सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना : Solar Rooftop Subsidy Yojana

0
Solar Rooftop Subsidy Yojana
Solar Rooftop Subsidy Yojana

वर्तमान समय में बिजली की समस्या से हर कोई दो चार होता है फिर चाहे बिजली की कटौती हो या बिजली का बिल। लोगों को बिजली से बहुत सुविधाएं तो मिल जाती है लेकिन इसके एवज में उन्हें भारी रकम चुकानी पड़ती है। साथ ही बिजली के उत्पादन में जिस कोयले का इस्तेमाल होता है उससे पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है। कुल मिलाकर बिजली का उपयोग न केवल आर्थिक रूप से भारी पड़ता है बल्कि वातावरण के हिसाब से भी बिजली का इस्तेमाल हानिकारक है। 

हालांकि हमारी प्रकृति में कुछ ऐसी उर्जा उपलब्ध है जिसे हम बिजली के विकल्प के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। एक ऐसी ही उर्जा ‘सौर उर्जा यानी सोलर एनर्जी’ है। अगर सोलर एनर्जी का इस्तेमाल विधिवत किया जाए तो बिजली की खपत को काफी कम किया जा सकता है और आर्थिक रूप से बचत भी की जा सकती है। सरकार ने नागरिकों के लिए सौर उर्जा का इस्तेमाल करने के लिए एक योजना की शुरुआत की है। आइये जानते हैं कि इस योजना का क्या नाम है और इसके लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें-घर बैठे करें एमपी बलराम तालाब योजना ( MP Balram Talab Yojana 2022 ) में ऑनलाइन आवेदन 

सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना-

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह योजना एक सब्सिडी योजना है। इस योजना के तहत अगर आप अपने घर के छत पर सोलर पैनल लगाते हैं तो जो कुछ खर्च आयेगा उसमे से सरकार कुछ पैसे खुद से देगी जिससे सोलर पैनल को इंस्टाल करने में आये खर्च से आपको कुछ हद तक राहत मिलेगी। मान लो अगर आप एक लाख 20 हजार रूपये का सोलर पैनल घर के छत पर लगवाते है तो सरकार इसमें से 40 हजार या इससे ज्यादा पैसे भुगतान करेगी। 

इन सोलर पैनल को लगाने का एक और फायदा यह भी है आपको इसे लगाने के लिए लगभग 20 साल बाद तक कोई चिंता करने की जरुरत नहीं पड़ेगी क्योंकि आपको बिजली की बिल का जहमत नहीं उठाना पड़ेगा। यह एक बार में निवेश की गयी योजना है। आइये इस बारे में विस्तार से जानते हैं। 

सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना 2022-23 की घोषणा भारत की आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (CCEA) द्वारा की गई थी। भारत के सभी नागरिक सोलर रूफटॉप योजना के लिए आधिकारिक वेबसाइट  Solarrooftop.gov.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। गौरतलब है कि बिजली और पैसे बचाने के लिए सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना योजना जारी की गई है। 

घरों, मैन्युफैक्चरिंग साइट, कम्पनी और फैक्ट्रियों के मालिक भी इस सोलर योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। सोलर रूफटॉप कैलकुलेटर और मूल्य सूची को भारत सरकार द्वारा संशोधित और अपडेट किया गया है। सोलर रूफटॉप ऑनलाइन पंजीकरण नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के आधिकारिक पोर्टल यानी mnre.gov.in रजिस्ट्रेशन पर किया जा सकता है। इस पेज से सोलर रूफटॉप सरकारी एजेंसियों, टोल-फ्री नंबरों और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को देखा जा सकता है।

सोलर एनर्जी की जरूरत को पहले जांचे-

आपको इस योजना के लिए अप्लाई करने से पहले आपको यह आकलन करना होगा कि आपको कितनी उर्जा की आवश्यकता है। मसलन अगर आपके घर में 2 से 3 पंखे, कोई एक फ्रिज या 8 से 9 बल्ब, एक पानी की मोटर और टीवी तथा वाशिंग मशीन चलती है तो आपको हर दिन 6 से 8 यूनिट की जरूरत पड़ सकती है। इसके लिए आपको 2 किलोवाट का सोलर पैनल लगवाना पड़ सकता है। 

सोलर रूफटॉप कैलकुलेटर ऑनलाइन चेक करने के टिप्स- 

  • सबसे पहले सोलर रूफटॉप सब्सिडी की आधिकारिक वेबसाइट यानी https://solarrooftop.gov.in/ पर जाएं।
  • अब पोर्टल का होम पेज खुलेगा।
  • सोलर रूफटॉप कैलकुलेटर पर क्लिक करें।
  • नए टैब में राज्य का चयन करें और औसत पॉवर वैल्यू सेट करें।
  • कैलकुलेट पर क्लिक करें।
  • अब आप स्क्रीन पर सोलर रूफटॉप कैलकुलेटर की जांच कर सकते हैं।

सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना में कितनी मिलती है सब्सिडी- 

