भारत के फैसले से आखिर क्यों तिलमिलाया पाकिस्तान नेशनल सिक्योरिटी कमिटी (NSC)

0

अनुच्छेद-370 पर भारत के फैसले से तिलमिलाए पाकिस्तान ने भारत के साथ सभी द्विपक्षीय व्यापारिक रिश्तों को खत्म करने का फैसला लिया है।

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान बौखला गया है, जिसके बाद अब पाकिस्तान ने भारत से राजनयिक संबंधों में कमी कर दी है। राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (NSC) की बैठक के बाद पाकिस्तान ने फैसला करते हुए भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही पाकिस्तान ने भारत से सभी व्यापारिक रिश्ते तोड़ दिए हैं। वहीं अब पाकिस्तान भारत के साथ द्विपक्षीय समझौतों की समीक्षा करेगा, साथ ही कश्मीर मामले को यूएन में ले जाने की पाकिस्तान ने धमकी दी है। न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबित पाकिस्तान ने भारत के राजदूत को निष्काषित कर दिया है।

इमरान खान की अगुआई में इस्लामाबाद स्थिक प्रधानमंत्री कार्यालय में नेशनल सिक्योरिटी कमिटी की बैठक हुई, जिसमें आर्टिकल 370 को हटाए जाने के विरोध में प्रस्ताव पास किया गया। पाकिस्तान नेशनल सिक्योरिटी कमिटी ने इस बैठक में कुछ फैसले लिए।

इसमें भारत के साथ कूटनीतिक संबंधों को कम करना, द्विपक्षीय व्यापार संबंधों को खत्म करना और द्विपक्षीय व्यवस्थाओं की समीक्षा करना शामिल है। पाकिस्तानी सूत्रों के मुताबित सरकार भारत में अपना उच्चायुक्त नहीं भेजने का फैसला कर सकती है, जिसे इस महीने चार्ज लेना था, इसके अलावा पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया को भी पाकिस्तान छोड़ने को कहा जा सकता है।

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here