नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर छात्रवृत्ति के लिए करें ऑनलाइन आवेदन

0
नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर छात्रवृत्ति के लिए करें ऑनलाइन आवेदन

आज इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं? लेकिन इससे पहले आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि आखिर NPS Portal क्या है? इसके साथ-साथ हम आपको बताएंगे कि NSP 2020 पर आवेदन करते समय आपको कौन-कौन से आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता होगी?

नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल क्या है?

NSP एक डिजिटल छात्रवृत्ति कार्यक्रम है जो केंद्र सरकार, राज्य सरकारों और अन्य सरकारी संगठनों जैसे AICTE (ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन), UGC (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग), आदि द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न छात्रवृत्ति प्रदान करता है। मंच पर तैनात सैकड़ों करोड़ों की छात्रवृत्ति चाहने वालों के बीच लगभग 50 छात्रवृत्तियों का आयोजन करता है।

कुल मिलाकर कहें तो राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल देश के सभी मेधावी छात्रों को ऑनलाइन प्लेटफार्म प्रदान करता है। जिसके अंतर्गत केंद्र और राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी सभी छात्रवृत्तियाँ आती है। जानकारी के लिए बता दें कि राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल ने देश के एससी/एसटी/ओबीसी और अल्पसंख्यक छात्रों को कई छात्रवृत्ति प्रदान की है।

 

ऑनलाइन नेशनल स्कॉलरशिप एप्लीकेशन फॉर्म 2020

राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल के माध्यम से सभी छात्र एनएसपी छात्रवृत्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। यह पोर्टल सभी छात्रों को लॉगिन, पंजीकरण और आवेदन प्रक्रिया से संबंधित सभी विवरण प्रदान करता है। अभी हाल ही में एनएसपी पोर्टल अकादमिक वर्ष 2020-21 के लिए आवेदन आमंत्रित कर रही है। भारत सरकार ने देश के सभी छात्रों के लिए प्री-मैट्रिक और पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए इस पोर्टल को लांच किया है।

Clickनेशनल स्कॉलरशिप एप्लीकेशन फॉर्म2020  (दिए गए इस लिंक पर क्लिक करके इस पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं)

 

NSP 2020 के लिए आवश्यक दस्तावेज (Required Documents)

  1. पासपोर्ट साइज फोटो
  2. आधार कार्ड
  3. पिछले वर्ष की शिक्षा योग्यता
  4. जाति प्रमाण पत्र
  5. बैंक खाता पासबुक
  6. स्व-घोषणा प्रमाण पत्र
  7. आपकी छात्रवृत्ति के प्रकार के अनुसार आय प्रमाण पत्र
  8. मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी

 

राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल के लिए पंजीकरण (Registration) कैसे करें?-  

Step 1 ऑनलाइन आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को सबसे पहले राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट https://scholarships.gov.in/ पर जाना होगा है।

Step 2 फिर इस पोर्टल का होमपेज खुलेगा, जहां पर आपको “New User? Register” पर क्लिक करना है।

Step 3 फिर एक नया पेज खुलेगा, जहां पर आवेदक को अपना नाम, लिंग, मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड आदि भरना है। पूछी गयी सारी जानकारी भरने के बाद ‘ Register’ पर क्लिक करना है।

Step 4 सफलतापूर्वक पंजीकरण पूरा होने के बाद, आवेदक को “छात्र पंजीकरण आईडी” प्राप्त होगी।

Step 5 “Student Registration ID” के माध्यम से अब आवेदक इस पोर्टल पर बने अपने एकाउंट में लॉगिन कर पाने में सक्षम है।

Step 6 अब आवेदक को इस पोर्टल पर लॉगिन होना है।

Step 7 अब आवेदक को “Application Form” पर क्लिक करना है, जिसके बाद स्क्रीन पर फॉर्म दिखाई देगा। इसमें पूछी गयी सारी जानकारियां जैसे कि-  पंजीकरण विवरण, शैक्षणिक विवरण और मूल विवरण आदि भरना है।

Step 8 अंत में आवेदक को फॉर्म में पूछी गयी सारी डिटेल भरकर और जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद ‘Submit’ बटन पर क्लिक करना है।

Step 9 इस प्रकार NPS पोर्टल पर आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी होती है। याद रहे भरोसेमंद संदर्भ के लिए भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकालना न भूलें ।

 

आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here