क्या है ट्रेडमार्क? और ट्रेडमार्क पंजीकरण करने की प्रक्रिया-What is a trademark? And the process of Trademark Registration

0
क्या है ट्रेडमार्क? और ट्रेडमार्क पंजीकरण करने की प्रक्रिया-What is a trademark? And the process of Trademark Registration

दोस्तों आप सभी बजार जाते होंगे और वहां से कोई न कोई सामान खरीदते होंगे। लेकिन आप पहले उस वस्तु पर लगे trademark  को चेक जरूर करते हैं, ताकि दुकानदार नकली सामान देकर आपके साथ कोई धोखा न करे। आज इस लेख के माध्यम से आपको trademark से ही जुड़ी कुछ महत्तवपूर्ण जानकारियां देने वाले हैं। जैसे कि ट्रेडमार्क क्या है ? ट्रेडमार्क रजिस्ट्री (Trademark Registry) क्यों महत्तवपूर्ण है,  ट्रेडमार्क सर्टिफिकेट के लिए पंजीकरण प्रक्रिया क्या है? ट्रेडमार्क सर्टिफिकेट रजिस्ट्रेशन फीस क्या है? ट्रेडमार्क के पंजीकरण के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है? ये सभी बातें आपको बताने वाले हैं।

ट्रेडमार्क (Trademark) क्या है?

  • ट्रेडमार्क एक तरह से किसी भी सामान या उत्पाद या प्रोडक्ट की पहचान होती है। आपको बता दें कि ट्रेडमार्क एक ब्रांड या लोगो (Logo) होता है, जो किसी वस्तु को उसके जैसे दिखने वाली वस्तुओं से अलग करता है। सरल भाषा में आपको बता दें कि इसका प्रयोग कोई भी प्रतिस्पर्धि अपनी उत्पादित वस्तु को अलग पहचान देने के लिए करता है।

  • ट्रेडमार्क कोई शब्द या नाम हो सकता है। इसके अलावा कोई भी प्रतीक (symbol), चित्र (Picture) या युक्ति (Device) ट्रेडमार्क हो सकता है।

  • ट्रेडमार्क काफी महत्तवपूर्ण माना जाता हैं क्योंकि इसके माध्यम से ही किसी भी निर्माता/विक्रेता के अपने उत्पाद को दूसरे निर्माता/विक्रेता के उत्पाद से अलग पहचान मिलती है।

  • कुल मिलाकर कहें तो ट्रेडमार्क एक ब्रांड है, जो किसी भी बिसनेस की पहचान होती है।

ट्रेडमार्क रजिस्ट्री (Trademark Registry) क्यों है महत्तवपूर्ण

आपको बता दें कि ट्रेडमार्क रजिस्ट्री का मुख्य कार्य व्यापार चिन्ह यानी कि Trade Mark को पंजीकृत करना है। इसकी स्थापना भारत में 1940 में की गई थी। वर्तमान में यह (ट्रेडमार्क रजिस्ट्री) ट्रेडमार्क एक्ट 1999 और उसके नियमों का पालन करती है। यह एक संसाधन और सूचना केंद्र के रूप में कार्य करती है, जिसका मुख्य  उद्देश्य देश में लागू व्यापार चिह्नों (Trade Mark) को पंजीकृत करना है। ताकि वस्तुओं और सेवाओं के Trade Mark को बेहतर सुरक्षा प्रदान की जा सके, जिससे  कोई भी व्यपारी दूसरे व्यपारी के Trade Mark का फर्जी उपयोग न कर सके।

 

ट्रेडमार्क प्रमाणपत्र पंजीकरण (Trademark Certificate Registration) के लिए जरूरी दस्तावेज (Documents)

1. व्यक्तिगत प्रोप्राइटरशिप ( Individual Proprietorship )

  • लोगो की कॉपी
  • साइन किया हुआ Form-48
  • प्रोप्राइटर/व्यक्ति का पता प्रमाण (Adress Proof)
  • प्रोप्राइटर/ व्यक्ति का पहचान प्रमाण (Identity Proof

2. प्राइवेट लिमिटेड कंपनी/ पार्टनरशिप फर्म (Partnership Firm) के लिए-

  • उद्योग आधार पंजीकरण प्रमाणपत्र
  • पावर ऑफ अटॉर्नी (पीओए)
  • लोगो की कॉपी
  • साइन किया हुआ Form-48
  • हस्ताक्षरकर्ता का पहचान प्रमाण।

3. सोसाइटी (Society ) के लिए-

  • पावर ऑफ अटॉर्नी (पीओए)
  • लोगो की कॉपी
  • साइन किया हुआ Form-48
  • हस्ताक्षरकर्ता का पहचान प्रमाण।

