ऐसे करें आलू से ब्‍लीच, स्‍किन पर दिखेगा निखार

0
potato

नई दिल्ली।कई दिनों से देश में लॉकडॉउन जारी है। इसी बीच ही लॉकडॉउन 4 की घोषणा कर दी गई है और अब देश 31 मई तक लॉकडॉउन में रहेगा। ऐसे कई कयास लगाए जा रहे थे कि शायद सैलून, ब्यूटी-पार्लर को अब खोल दिया जाए लेकिन संक्रमण की बढ़ती संख्या को देखते हुए इसे फिलहाल बंद ही रखा गया है। तो बात करते है उनलोगों की जो पार्लर खुलने का इंतजार कर रहे थे उनको परेशान होने की बिल्कुल जरुरत नहीं है क्योंकि आप घर बैठे पार्लर वाला ग्लो पा सकती है। जी हां, आज हम बता रहे है कि घर बैठे आप आलू से कैसे खुद का निखार बढ़ा सकती है और पार्लर वाला ग्लो ला सकतीं है।

potato
स्‍किन से दाग-धब्‍बे और टैनिंग हटाने के लिए अगर आप बाजार का केमिकल बेस्‍ड ब्‍लीच इस्‍तेमाल नहीं करना चाहती, तो घर पर ही आपको कई ऑप्‍शन मिल जाएंगे। आपको जानकार हैरानी होगी मगर यह बात सच है कि आप आलू आप के प्रयोग से भी अपनी स्‍किन की रंगत को निखार सकती हैं।

potato
आलू एक प्राकृतिक स्किन लाइटनर है, जिसका उपयोग हम घर पर कर सकते हैं। यह सभी प्रकार की स्‍किन के लिए अच्‍छा माना जाता है। अगर आप बिना पैसे खर्च किए चेहरे के कालेपन को दूर करना चाहती हैं, तो आलू को इस तरह से ब्‍लीच बनाकर यूज करें…
ऐसे करें इस्तेमाल…
आलू
गुलाब जल
नींबू का रस (ऑयली स्‍किन के लिए)
शहद (ड्राय स्‍किन के लिए)
एक आलू को छीलकर कद्दूकस कर लें।
थोड़ी मात्रा में गुलाब जल मिलाएं दोनों का पेस्‍ट बनाएं। यह ब्लीच क्रीम का बेस है।
इस पेस्ट में नींबू का रस मिलाएं। यदि आपकी स्‍किन ड्राय है तो शहद मिलाएं।
यदि आपकी स्‍किन नॉर्मल है तो इस पेस्ट का उपयोग बिना कुछ मिलाए भी कर सकती हैं।
इस पेस्‍ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 15 मिनट के बाद इसे सादे पानी से धो लें।
अच्‍छा परिणाम पाने के लिए इसे हफ्ते में एक बार जरूर आजमाएं।

potato
जानिए कैसा मिलता है रिजल्‍ट
यह स्‍किन को तुरंत गोरा बनाता है। इस प्राकृतिक फेशियल ब्‍लीच को नियमित इस्‍तेमाल करने से चेहरे से दाग-धब्‍बे और टैनिंग पूरी तरह से निकल जाएगी। आलू में एक एंजाइम होता है, जो त्वचा को चमकदार और काले धब्बों से छुटकारा दिलाने में मदद करता है।

potato
त्‍वचा से दाग-धब्‍बों को कम करने के लिए आप आलू के रस या पल्‍प का उपयोग कर सकती हैं। यही नहीं, ये एंटी एजिंग गुणों से भी भरा है। यह आपकी त्वचा को एक्सफोलिएट कर सकता।
बता दें कि अच्छे परिणाम के लिए आप इसे सप्ताह में दो या तीन बार उपयोग करें। हो सकता है कि इस ब्लीच को लगाने से आपके चेहरे पर हल्की झुनझुनी हो, लेकिन यह पूरी तरह से सामान्य है। इसका मतलब है कि यह आपकी त्वचा पर से डेड स्‍किन को हटाने का काम कर रहा है।

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here