Old Monk रम के 100 रोचक तथ्य

old-monk ओल्ड मोंक रम के रोचक तथ्य

ओल्ड मोंक रम के निर्माता मोहन मैकिन थे और इसकी उत्पत्ति भारत में ही हुई थी.  इसे 19 दिसम्बर सन 1954 में शराब बाज़ार में उतारा गया था. इसमें एल्कोहल की मात्रा 42.8% तक होती है.

आज हम चर्चा करेंगे ओल्ड मोंक रम की. वैसे तो भारतीय बाज़ार में एक से बढकर एक गुणवत्ता की रम उपलब्ध है लेकिन ओल्ड मोंक रम की बात ही अलग. किसी भी अवसर पर चाहे वो किसी की शादी हो या फिर जन्मदिन की पार्टी हो या फिर कोई अन्य अवसर जब दोस्तों, रिश्तेदारों या खास साथियों की कोई महफ़िल हो और शराब का दौर चले और ओल्ड मोंक रम न हो तो वो महफ़िल बहुत ही नीरस और अधूरी हो जाती है.  शराब और शराबियों की दुनिया में ओल्ड मोंक ने अपनी एक अलग ही जगह बनाई हुई है. जिस तरह आसमान में हजारो लाखो चमकते तारो के बीच में ध्रुव तारा अलग ही चमकते हुए दिखाई देता है ठीक उसी तरह ओल्ड मोंक ने भी विभिन्न और कई तरह के भारतीय रम के ब्रांड्स में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई हुई है. आज भी इतने सालो के बाद ओल्ड मोंक का कोई जवाब नहीं है.

Comments

comments

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here