Coronavirus:  इस संक्रमण के शुरूआती तीन लक्षण, महसूस होने पर तुरंत कराएं Test

0

देशभर में फैला कोरोना वायरस का प्रकोप अब तक अपनी चपेट में कई लोगों को ले चुका है। एक रिपोर्ट के मुताबिक अब पूरे देश कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 310 से ज्यादा हो चुकी है। आपकी जानकारी के लिए बता दे पिछले 24 घण्टों में लगभग सौ कोरोना मरीजों के केस आ चुके हैं। इस संक्रमण के सबसे ज्यादा मरीज दिल्ली और महाराष्ट्र में पाए गए हैं।

इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए हमारी और आपकी सर्तकता ही कारगर साबित हो सकती है। जैसे कि आप सभी जानते हैं कि यह वायरस संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से दूसरे व्यक्ति को हो जाता है। इसलिए अगर आपको कोरोना से जुड़ा कोई भी लक्षण महसूस हो, विशेषकर तब जब आप विदेश से लौटें हों या फिर विदेश से आए लोगों के संर्पक में गए हों, तो तुरंत ही अपना डॉक्टरी इलाज कराएं।

लेकिन आप कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहें हैं या नहीं। यह आप तभी पता लगा सकते हैं, जब आपको इसके symptoms पता हों।

चलिए फिर आपको बताते हैं कि शुरूआती चरण यानी कि फर्स्ट स्टेज में कोरोना संक्रमण के क्या लक्षण हैं-

कोरोना मरीजों में सबसे पहले दिखने वाले तीन मुख्य लक्षण 

अमेरिका के शोधकर्ताओं के द्वारा जारी की गयी रिपोर्ट के अनुसार कोरोना के शुरूआती तीन Symptoms-

1.कोरोनावायरस के मरीज को तेज बुखार चढ़ने लगाता है और उसकी बॉडी का Temperature बढ़ने लगता है। इसलिए आपको भी बुखार है, तो आप नजदीकी या सरकारी अस्पताल में जाकर अपना चेकअप जरूर करा लें।

  1. इस वायरस से संक्रमित व्यक्ति को पहले पांच दिन सूखी खांसी आती है। इसलिए अगर आपको भी पांच दिनों से सूखी खांसी यानी कि बलगमरहित खांसी हो रही है, तो जरा भी लापरवाही व बरतें और जल्दी अपनी जांच कराएं।
  2. कोरोना मरीजों में पहले पांच दिनों के भीतर ही सांस लेने में परेशानी होने लगती है। एक रिपोर्ट की मानें तो ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि बलगम फैफड़ों में फैने लगता है।

 Coronavirus से बचने के लिए बरते ये सावधानियां

  • हर आधे घंटे पर हाथ धोते रहें और सैनेटाइजर का प्रयोग करें।
  • घर का बना खाना खाएं, ऑर्डर करने से परहेज करें।
  • घरों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।
  • योग और व्यायाम भी करें, पालतू पशुओं से खुद को दूर रखें।

YOU MAY ALSO READ

आखिर क्या है हलाल सेनिटाइजर (Halal Sanitizer)?,जिसकी मुस्लिम कर रहे हैं मांग

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here