अग्निपथ योजना (Agnipath scheme) के तहत अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया: जाने विस्तार से

0
about-how-to-apply-for-agnipath-scheme-in-hindi
about-how-to-apply-for-agnipath-scheme-in-hindi

पिछले कुछ महीनो में सेना में भर्ती को लेकर एक ख़बर जोर पकड़ी थी। यह ख़बर थी अग्निवीरों की सेना में भर्ती। जो भी इस ख़बर से रूबरू हुआ है वे सभी यह जानते हैं कि अग्निवीर के तहत केवल 4 साल तक ही युवा भारतीय सेना में काम कर सकते हैं। आइये जानते हैं कि इस योजना के तहत किस तरह से नौकरी पाई जा सकती है।

अग्निपथ रक्षा नीति सुधार (अग्निपथ डिफेन्स पालिसी रिफ़ॉर्म)

अग्निपथ रक्षा नीति सुधार भारतीय सशस्त्र बलों में युवा पुरुषों और महिलाओं की भर्ती करने के उद्देश्य से शुरू की गई एक सरकारी योजना है। अग्निपथ योजना की घोषणा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 14 जून 2022 को की थी। गौरतलब है कि सेना में अग्निवीर सैनिकों की भर्ती अग्निपथ रक्षा नीति सुधार योजना के तहत की जाती है।

सरकार के अनुसार, अग्निपथ योजना को आर्म्ड फ़ोर्स की एक युवा प्रोफ़ाइल को सक्षम करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह उन युवाओं को एक मौका प्रदान करेगा जो सेना में काम करना चाहते हैं। जिनमे जोश है, जज्बा और देश के लिए मर मिटने माद्दा है।

अग्निपथ डिफेन्स पालिसी रिफ़ॉर्म के बारे में

  • अग्निपथ एक नया डिफेन्स रिक्रुमेंट मॉडल है जो “देशभक्त और प्रेरित” युवाओं को चार साल की अवधि के लिए आर्म्ड फ़ोर्स में सेवा करने की अनुमति देगा।
  • इस योजना के तहत 90 दिन के अन्दर नौकरी दे दी जायेगी।
  • इस योजना का उद्देश्य यह है कि छह महीने के अंतराल के साथ द्विवार्षिक अभ्यास के माध्यम से हर साल तीन सेवाओं में अधिकारी रैंक से नीचे के लगभग 45,000 से 50,000 युवाओं की भर्ती की जाए।
  • अग्निपथ योजना के अनुसार इस साल लगभग 46,000 युवक और युवतियों को भर्ती करने की योजना है।
  • अग्निपथ योजना के तहत भर्ती हुए युवाओं को ‘अग्निवीर’ कहा जायेगा।
  • यह योजना सेना के तीनो क्षेत्रों में थल सेना, भारतीय नौसेना और वायु सेना में सैनिकों की भर्ती की जायेगी।
  • तीनों सेनाओं में अग्निवीरों का रजिस्ट्रेशन एक केंद्रीकृत ऑनलाइन सिस्टम के माध्यम से होगा। इसके लिए इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीटयूट और राष्ट्रीय कौशल योग्यता ढांचे जैसे मान्यता प्राप्त तकनीकी संस्थानों में विशेष दौड़ और कैंपस इंटरव्यू होंगे। मॉडल अखिल भारतीय योग्यता आधारित चयन प्रक्रिया पर आधारित है।

सरकार ने अग्निपथ योजना की शुरुआत क्यों की

संसद में रक्षा मंत्रालय ने एक डेटा शेयर किया था जिसके मुताबिक, सेना में जूनियर कमीशंड अधिकारियों और अन्य रैंकों के लिए एक लाख से ज्यादा पद खाली हैं। डेटा में यह भी बताया गया है कि 2017, 2018 और 2019 में प्रत्येक साल 90 से ज्यादा भर्ती दौड़ आयोजित की गईं, लेकिन 2020 से 2021 में केवल 47 भर्ती दौड़ ही आयोजित की गईं, और महामारी के कारण 2021 से 2022 में सिर्फ चार दौड़ ही आयोजित की गयी।

अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की महत्ता

अग्निपथ सैनिकों या अग्निवीरों की भर्ती चार साल के लिए की जाएगी।

जिनकी भर्ती की जायेगी उनकी छह महीने की ट्रेनिंग होगी। और बाकी बचे समय में वे काम करेंगे। वर्तमान में एक सैनिक लगभग 17 से 20 सालों तक सेना में काम करता है।

शुरुआती वेतन 30,000 रुपये होगा, जो चौथे साल के अंत तक बढ़कर 40,000 रुपये हो जाएगा।

“सेवा निधि” पैकेज (जिसमे इनकम टैक्स नहीं लगता है।) के तहत उन्हें सेवा पूरी होने पर योगदान और ब्याज सहित लगभग 11 लाख से 12 लाख रुपये मिलेंगे।

भर्ती किये गये अग्निवीरों को सेवा निधि में अपने मासिक मेहनताने का 30% जमा करना होगा, सरकार भी इतना ही जमा करेगी सर्विस पूरा होने के बाद पीएफ के रूप में उन्हें 10 से 12 लाख रूपये मिलेंगे।

इन भर्तियों में से 25 प्रतिशत को सेना में काम करने के लिए परमानेंट रखा जायेगा। फिर उन्हें गैर-अधिकारी रैंकों में पूरे 15 सालों तक सेवा देनी होगी।

Agnipath Defence Policy
Agnipath Defence Policy

इस योजना के तहत कोई ग्रेच्युटी या पेंशन लाभ नहीं मिलेगा। हालांकि उन्हें उनकी सेवा के दौरान ₹48 लाख का नॉन-कन्ट्रीब्युटरी जीवन बीमा कवर प्रदान किया जाएगा।

ड्यूटी के दौरान चोट के कारण जान जाने या विकलांगता होने पर कई प्रावधान किए गए हैं। सेवा के दौरान मृत्यु होने के मामले में ₹1 करोड़ से ज्यादा के अलावा “सेवा निधि” पैकेज भी दिया जायेगा। इसके अलावा सर्विस अगर पूरी नहीं हुई है तो पूरी होने तक वेतन भी दिया जायेगा।

इसी तरह सर्विस के दौरान अगर कोई विकलांगता होती है तो सेवा निधि सहित लागू ब्याज सहित विकलांगता की गंभीरता के के आधार पर ₹44 लाख प्रदान किए जाएंगे।

चार साल की सर्विस के बाद वे आर्म्ड फ़ोर्स में नियमित नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्हें अन्य सरकारी विभागों में विभिन्न नौकरियों के लिए पहले तवज्जो दी जा सकती है।

अग्निपथ या अग्निवीर सैनिकों के लिए योग्यता

साढ़े 17 साल से 21 साल के बीच के उम्मीदवार ही अग्निवीर का फॉर्म भरने के पात्र होंगे।

अग्निवीरों के लिए पढ़ाई से सम्बंधित योग्यता 10वीं और 12वीं कक्षा होगी। सेना में नियमित पदों के लिए जो मानदंड होते हैं वही अग्निवीरों के लिए भी होगा।

अग्निवीरों का फिजिकल टेस्ट होगा। वे हर तरह से फिट होने चाहिए।

अग्निपथ योजना से सम्बंधित प्रश्न

प्रश्न: क्या NDA के लिए अग्निपथ योजना लागू होती है?

उत्तर: जो लोग सेना में शामिल होने और देश की सेवा करने के लिए डिफेन्स एग्जाम में बैठने की योजना बना रहे हैं, उनके लिए NDA और सीडीएस एग्जाम बहुत मुश्किल हो सकता है, क्योंकि ये एग्जाम बहुत कॉम्पीटीटिव होते हैं। अग्निपथ योजना उन युवाओं को साल में सेना में भर्ती का मौका प्रदान करती है। युवा 4 साल के लिए अग्निवीरों के रूप में सेना में शामिल हो सकेंगे।

प्रश्न: क्या अग्निपथ योजना के लिए कोई परीक्षा होती है?

