ऑनलाइन शिकायत दर्ज राजस्थान हेल्पलाइन नंबर – Online complaint to chief minister of rajasthan

2
sampark.rajasthan.gov.in-online complain

राजस्थान क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य है । राजस्थान को राजाओं का स्थान कहा जाता है । इसका पश्चिम हिस्सा रेगिस्तान से ढका हुआ है । इसकी सीमा पकिस्तान की सीमा से लगती है । वर्तमान मे वसुँधरा राजे यहाँ की मुख्यमंत्री है। राजस्थान की जनसँख्या लगभग 6 करोड़ 86 लाख है ।

हम आपको बताते है  की  कैसे आप अपनी शिकायत या समस्या ऑनलाइन राजस्थान सरकार तक पहुँचा सकते हैँ ।

राजस्थान सम्पर्क जन सामान्य की शिकायतों को दर्ज करने और समस्याओं का निराकरण पाने का अभिनव प्रयास है| इस पर आप पायेंगे:

राजस्थान सम्पर्क जन सामान्य की शिकायतों को दर्ज करने और समस्याओं का निराकरण   

 

आप अपनी समस्या या शिकायत राजस्थान सरकार की वेबसाइट http://sampark.rajasthan.gov.in/ पर जाकर दर्ज करवा सकते हैँ।

  1. शिकायकर्ता सुविधानुसार हिन्दी या अँग्रेजी , इनमे से किसी भाषा मे सुविधानुसार अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है।
  2. सबसे पहले पर जाकर “शिकायत दर्ज“ ( “Lodge Your Grievance “)  पर क्लिक करे । उसके  बाद  अपना नाम ,  पता , मोबाइल नंबर, आधार  सँख्या  और  ईमैल id  दर्ज  करे।
  3. उसके बाद जिस विभाग ( “Concern Department”) के खिलाफ शिकायत करनी है उस विभाग का चयन करे। उदाहरण के लिये ,  शिक्षा विभाग , बिजली विभाग ,पेंशन विभाग ,पुलिस विभाग
  4. उसके बाद अपनी शिकायत का विवरण लिखकर शिकायत से सम्बंधित जरूरी दस्तावेजो को  upload  कर  सब्मिट  करे।
  5. सब्मिट  करते  ही  मोबाइल पर otp  प्राप्त होगा ,उसे submit कर अपनी शिकायत दर्ज करे । शिकायत सब्मिट करने  के  बाद मोबाइल और ईमैल पर reference  नंबर प्राप्त होगा।
  6. शिकायत की स्थिति जानने के लिये वेबसाइट पर शिकायत की स्थिति( “ View status “) पर क्लिक करे । उसके बाद अपना reference नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करे । मोबाइल पर otp प्राप्त होगा उसे दर्ज करे । उसके बाद शिकायतकर्ता अपनी शिकायत का विवरण देख सकता है।
  7. विवरण मे शिकायत किस अधिकारी के पास गयी है और समस्या निवारण कब तक होगा इसका पूरा विवरण दिया होता है।
  8. समस्या के पूर्ण समाधान के बाद मैसेज या ईमेल द्वारा व्यक्ति को सूचित किया जाएगा ी व्यक्ति  अगर चाहे तो फ़ोन के माध्यम से अपनी शिकायत की स्थिति के बारे में जान सकते हैं I अगर शिकायतकर्ता अपनी शिकायत के समाधान से संतुष्ट नही है तो शिकायतकर्ता दुबारा आवेदन कर सकता है।
  9. दुबारा आवेदन की स्थिति मे शिकायतकर्ता वेबसाइट पर जाकर शिकायत की स्थिति पर  क्लिक करे। उसके बाद अपना reference  नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करे।
  10. राजस्थान सरकार का इस तरह का कदम उठाने का लक्ष्य है जनता और सरकार के बीच की दुरी को काम कर Good Governance को बढ़ाना

 

राजस्थान संपर्क हेल्पलाइन नंबर – 181 

 

LODGE YOUR GRIEVANCE   शिकायत दर्ज करें

http://sampark.rajasthan.gov.in/RajSamWelcome.aspx

VIEW GRIEVANCE STATUS  शिकायत की स्थिति देखें

http://sampark.rajasthan.gov.in/Admin/CompStatusNew.aspx

SEND REMINDER   शिकायत का पुनर्स्मरण

http://sampark.rajasthan.gov.in/Admin/CompReminder.aspx

Comments

comments

2 COMMENTS

  1. RAM RAM SA IN NAGAUR DISTRICT,S LEELIYAN VILLAGE IS VERY UNPROGRESIVE . THE SARPANCH OF THIS VILLAGE IS DEVELOPING HIS HOME,NOT HIS VILLAGE. BOTH OF REASONS I COMPLAINTS AGAINSTTHE SARPANCH BECAUSE HE IS VERY GREEDY . AND EATING THE MONEY OF PUBLIC

  2. Sir my family is living at plot no 83 pawan puri east. Benad road. in my area water is supplied only by tanker from sikar road no.5 . this is government supply. I am facing problem in getting water. the person who has approach is getting water easily. despite of booking water online I am not getting it. please do needful. thanks. Nirmal Mittal. advocate supreme Court. mobile 8963067214. 9810195332.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here