किसानों के लिए बेहद कारगर है ये स्कीम, केवल 4% ब्याज पर मिलता है 3 लाख का लोन

0
kisan

नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच देश में किसानों और गरीबों की हालत खराब है। हालांकि केन्द्र की मोदी सरकार ने कई ऐसे फैसले लिए है जिससे जनता का भला हो सके खास कर किसानों और गरीबों के लिए कई आर्थिक पैकेज की घोषणा की है। ऐसे में प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम उनके लिए एक कारगर उपाय साबित हो रही है। बता दें कि Kisan Credit Card भारत सरकार की एक योजना है जिसके तहत सरकार देश के छोटे और मंझौले किसानों को रियायती ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराती है। इस योजना के तहत एक किसान तीन लाख रुपये तक का लोन ले सकता है साथ ही लोन का रिपेमेंट भी आसानी से कर सकता है। योजना के तहत एक किसान को तमाम तरह की सुविधाएं मिलती हैं जिससे वह आसानी से संकट के इस समय में अपनी वित्तीय जरूरतों को पूरा करें। नबार्ड (NABARD), स्टेट बैंक (State Bank of India), एक्सिस बैंक (Axis Bank), पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank), इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank), बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और IDBI किसान क्रेडिड कार्ड को ऑफर करते हैं। तो आईए जानते है इसकी पूरी प्रक्रिया की आप कैसे इसका फायदा उठा सकते है।

kisan
किसान क्रेडिट कार्ड से किसान को मिलेगा फायदा
देश के किसानों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए 1998 में Kisan Credit Card Scheme को लॉन्च किया गया। योजना के तहत किसानों को बैंकों से रियायती ब्याज दर पर लोन लेने की सुविधा प्रदान की जाती है। इस तरह किसानों की महाजनों पर निर्भरता भी कम हो जाती है। बता दें कि इस योजना में खेती किसानी से जुड़े कामों के लिए लोन उपलब्ध कराया जाता है।

kisan
जानिए कौन कर सकता है आवेदन?
इस योजना के तहत छोटे और मंझौले किसान, मछुआरे, पशुपालन करने वाले व्यक्ति, बटाईदार किसान, स्वयं सहायता ग्रुप के लोग आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए शर्त इतनी है कि आवेदक खेती किसानी से जुड़ा होना चाहिए।18 से 75 साल की उम्र के किसान इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। लेकिन 60 साल की उम्र से अधिक के किसान के लिए सह आवेदक का होना जरूरी है। इस योजना में स्पष्ट किया गया है कि दूसरे व्यक्ति की जमीन पर खेती करने वाला व्यक्ति भी किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है। देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई की इस वेबसाइट https://sbi.co.in/web/agri-rural/agriculture-banking/crop-loan/kisan-credit-card पर जाकर भी आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन (How to apply online for Kisan Credit Card)
स्टेप 1: एसबीआई, एक्सिस बैंक, पीएनबी, इंडियन ओवरसीज बैंक… यानी किसी भी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2: यहां पर अप्लाई फॉर केसीसी (Apply for KCC) पर आपको क्लिक करना होगा।
स्टेप 3: केसीसी फॉर्म को पूरी तरह से भर लें।
स्टेप 4: इस फॉर्म को बैंक के नजदीकी ब्रांच में जमा कराएं।
स्टेप 5: लोन ऑफिसर आपके फॉर्म का रिव्यू करेगा।
स्टेप 6: आवेदन रेफरेंस नंबर को सेव कर लें।
स्टेप 7: एक बार जब लोन मंजूर हो जाएगा तो किसान क्रेडिट कार्ड डिस्पैच कर दिया जाएगा।

kisan
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज
1. पूरी तरह से भरा हुआ केसीसी आवेदन फॉर्म
2. फोटो आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक।
3. जमीन के कागजात।
4. दो पासपोर्ट साइज की फोटो।
5. बैंक की ओर से मांगे गए जरुरी दस्तावेज।
केसीसी के तहत कितना मिलेगा लोन और क्या होगी ब्याज दर।
किसान क्रेडिट कार्ड के तहत एक किसान छोटी अवधि के लिए तीन लाख रुपये तक का लोन ले सकता है। एक लाख से अधिक लोन लेने पर किसान को अपनी जमीन को गिरवी रखनी पड़ती है।लोन पर किसान को 7 फीसदी तक का ब्याज देना होता है, लेकिन अगर किसान लोन का भुगतान नियमित समय में कर देता है तो उसे ब्याज में तीन फीसदी की रियायत यानि की छूट दी जाती है। यानी उसे केवल 4 फीसदी की दर से ब्याज देना होगा।

किसान क्रेडिट कार्ड पर कम ब्याज पर लोन लेने की मिलती है सुविधा

बता दें कि किसान क्रेडिट कार्ड पर कर्ज की दर 4 फीसदी है। किसान 4 फीसदी की ब्याज दर पर बिना किसी सिक्योरिटी 1.60 लाख रुपये तक का लोन ले सकता हैं। समय पर भुगतान करने पर, लोन राशि को 3 लाख रुपये तक बढ़ाया भी जा सकता है।

आपके पास भी इससे जुड़ी कोई जानकारी है या कोई प्रश्न है जो आप हमसे पूछना चाहते है तो आप हमें कमेंट कर पूछ सकते है आपको हर संभव मदद दी जाएगी। साथ ही ऐसी योजनाओं और रोचक जानकारी के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ ताकि आप तक ऐसी जानकारी पहुंचती रहे।

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here