Winter Season: ये घरेलू नुस्खे और नेचुरल स्क्रब बेजान त्वाचा और होठों को बनाएंगे खुबसूरत- These home remedies and natural scrubs will make skin and lips beautiful

0
Winter Season: ये घरेलू नुस्खे और नेचुरल स्क्रब बेजान त्वाचा और होठों को बनाएंगे खुबसूरत- These home remedies and natural scrubs will make skin and lips beautiful

आज आपको बताएंगे कि कैसे आप सर्दियों के मौसम में अपनी त्वचा की देखभाल कर सकते हैं। कैसे अपनी स्कीन की खूबसरती को बरकरार रख सकते हैं। वैसे तो इस समय को ज्यादातर लोग प्यार करता हैं, लेकिन इन दिनों की हवाओं में काफी रूखापन होता है। यही वजह है कि अगर त्वचा की पर्याप्त देखभाल नहीं की जाती है, ठंडी का यह मौसम आपकी त्वचा के साथ खिलवाड़ कर सकता है। इसके कारण आपकी त्वचा सूखी, बेजान और परतदार दिखने लगती है साथ ही आपके होंठ भी फटने लगते हैं।

जैसे कि आप जानते है कि सर्दियों में बहुत सी शादियां होती हैं, ऐसे में दुल्हनों को अपनी त्वचा खास ख्याल रखना चाहिए। इस लेख माध्यम से आज आपको बताएंगे कि कैसे आप अपनी त्वाचा को पूरी तरह से हाइड्रेटेड और चमकदार कैसे बनाए रख सकते हैं।

चलिए जानते है कौन से घरेलू उपाए हैं जिनके जरिए आप अपनी रूखी त्वचा को चमकदार बना सकते हैं-

होंठ फटने पर अपनाएं ये असरदार और लाभदायक नुस्खे

1.रात को सोते समय होठों पर मलाई से मालिश करने से भी होठ नर्म-मुलायम बने रहते हैं।

2.कई बार होठ फटने की वजह शरीर में पोषक तत्वों की कमी भी होती है। इसलिए अपनी डायट का भी खास ख्याल रखें।

3. फटे होठों पर देशी घी से हल्के-हल्के हाथ से मसाज करें। इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा और फटे होठों की समस्या से निजात मिलेगी।

4. फटे होठों पर देशी घी से हल्के-हल्के हाथ से मसाज करें। इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा और फटे होठों की समस्या से निजात मिलेगी।

5. रूखे होंठों के लिए आप होममेड स्क्रबर भी बना सकती है। इसके लिए शहद और शक्कर को मिलाकर स्क्रब बनाएं और इसे होठों पर लगाएं इससे रूखे होठ मुलायम बनेंगे।

6. फटे होठों की समस्या से निजात पाने के लिए आप ग्लिसरीन का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। यदि आपके होठ रूखे हो चुके हैं तो आपको मैट लिपस्टिक की बजाय क्रीमी या मॉइश्चर वाली लिपस्टिक लगानी चाहिए।

7. होठों की त्वचा शरीर के बाकी हिस्से से ज़्यादा नाज़ुक और संवेदनशील होती है, इसलिए सर्द मौसम में इसकी नमी पहले खोती है। ठंड के मौसम में होठों को हमेशा मॉइश्चराइज़ रखें। इसके लिए आप पेट्रोलियम जेली या नारियल तेल लगा सकती हैं।

8. होठों की नमी बनाए रखने के लिए खूब पानी पीना भी ज़रूरी है। इसके अलावा आप फल और सब्ज़ियों का जूस भी पी सकती हैं।

रूखी त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाने के लिए अपनाए ये घरेलू उपाए

1.आप अपनी त्वचा की देखभाल कुछ कुदरती चीजों के इस्तेमाल से भी कर सकते हैं। घरेलू उपायों से भी आपकी स्किन की ब्यूटी बरकरार रह सकती है।नेजुरल क्लींजर

2.फेस वॉश करने से पहले रूई के फाहे को दूध में डूबोएं और पूरे फेस को क्लीन कर लें। थोड़ी देर तक चेहरे को प्राकृतिक हवा में सूखने दें और फिर गुनगुने पानी से फेस वॉश कर लें, क्योंकि कच्चा दूध भी एक नेचुरल क्लींजर है, इसके इस्तेमाल से त्वाचा निखर जाती है, साथ ही मुलायम हो जाती है।

3.इस मौसम में नहाने के लिए गर्म पाने की बजाय गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें। नहाने वाले पानी में एक कप कच्चा दूध का इस्तेमाल से त्वचा कोमल रहती है।

4.सर्दी के मौसम में नहाने से पहले कोशिश करें कि अपने चहरे और बॉडी पर नेचुरल स्क्रब करें। स्क्रब बनाने के लिए आप दही में आटे का चोकर, बेसन एवं थोड़ी सी हल्दी मिलाकर पेस्ट बना लें।

5.फिर इस पेस्ट को शरीर पर लगाकर हल्के हाथों से 3 से 4 मिनट के लिए मलें और कुछ देर बाद पानी से धो लें। ऐसा करने से आपकी त्वचा मुलायम बनी रहेगी।

6.इसके अलावा आप गर्म दूध में सूजी मिलाकर भी पेस्ट बना सकते हैं। यह पेस्ट भी स्क्रब का ही काम करता है।

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here