नवीन एवं नवीकरण उर्जा मंत्रालय द्वारा शुरू की गई सोला रूफटॉप योजना का लाभ आप डिस्कॉम (Discom) पैनल में शामिल होकर ले सकते हैं। अगर आप 3 किलोवाट के लिए रूफटॉप पैनल लगवाते हैं तो आपको सरकार द्वारा 40% की सब्सिडी मिल जायेगी। वहीं अगर आप 10 किलोवाट का सोलर पैनल लगाते हैं तो आपको सरकार द्वारा 20% की ही सब्सिडी मिलेगी। 

आपका कितना होगा खर्च- 

  • अगर आप जानते हैं कि आपके घर के बिजली की जरुरत 2 किलोवाट है तो आपको सोलर रूफ टॉप को लगवाने के लिए 1 लाख 20 हज़ार रूपये खर्चा करना पड़ेगा। इसमें आपको सरकार की तरफ से 40% की सब्सिडी यानी छूट मिल जायेगी। इससे आपका कुल खर्च मात्र 72 हज़ार रुपये आयेगा। सरकार आपको 48 हज़ार रुपये देगी। 
  • आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक बार सोलर पैनल लगवाने से आपको 25 साल के लिए बिजली की जरुरत से मुक्ति मिल जाती है। 
  • सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना की ऑफिशियल वेबसाइट- https://solarrooftop.gov.in/
  • टोल फ्री नम्बर – 1800 180 3333

सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के लिए अप्लाई करने की टिप्स- 

  •  सबसे पहले सोलर रूफटॉप सब्सिडी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अब पोर्टल का होम पेज खुलेगा।
  • सोलर रूफटॉप के लिए आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।
  • नए टैब में स्टेट वाइज सोलर डिस्कॉम पोर्टल पर क्लिक करने पर लिंक खुल जाएगा।
  • अब राज्य विद्युत बोर्ड का होम पेज खुलेगा।
  • इसके बाद आपको सोलर रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इस पेज पर आपको मांगी गयी सारी जानकारी भरनी होगी। 
  • दस्तावेज और एड्रेस प्रूफ अपलोड करें।
  • सब चीजों की विधिवत जांच करने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा। 
  • अब पैसे का भुगतान आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं। 
  • पैसे का भुगतान करने के बाद उसकी रसीद आप ले लें। 

सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के अन्य लाभ-

  • इस नई सब्सिडी योजना के अनुसार, जो लोग रूफटॉप सोलर पॉवर प्लांट लगाने के इच्छुक हैं वे सरकार की ओर से सब्सिडी के रूप में जितना भी पैसा लगता है उसका 30% तक प्राप्त कर सकते हैं।
  • इसके अलावा जो लोग रूफटॉप सोलर पॉवर प्लांट लगवाते हैं, वे होम लोन के रूप में या भारत के राष्ट्रीयकृत बैंकों से प्राथमिक क्षेत्र लोन के तहत दस लाख रुपये प्राप्त करने में सक्षम हो सकते हैं।
  • इस सब्सिडी योजना की सबसे अच्छी बात यह है कि भारत सरकार हर यूनिट के उत्पादन के लिए 2 रूपये प्रदान करेगी अगर उपभोक्ता बिजली को बेचता है। 
  • इस सोलर पैनल प्लांट से स्वयं बिजली पैदा करने के अलावा उपभोक्ता सरकार द्वारा निर्धारित विनियमित टैरिफ के साथ बिजली यूनिट्स के अत्यधिक उत्पादन होने पर बिजली बेचकर पैसा भी कमा सकते हैं।

सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना सम्बंधित प्रश्न और उसके उत्तर-

प्रश्न-1 मैं भारत में सरकार से मुफ्त सौर पैनल कैसे प्राप्त कर सकता हूं?

उत्तर- नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय का कहना कि परिवार खुद या अपनी पसंद के किसी भी विक्रेता द्वारा छत पर सोलर पैनल इंस्टाल कर सकता है। इसके तहत सरकार की तरफ से आपको पैनल इंस्टाल करने के लिए सब्सिडी मिलेगी। 

प्रश्न-2 भारत में 5KW सोलर सिस्टम के लिए कितना पैसा लगेगा?

उत्तर-लगभग 2 लाख 32 हज़ार रूपये 

प्रश्न-3 एक घर चलाने के लिए कितने kw सोलर पैनल की जरूरत होगी?

उत्तर- एक सामान्य घर में महीने के 210 किलोवाट घंटे (kWh) की खपत हो सकती है। जबकि जहां एयर कंडीशनर लगा होता है वहां महीने के 2,000 kWh या इससे ज्यादा की बिजली उपयोग हो सकती है। 

प्रश्न-4 एक किलोवाट के सोलर सिस्टम में कितने पैनल होते हैं?

उत्तर-एक किलोवाट के सोलर सिस्टम के लिए 3 से 4 पैनल लगाने पड़ सकते हैं।

 

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here