दिल्ली: लॉकडाउन के बीच अब डिलीवरी कर पाएंगे ये ऑनलाइन रिटेलर, पुलिस से मिली इजाजत

0
online shopping

नई दिल्ली।कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन लागू किया गया है। 24 मार्च से शुरू हुआ लॉकडाउन अगले 21 दिनों तक चलेगा, इस दौरान किसी को भी घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं है। हालांकि, जरूरी क्षेत्र के कामकाज जारी रहेंगे। इस बीच दिल्ली पुलिस ने कुछ रिटेलर कंपनी की लिस्ट जारी की है, जो इस लॉकडाउन के दौरान अपनी सर्विस जारी रख सकती हैं।

online flipkart दिल्ली पुलिस के द्वारा जारी की गई इस लिस्ट में स्वीगी, जोमेटो, फ्लिपकार्ट, अमेजन, 24*7 स्टोर खुले रहेंगे। पुलिस ने बीते दिनों रिटेलर कंपनियों के प्रतिनिधियों से बात की थी, जिसमें डिलीवरी बॉयज़ को आ रही मुश्किलों के बारे में बताया गया था। इसी बैठक के बाद ये तय किया हुआ है कि ये कंपनियां अपनी सर्विस शुरू कर सकती हैं।

online flipkart गौरतलब है कि लॉकडाउन की वजह से सभी बाजार, दुकानें बंद हैं ऐसे में लोगों को जरूरत का सामान लेने में दिक्कत आ रही है। ऐसे में अब अगर ऑनलाइन सर्विस शुरू हो जाती है, तो लोगों के लिए ये राहत की खबर होगी।
दिल्ली पुलिस की तरफ से एक सर्विस शुरू की गई है, जिसके तहत ऐसे लोगों को पास दिए जा रहे हैं जो लॉकडाउन के दौरान अपनी सर्विस शुरू कर सकते हैं। इनमें मीडिया, डॉक्टर, बैंक समेत अन्य क्षेत्र के लोगों को पास दिए जा रहे हैं और अब इन ऑनलाइन सर्विस को भी ये सुविधा मिल पाएगी।

online flipkart
लॉकडाउन के चलते डेरी, सब्जी की दुकान, रोजमर्रा के सामान की दुकानें खुली हुई हैं। रोज सुबह इन दुकानों पर लोगों की भीड़ दिख रही है और यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का नजारा भी दिख रहा है।

online shoppingआपको बता दें कि देश में अबतक कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 600 के पार पहुंच गई है, जबकि दिल्ली में भी अबतक 36 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। देश में 15 लोग इस वायरस की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं। ऐसे में लोगों को ज्यादा से ज्यादा घरों में रहने की अपील की जा रही है।

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here