उत्तर: वायु सेना में अग्निवीर के तहत सेना में शामिल होने के लिए परीक्षा देनी पड़ती है। थल सेना और नौसेना में भर्ती होने के लिए सामान्य सेना भर्ती के तहत दौड़ प्रतियोगिता में हिस्सा लेना पड़ता है।

प्रश्न: क्या अग्निवीर योजना नौसेना के लिए भी है?

उत्तर: यह योजना भारतीय युवाओं को सेना में काम करने का मौका देगी। इस योजना के तहत थल सेना, भारतीय नौसेना हो या भारतीय वायु सेना में युवा शामिल हो सकते हैं।

प्रश्न: क्या लड़कियां भी अग्निपथ योजना के तहत भारतीय सेना में शामिल हो सकती हैं?

उत्तर: इस योजना में आर्म्ड फ़ोर्स के लिए 17.5 से 21 वर्ष की आयु के पुरुष और महिलाएं दोनों हिस्सा ले सकते हैं।

प्रश्न: अग्निपथ योजना के तहत सैलरी कितनी मिलेगी?

उत्तर: अग्निपथ योजना के तहत अगर कोई सेना में शामिल होता है तो उसे पहले साल 30 हज़ार रूपये हर महीने मिलेगा। सर्विस ख़त्म होने तक उसे 40 हज़ार रूपये महीना मिलने लगेगा।

प्रश्न: अग्निपथ योजना में उम्र से सम्बंधित कोई बाध्यता है?

उत्तर: पहले सरकार ने 21 साल तक ही इस योजना की अधिकतम उम्र निर्धारित की थी लेकिन बाद में विरोध होने पर उम्र को बढ़ाकर 23 साल किया गया।

प्रश्न: अग्निवीर योजना के फायदे क्या हैं?

उत्तर: अग्निवीरों को भारतीय नौसेना में अग्निवीरों के रूप में उनकी सर्विस पीरियड के लिए ₹ 48 लाख का नॉन-कन्ट्रीब्युटरी जीवन बीमा कवर प्रदान किया जाएगा। अगर अग्निवीर के तहत सैनिक मर जाता है तो उसके परिवार को 1 करोड़ रुपये दिया जायेगा।

प्रश्न: अग्निवीर के तहत सेलेक्शन कैसे होता है?

– फिजिकल फिटनेस टेस्ट

– फिजिकल माप टेस्ट

– मेडिकल टेस्ट

– लिखित टेस्ट (कॉमन एंट्रेंस एग्जाम)

प्रश्न: क्या अग्निवीर CDS के लिए अप्लाई कर सकते हैं?

उत्तर: एक “अग्नीवीर” अपनी 4 साल की अनिवार्य सर्विस पूरी करने के बाद CDS परीक्षा दे सकता है, बस जरूरी यह है कि वह CDS में निर्धारित आयु सीमा के तहत आता हो और उसके पास CDS के लिए जरूरी शैक्षणिक योग्यता हो।

प्रश्न: अग्निवीर के लिए कैसे अप्लाई करें?

उत्तर: भारतीय सेना और भारतीय नौसेना ने अग्निवीर रजिस्ट्रेशन फॉर्म को ऑनलाइन मोड में किया है। भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in और भारतीय नौसेना indiannavy.nic.in पर जाकर इस योजना के तहत अप्लाई किया जा सकता है। अग्निपथ योजना भारतीय नौसेना आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट indiannavy.nic.in पर मिलेगा।

READ ALSO: घर में पड़े सोने से पैसे कमायें, सरकार की इस योजना से हो सकते हैं मालामाल 
उम्मीद है कि इस आर्टिकल के माध्यम से आपको अग्निवीर योजना से सम्बंधित सभी जानकारी मिल गयी होगी। अगर आपका कोई सवाल या सलाह है तो आप उसे हमें कमेन्ट में करके पूछ सकते हैं हम यथाशीघ्र आपको जवाब देंगे। धन्यवाद

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here