How to apply start up India scheme online? स्टार्टअप इंडिया इन हिंदी

How to apply start up India scheme online

स्टार्ट अप इंडिया भारत सरकार द्वारा शुरू की गई योजना है जिसके तहत भारत में उद्योगों और व्यापार को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। इस योजना के द्वारा छोटे व्यापरियों और उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए उनकी फंडिंग की जाती है, उन्हें आसान लोन की मदद दी जाती है, उनके लिए एक योग्य परिस्थीती बनाई जाती है ताकि उन्हें भी और तरक्की करने का मौका दिया जा सके।

स्टार्ट अप इंडिया का विशेष मुख्य उदेशय भारत में Business & एन्त्रेप्रेंयूर्शिप को बढ़ाना है ताकि हमारे भारत में नौकरियों और रोज़गार के मौकों को बढ़ाया जाए। इसका लक्ष्य नई रचनात्मक सोच के साथ भारतीय युवाओं को जोड़ना है ताकि वो अपने पैरों पर खड़े हो सकें। यह योजना ज़्यादा से ज़्यादा लोगों की मदद करना चाहती है ताकि व्यापर करना आसान हो सके और इसीलिए वह छोटे शहरों और गावों के युवाओं को इससे जोड़ने की कोशिश कर रही है। स्टार्ट अप इंडिया योजना MINISTRY OF COMMERCE AND INDUSTRY के अंदर आती है।

स्टार्ट अप इंडिया का ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

इस योजना के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए इस योजना के नियम और शर्तें पूरी होनी चाहिए।

1. सबसे पहले हेठ लिखे लिंक को अपने ब्राउज़र में खोलें।

http://www.startupindia.gov.in/registration.पहप

2. वेबसाइट खुलने के बाद आपको निचे दी गई साडी जानकारी भरनी होगी जिसमें आपको अपनी और अपने व्यापर की जानकारी देनी होगी

• Entity Details;

• Full Address (Office);

• Authorized Representative Details;

• Director(s) / Partner(s) Details;

• Information Required.

ध्यान रहें आप सारी जानकारी सही भरें।

3. सारी जानकारी भरने के बाद आपको Document Upload करने होंगे जो आपकी एप्लीकेशन के साथ लगेंगे। वो किस प्रकार का document होगा उसके विकल्प आप वेबसाइट से देख सकते है।

4. Document Upload करने के बाद नियमों और शर्तों के विकल्प को टिक कर दें।

5. ऐसा करने के बाद Captcha Code भरके Submit बटन पर क्लिक कर दें।

इसके बाद आपका काम हो जाएगा और अगर सब कुछ सही रहता है, तो Department द्वारा आपकी एप्लीकेशन मान ली जाएगी।

स्टार्ट अप योजना अप्लाई करने के लिए एलिजिबिलिटी

1. बिज़नेस को शुरू किये अभी तक 7 साल से ज़ादा हुए हों और जैव प्रौद्योगिकी के शुरूआतीकरण के लिए स्थापना/पंजीकरण की तारीख से 10 साल से अधिक हुए हो।

2. आपके बिज़नेस एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी या पंजीकृत भागीदारी फर्म या एक सीमित देयता भागीदारी के रूप में हो।

3. आपके बिज़नेस का Turnover किसी भी साल में 25 करोड़ रुपये से ज़्यादा नहीं होना चाहिए।

4. आपके कारोबार में पहले से ही एक कारोबार को बांटकर या पुनर्निर्माण से संस्था का गठन हुआ हो।

5. आपका व्यवसाय नई विकास, विचार, प्रक्रियाओं, उत्पादों और सेवाओं के सुधार की दिशा में काम  करना और यह रोजगार पैदा करने या पैसा  बनाने की अधिक क्षमता रखने वाला बिज़नेस मॉडल होना चाहिए|

अगर आप भी होने व्यापर को और आगे बढ़ाना चाहते हैं तो इस योजना का लाभ उठाकर अपने कारोबार को एक नई ऊंचाई पर ले जाएं।

आप को ये लेख कैसा लगा…कमेंट बॉक्स में अपना बहुमूल्य सुझाव अवस्य दें….

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here