अगर लॉकडाउन में दुकानदार वसूल रहे हैं मनमानी कीमत तो घर बैठे ऐसे करें शिकायत दर्ज

0
buyer

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए पूरे देशभर में 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है। यानि की एक तरह है कर्फ्यू। हर लोगों को घर से बाहर ना निकलने की सलाह दी गई है। अब ऐसे में बात आती है जरुरत के सामानों की तो हम बताएं कि इसके लिए सरकार लगातार काम कर रही है ताकि हमारे तक सुरक्षित तरीकों से राशन पहुंच जाएं। अभी- अभी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेस में कहा कि हमारी पूरी टीम इस पर ही काम कर रही है कि जरुरत की हर सामान आप तक पहुंचे और कोई इस संकट की घड़ी में भूखा ना रहें। इसके लिए सरकार रैन-बसेरों का भी इंताजाम कर रही है ताकि जनता भूखे ना सोए।

arvind
अब ऐसे में बात आती है उन लोगों की जो घबराहट में ज्यादा सामान खरीदकर अपने घरों में भर रहे हैं ताकि आने वाले दिनों में उन्हें कोई परेशानी ना हो। इस मौके का फायदा उठाकर कई जगह दुकानदार मनमानी करने लगे हैं। ग्राहकों से मनमाने तरीके से वसूली की जा रही है। अगर आप भी इस परेशानी का सामना कर रहे हैं तो सरकार से घर बैठे इसकी शिकायत कर सकते हैं।

buyers

जानिए शिकायत करने का सही तरीका

1. कंज्यूमर मामले की शिकायत consumerhelpline.gov.in पर जाकर आप ऑनलाइन तरीके से कर सकते है।
2. कंज्यूमर टोल फ्री नंबर 14404 या फिर 1800-11-4000 पर फोन करके भी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
3. कंज्यूमर 8130009809 नंबर पर एसएमएस भेजकर भी शिकायत कर कर सकते हैं। एसएमएस मिलने के बाद कंज्यूमर को फोन किया जाएगा और उसकी शिकायत दर्ज की जाएगी।

buyer
जानिए क्या हैं आपके अधिकार
– सुरक्षा का अधिकार यानी सही वस्तुओं और सेवाओं को पाने का अधिकार है। अगर कोई वस्तु या सेवा कंज्यूमर के जीवन और संपत्ति के लिए खतरनाक है, तो उसके खिलाफ सुरक्षा पाने का अधिकार है।
– सूचना के अधिकार यानी कंज्यूमर को वस्तुओं और सेवाओं की गुणवत्ता, मात्रा, शक्ति, शुद्धता, मानक और कीमत के बारे में जानकारी पाने का अधिकार है। इसका मतलब यह है कि अगर कोई दुकानदार या सप्लायर या फिर कंपनी आपको किसी वस्तु या सामान की सही जानकारी नहीं देती है, तो उसके खिलाफ आप केस कर सकते हैं।
– चुनने का अधिकार यानी कंज्यूमर को वस्तुओं और सेवाओं को चुनने का अधिकार है। वो अपनी पसंद की सेवा या वस्तु का चुनाव कर सकता है। किसी भी कंज्यूमर को कोई विशेष वस्तु या सेवा लेने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा।

buyer
सरकार की है हर तरफ नजर
अगर कोई दुकानदार सामानों की कालाबाजारी कर मनमानी कीमत वसूलता है तो इसको लेकर सरकार भी सख्त कार्रवाई के मूड में है। केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के मुताबिक सरकार की ऐसे लोगों पर नजर है और जरूरत पड़ने पर कार्रवाई भी की जाएगी।
रामविलास पासवान ने बताया कि सरकार कोरोना के खतरे से उत्पन्न स्थिति में तमाम आवश्यक वस्तुओं की बाजार में उपलब्धता पर लगातार नजर बनाए हुए है। इसके साथ ही सभी राज्य सरकारों के संपर्क में है ताकि कहीं भी किसी चीज की किल्लत न हो। सभी उत्पादकों और व्यापारियों से भी अपील है कि इस घड़ी में मुनाफाखोरी से बचें।
तो फिर आप भी जानिए अपने अधिकार और खुद को कीजिए सुरक्षित।

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here