाता है। इस कार्ड के लाभार्थी रियायती लागतों पर राशन नहीं खरीद सकते हैं।

 

3.नीला राशन कार्ड (Blue Ration Card)- यह कार्ड गैर-प्राथमिकता सब्सिडी या गरीबी रेखा से ऊपर (एपीएल) श्रेणी में आने वालें परिवारों को प्राप्त होता है।

 

4.सफेद राशन कार्ड (White Ration Card)- यह कार्ड उन लोगों को दिया जाता है, जिनकी वार्षिक आय 100000 रूपए से अधिक होती है। इन लोगों को भोजन या गैस पर कोई सुविधा नहीं मिलती है।

राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रक्रिया का उपयोग करके किसी राशन कार्ड के लिए आवेदन किया जा सकता है। यदि आप राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो-

Step 1- आपको अपने राज्य के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा।

Step 2– इसके बाद सभी निर्देशों का पालन करते हुए आवेदन पत्र को सही तरीके से दाखिल करना है।

Step 3– जिसके बाद आपको आवश्यक दस्तावेजों को एप्लीकेशन फॉर्म के साथ जोड़ना है और आवेदन पत्र जमा करना देना है।

 

नोट: ऑनलाइन आवेदन के बाद राशन कार्ड बनने में लगभग 15 दिन का समय लग जाता है। हालांकि, प्रक्रिया और समय सीमा राज्य से राज्य में भिन्न हो सकती है।

आप किसी भी राज्य में राज्य में रहते हों, इस पोर्टल पर जाकर राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैंNational Government Services Portal

 

आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं। यदि कोई सवाल हो, तो कमेंट करके हमसे पूछ सकते हो।

YOU MAY ALSO READ THIS:

ऐसे करें नया राशन कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन-How to apply online for making new ration card

जाति प्रमाण-पत्र राजस्थान का ऑनलाइन आवेदन, फॉलें करें ये आसान Steps

बिहार में जाति प्रमाण-पत्र के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

 

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here