कार्पोरेट चाणक्य: Download free Hindi pdf book

1
Corporate-Chanakya book free download
Corporate-Chanakya book free download

क्या आपने मैनेजमेंट की पढ़ाई की है और किसी छोटी सी या बड़ी कंपनी में मात्र एक क्लर्क या मैनेजर बनकर अपनी जिंदगी का गुजारा कर रहे है तो आपके द्वारा एमबीए करने पर खर्च किया गया आपके माँ-बाप द्वारा पैसा इस तरह की नौकरी से नहीं वसूला जा सकता है। अगर आपके माँ-बाप आपके ऊपर खर्च किये गए पैसों को वसूलने लग जाएँ तो आपको अपनी इस कार्पोरेट जॉब से उसे पूरा करने में दशकों लग जायेंगे।

ऐसा कहा जाता है कि समझदार व्यक्ति जॉब करता है, जो अपनी जिंदगी में कोई खतरा नहीं मोल लेना चाहता है वह मात्र किसी के अधीन रहकर ही नौकरी करता है। ऐसे व्यक्ति कभी भी अपनी जिंदगी में तरक्की नहीं कर पाते है। उनकी पूरी जिंदगी अपने बॉस की जी-हजूरी करने और गुलामी करने में गुज़र जाती है। लेकिन महान व्यक्ति खतरों को मोलकर अपने लिए नए रास्ते बनाते है जिससे वे समाज में अन्य लोगों के लिए भी मिसाल बनते है।

अगर आप कोई अपना बिजनेस शुरू करना चाहते है तो आपको सर्वप्रथम मैनेजमेंट की जानकारी होनी बहुत जरूरी है। मैनेजमेंट की जानकारी आप किसी व्यक्ति विशेष से नहीं ले सकते है। इसके लिए आपको किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना पड़ता है। इसकी विधिवत पढ़ाई होती है। तब जाकर मैनेजमेंट की डिग्री प्राप्त होती है।

ऐसा देखा गया है कि भारत में बड़े-बड़े बिजनेसमैन लोग अपने बच्चों को मैनेजमेंट की पढ़ाई के लिए विदेशों में भेजते है। हालांकि पश्चिमी देशों की मैनेजमेंट की पढ़ाई बहुत अच्छी है लेकिन अगर भारतीय पुरातन मैनेजमेंट आर्थात प्रबंधन शिक्षा पर नज़र डालें तो भारतीय शिक्षा भी किसी चीज से कम नहीं है।

अगर आप मैनेजमेंट का गुर सीखना चाहते है तो चाणक्य की नीतियां आपके काफी काम आ सकती है। आप किंगमेकर चाणक्य द्वारा लिखित पुस्तक ‘कौटिल्य का अर्थशास्त्र’ के बारें में पढ़ सकते है। हालांकि इस पुस्तक के बारें में सभी ने सुना है। लेकिन जब इस पुस्तक को पढ़ने की बात आती है तो यह किसी को समझ में नहीं आती है।

किताब का नाम

अगर आप इसे साधाराण शब्दों में समझना चाहते है तो आप ‘कारपोरेट चाणक्य’ नाम की किताब पढ़ सकते है। इस किताब को राधाकृष्णन पिल्लई ने लिखा है। यह किताब बेस्ट सेलर बुक साबित हो चुकी है।

Download Book in Hindi PDF

इस किताब को आप हिंदी में फ्री में डाउनलोड कर सकते है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करने से यह किताब डाउनलोड हो जायेगी।

DOWNLOAD कार्पोरेट चाणक्य IN hINDI

Download-Read Online-hindi-books-janhitmejaari

इस किताब में चाणक्य द्वारा अर्थशास्त्र और प्रबंधन से जुड़ी हर जानकारी को बहुत ही बारीकी और सरल तरीके से समझाया गया है। इसे आप पढ़कर अपने व्यवसायिक जीवन की शुरुआत कर सकते है और उसमे सफलता हासिल कर सकते है। इस किताब को लिखने वाले राधाकृष्णन पिल्लई भी एक सफल बिजनेसमैंन है। उन्होंने चाणक्य के अर्थशास्त्र को पढ़कर ही अपने बिजनेस को आगे बढ़ाया।

राधाकृष्णन ने जब ‘कौटिल्य के अर्थशास्त्र’ को पढ़ना शुरू किया तो उन्हें पहले तो कुछ समझ में नहीं आया। फिर वह केरल के एक आश्रम में गए। यहाँ पर भारतीय पुरातन ग्रंथों और साहित्य पर शोध किया जाता है। यहाँ पर रहकर उन्होंने अर्थशास्त्र और प्रबंधन के गुर सीखें। इसी सीख को अन्य लोगों तक आसान भाषा में पहुंचाने के लिए राधाकृष्णन ने इस किताब को लिखा है। यह किताब हिंदी में उपलब्ध है।

Comments

comments

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here