Covid 19: Lockdown में ATM से पैसा नहीं निकाल पा रहें हैं, तो बैंक पहुंचाएगा आपके घर तक कैश

0
Covid 19: Lockdown में ATM से पैसा नहीं निकाल पा रहें हैं, तो बैंक पहुंचाएगा आपके घर तक कैश

केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी से बचने के लिए पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित किया है। आपको बता दें कि इस दौरान केवल आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति जारी रहेगी। बाकी सभी जगह बंद रहेंगी। इतना ही नहीं लॉकडाउन के दौरान बैंक और ATM खुले रहेंगे। लेकिन अगर घर से ATM दूर है तो फिर जाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। लिहाजा अगर आप घर बैठे कैश मंगाना चाहते हैं तो ये बैंक आपके दरवाजे तक पैसे पहुंचा सकते हैं।

SBI, HDFC, ICICI, एक्सिस समेत कई बैंक करेंगें घर पर कैश की होम डिलिवरी

  • आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बैंक आप तक कैश की होम डिलिवरी कराएंगे। SBI, HDFC, ICICI, एक्सिस समेत कई बैंक ये सुविधा देते हैं।
  • ये सुविधा खासकर दिव्यांग, बुजुर्गों और विशेष पंजीकरण वाले ग्राहकों को मिलता है। जिसके तहत लोगों के घरों तक कैश की डिलिवरी की जाती है।
  • आपको बस अरपना रिक्वेस्ट बैंक तक पहुंचाना है, फिर बैंक के कर्मचारी आप तक कैश की डिलिवरी करेंगे।

नोट- कैश निकालने के अलावा आप इस सुविधा का लाभ कैश जमा करने के लिए भी कर सकते हैं।

इन खास खाताधारकों को बैंक देता है सुविधा

एसबीआई और देश के निजी सेक्टर के कई बड़े बैंक लोगों को ये सुविधा देते हैं। कुछ शर्तों के साथ ग्राहकों के पास कैश की होम डिलिवरी की जाती है। हालांकि  इसके लिए जरूरी है कि आपके बैंक अकाउंट में रकम हो। जानकारी के लिए बता दें कि doorstep delivery पाने के लिए खाताधारकों को शुल्क भी चुकाना होता है। जैसे कि-

  • SBI doorstep delivery के तहत घर पर कैश मंगाने या फिर पैसा जमा करने की सुविधा अपने ग्राहकों को देता है। हलांकि अभी यह सुविधा केवल वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों या विशेष रजिस्ट्रेशन करने वाले ग्राहकों को उपलब्ध कराई जा रही है। इसके बैंक द्वारा 100 रूपए शुल्क लगाया गया है।
  • इसी तरह HDFC बैंक भी घर पर नकद मुहैया कराता है साथ ही इसके लिए आपसे 100-200 रुपये के बीच चार्ज लगाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह बैंक पांच से 25 हजार रूपए तक का नकद उपलब्ध कराता है।

नोट- कैश के अलावा आप घर बैठे-बैठे लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

 

कोरोना के चलते बैंकों की ग्राहकों से Digital Banking की अपील

  • हालांकि बैंक ने लोगों को कोरोना संक्रमण के चलते कैश से दूर रहने की अपील की है।
  • लोगों को कैश के बजाए डिजिटल बैंकिंग का अधिक से अधिक से अधिक इस्तेमाल करने की अपील की जा रही है।

 

SBI की कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए ATM को लेकर Safety Tips:

  1. बैंक के मुताबिक, अगर एटीएम के कमरे में कोई व्यक्ति मौजूद है और वह पहले से उसका इस्तेमाल कर रहा है, तो एटीएम में न जाएं।
  2. अगर आप फ्लू से जूझ रहे हैं, तो एटीएम का इस्तेमाल करने से बचें।
  3. एटीएम रूम में अलग-अलग जगहों को छूने से बचें।
  4. इसके अलावा एटीएम में जाने से पहले सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें।
  5. एटीएम के कमरे में इस्तेमाल किए गए टिश्यू या मास्क को न फेंकें।
  6. खांसते और छींकते समय अपने मुंह को बाजू या रुमाल से ढक लें।

 

होम डिलीवरी सर्विस  पाने के लिए बैंकों के साथ जुड़े ऐसे-

ICICI Bank

  • बैंक भी घर बैठे कैश देने की सुविधा मुहैया कराता है।
  • आप बैंक की वेबसाइट पर Bank@homeservice पर लॉग इन करके इसका उपयोग कर सकते हैं। होमसर्विस पर जाकर इसका सीधा लाभ उठा सकते हैं।
  • आप अपने घर पर कैश मंगाने के लिए कस्टमर केयर सर्विस का भी उपयोग कर सकते हैं।
  • आप सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे के बीच कैश ऑर्डर कर सकते हैं।
  • बैंक आपको 2 घंटे के भीतर कैश मुहैया करा देगा।
  • ICICI Bank ने पैसे भेजने की लिमिट 2000 रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक रखी है।

Axis Bank-

  • इसी तरह से एक्सिस बैंक भी डोरस्टेप कैश की सुविधा देता है। अधिक जानकारी के लिए बैंक की वेबसाइट पर https://www.axisbank.com/bank-smart/doorstep-banking/ doorstep-banking क्लिक करना होगा।
  • इसके अलावा बैंक या कई कंपनियां घर बैठे लोन की सुविधा भी देते हैं. इसके लिए ऐप या बैंक की वेबसाइट पर जाकर जानकारी लेनी होगी।

YOU MAY ALSO READ

अगर आप भी हैं मोटे, तो Coronavirus से रहें ज्यादा सावधान, जानें इसकी वजह

Coronavirus के बाद अब आया Hantavirus, जानिए इसके लक्षण और फैलने की वजह

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here