Delhi Metro के तरफ से दिवाली से पहले लाखों यात्रियों को बड़ा तोहफा

0

दिल्ली मेट्रो कार्पोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation) की नवनिर्मित ग्रे लाइन ( Grey Line) पर मेट्रो का संचालन चार अक्टूबर से शुरू हो जाएगा। केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इसे हरी झंडी दिखाएंगे। हरदीप पुरी और केजरीवाल चार अक्टूबर को दोपहर 12:15 बजे मेट्रो भवन से हरी झंडी दिखा कर इसे रवाना करेंगे। द्वारका से नजफगढ़ के बीच यात्री शाम पांच से सफर कर सकेंगे।

अभी हाल में ही मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त ने सुरक्षा मानकों की जांच के बाद इसे यात्रियों के लिए खोलने की अनुमति दे दी थी। इस स्वीकृत के बाद से ही ग्रे लाइन पर मेट्रो परिचालन का रास्ता साफ हो गया था।

ग्रे लाइन फेज तीन का आखिरी कॉरिडोर है। ग्रे लाइन पर चालन शुरू होने से नजफगढ़ और इसके आस-पास के ग्रामीण इलाके मेट्रो से जुड़े जाएंगे। इस लाइन पर मेट्रो शुरू होने से नजफगढ़ के अलावा दिल्ली के विभिन्न हिस्सों और नोएडा व गाजियाबाद समेत एनसीआर के अन्य शहरों के बीच आवागमन की सुविधा आसान हो जाएगी।  ग्रे लाइन पर सफर करने वाले यात्री नजफगढ़ से नोएडा एक घंटे में पहुंच सकेंगे। बता दें कि द्वारका से नजफगढ़ के बीच 4.29 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर का निर्माण किया गया है।

ग्रे लाइन पर तीन मेट्रो स्टेशन द्वारका, नंगली और नजफगढ़ मेट्रो स्टेशन बनाए गए हैं। जिसमें द्वारका एलिवेटेड स्टेशन है। जबकि दो अन्य स्टेशन भूमिगत हैं। द्वारका स्टेशन ब्लू लाइन के साथ इंटरचेंज स्टेशन होगा। जहां यात्री द्वारका सेक्टर 21, एयरपोर्ट व नोएडा के लिए मेट्रो बदल सकेंगे।

बता दें कि दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन का सबसे छोड़ा कॉरिडोर है। इसका निर्माण वर्ष 2016 में पूरा होना था। लेकिन जमीन विवाद के कारण निर्माण में करीब तीन साल की देरी हुई। अब इसका कॉरिडोर पर मेट्रो रफ्तार भरने के लिए तैयार है।

बता दें कि दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन का सबसे छोड़ा कॉरिडोर है। इसका निर्माण वर्ष 2016 में पूरा होना था। लेकिन जमीन विवाद के कारण निर्माण में करीब तीन साल की देरी हुई। अब इसका कॉरिडोर पर मेट्रो रफ्तार भरने के लिए तैयार है।

जानकारी के मुताबिक, इस कॉरिडोर का विस्तार ढांसा बस स्टैंड तक किया जा रहा है। इसके लिए नजफगढ़ मेट्रो स्टेशन से ढांस बस स्टैंड के बीच कॉरिडोर का काम चल रहा है। इसकी लंबाई 1.54 किलोमीटर होगी। यह कॉरिडोर दिसंबर 2020 तक तैयार होने की उम्मीद है। इसका निर्माण पूरा होने पर ग्रे लाइन की कुल लंबाई 5.83 किलोमीटर हो जाएगी।

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here