ऐसे करें ट्रेडमार्क प्रमाणपत्र (Trademark Certificate) के लिए पंजीकरण (Registration)-

जब कोई कंपनी या व्यक्ति अपने Trademark (लोगो, नाम, चिन्ह आदि) को रजिस्टर कर लेता है, तो वह उसका रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क बन जाता है। यह काफी महत्तवपूर्ण होता है, क्योंकि trademark Register करवाने के बाद आपकी अनुमति के बिना कोई भी आपका व्यापार चिन्ह कॉपी यानी प्रयोग नहीं कर सकता है।

आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से पंजीकरण कर सकते हैं।

1. ऑफलाइन पंजीकरण-

इसके लिए आपको Trademark registration Form भरना है। फिर इस फॉर्म को लेकर स्वयं रजिस्ट्रार ऑफ ट्रेड मार्क्स (Registrar Of The Trade Marks)  ऑफिस जाना है। वहां पर आप इस आवेदन पत्र को जमा कर देंगें। फार्म जमा करने के बाद 15 से 20 दिनों के अंदर आपको Acknowledgement slip और Receipt मिल जाएगी। जिसके बाद आपका ट्रेडमार्क एप्लाई हो जाएगा। अब आप अपने ब्रांड का नाम यानि की Trademark का इस्तेमाल कर सकते हैं।

2.ऑनलाइन पंजीकरण-

यदि आप ऑनलाइन पंजीकरण करते हैं, तो शीघ्र ही आपको Acknowledgement slip और Receipt प्राप्त हो जाती है और आपका ट्रेडमार्क अप्लाई हो जाता है। जिसके बाद आप अपने trademark का प्रयोग कर सकते हैं।

चलिए जानते है कैसे कर सकते है Online Trade Mark Registration-

  • सबसे पहले ब्रांड का नाम खोज लें। ब्रांड का नाम सबसे अलग होना चाहिए, जो पहले किसी ने कभी भी प्रयोग न किया हो।
  • आपका ब्रांड नाम सबसे अलग है या नहीं आप यह चेक भी कर सकते हैं, इसके लिए आपको सबसे पहले Intellectual Property India  की वेबसाइट के लिंक http://ipindia.nic.in/trade-marks.htm पर क्लिक करना है।

  • उसके बाद Controller General of Parents Designs & Trade Marks के होमपेज पर दिए गए Related Links वाले विक्लप के अभिभाग Public Search पर क्लिक करना है।

  • जिसके बाद yes का विकल्प दबा कर आपके सामने Public Search of Trade Marks  का टैब खुलेगा, जहां पर आप पूछी गयी Trade Mark संबंधी जानकारियां डालकर पता कर सकते हैं कि आपका व्यापार चिन्ह unique है या नहीं।
  • जब आपका नाम फाइनल जाएगा, तो रेजिस्ट्रेशन करने के लिए ट्रेडमार्क एप्लिकेशन यानि फॉर्म- TM 1 भरें। जिसका आवेदन शुल्क 3500 रूपए है।
  • आपको आवेदन पत्र (brand name registration application) में पूछी गयी सारी डिटेल ठीक प्रकार से भरनी है।
  • आवेदन (Application) के साथ आपको कुछ सहायक दस्तावेज भी जोड़ने होते हैं।
  • फिर आपको आवेदन फीस जमा करनी है।
  • जिसके बाद आपको Acknowledgement slip और रसीद प्राप्त हो जाएगी। दोनों स्लिप को आप अपने पास संभाल कर रख लें।
  • फिर लोगो या ब्रांड का नाम इंडियन ट्रेडमार्क जर्नल में प्रकाशित किया जाता है। यदि प्रकाशन की तारीख से 3 महीने के भीतर यानी 90 दिन या कुछ मामलों में 120 दिनों में कोई विरोध नहीं करता है, तो ब्रांड नाम स्वीकृति के लिए आगे बढ़ा दिया जाता है।
  • अब आपको अपने ब्रांड नाम के बगल में पंजीकृत ट्रेडमार्क प्रतीक का उपयोग करने की अनुमति दी जा सकती है।

ट्रेडमार्क की वैधता (Validity Of Trademark)

एक बार स्वीकार किया गया ट्रेडमार्क, पंजीकरण प्रमाणपत्र जारी करने की तारीख से 10 साल की अवधि के लिए वैध है। 10 साल की समाप्ति के बाद, ट्रेडमार्क को नवीनीकृत (renewed) करना होता है।

 

यदि आपको किसी प्रकार की सरकारी योजनाओं के लिए  कोई आवेदन करना है, तो  हमें कमेंट के द्वारा अवश्य बताएं। हमआशा करते हैं कि आपको बताए गए इन आसान चरणों से आवेदन करने में काफी सहायता मिली होगी।

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here