प्रधानमंत्री फ्री सोलर पैनल योजना 2022 : घर बैठे करें आवेदन पाये योजना का लाभ 

0
PM Free Solar Panel Yojana
PM Free Solar Panel Yojana

प्रधानमंत्री निःशुल्क सोलर पैनल योजना 2022 सरकार अब हर घर को देगी सोलर पैनल सभी आवेदन कर पाये योजना का लाभ। भारत देश में प्रतिदिन बढ़ती बिजली के उपभोग की दरों को देखते हुए भारत सरकार ने Free Solar Panel Yojana 2022 को शुरू किया है। अपने देश में उत्पादन का गिरते ग्राफ को देखते हुए निःशुल्क सोलर पैनल लगाने की योजना को आरम्भ किया है। इस स्कीम के तहत लोग फसलों की निःशुल्क सिंचाई कर सकेंगे। Free Solar Panel Yojana 2022 से कृषकों की डीजल एवं विद्युत् से चलने वाले पम्पों पर निर्भरता कम होगी। तथा सोलर एनर्जी से संचालित होने वाले Solar Panel को क्रय कर अपनी आदमनी में वृद्धि कर पायेंगे। सोलर पैनल लगाने के लिए किसानो का सहयोग गवर्नमेंट भी करेगी। कृषक Solar Panel से उत्पादित होने वाली बिजली को डिस्कॉम ( DISCOM ) में बेंचकर प्रत्येक माह बढ़िया आय प्राप्त कर सकते है। 

PM Free Solar Panel Yojana केंद्रीय सरकार द्वारा आरम्भ की गई है। प्रधानमंत्री फ्री सोलर पैनल योजना के तहत कृषकों को Solar Panel खरीदने पर 60 प्रतिशत का अनुदान प्रदान किया जायेगा। इसमें कृषको को मात्र 40 प्रतिशत धनराशि को ही देना पड़ता है। इस स्कीम का लाभ पाने के लिए कृषकों को योजना की Official Website mnre.gov.in पर जाकर पंजीकरण करना आवश्यक होगा। इसके बाद ही उनको Solar Pump खरीदने पर अनुदान का लाभ मिलेगा। 

प्रधानमंत्री फ्री सोलर पैनल योजना के फायदे (PM Solar Panel Yojana advantages )-

  • भारत सरकार के प्रधानमंत्री फ्री सोलर पैनल योजना ( PM Free Solar Panel Yojana ) के तहत किसानों को कृषि के लिए Solar Panel क्रय करने पर 60 प्रतिशत अनुदान का लाभ दिया जायेगा। 
  • इस अनुदान ( Subsidy ) का 30 प्रतिशत भारत सरकार और 30 प्रतिशत प्रदेश सरकार द्वारा भुगतान किया जायेगा। 
  • अगर आप इस स्कीम के अंतर्गत Solar Panel खरीदते है तो उसकी लागत राशि को बिजली उत्पादित करके 5-6 साल में आसानी से भरपाई की जा सकती है। 
  • कृषक Free Solar Panel के उपयोग से प्रत्येक माह बिजली उत्पादित करके प्रत्येक वर्ष में 80,000 रूपये की एक बढ़िया आमदनी अर्जित कर सकते है। 
  • Solar Panel के नीचे जो भूमि होगी उसमे किसान भाई फल एवं सब्जी की खेती कर सकते है। 
  • Solar Panel के प्रयोग से डीजल व बिजली के Pump पर होने वाले फिजूल के व्यय हो कम कर सकेंगे। 
  • Solar Panel क्रय करने से किसान भाईयों को लगभग 19-20 वर्षो के लिए फ्री बिजली का लाभ मिल सकेगा।  

प्रधानमंत्री फ्री सोलर पैनल का उद्देश्य (PM Free Solar Panel Yojana)-  

भारत सरकार की प्रधानमंत्री फ्री सोलर पैनल योजना से कृषकों को दो तरह का फायदा मिल सकेगा। जिसका फायदा किसान PM Free Solar Panel Yojana में Apply करके प्राप्त कर सकेंगे। इस स्कीम का फायदा प्राप्त करके राष्ट्र के किसान सशक्त और समृद्ध बन सकेंगे। PM Free Solar Panel Yojana 2022 के द्वारा किसान आने खेत में Solar Panel लगा सकते है। जिससे बनने वाली बिजली को बेच सकते है। एक अनुमानित आंकड़े के अनुसार 1 मेगावाट प्लांट  एक साल में 11 लाख यूनिट Energy उत्पन्न कर सकता है। उत्पादित इस ऊर्जा को कंपनी 30 पैसे प्रति यूनिट की दर से क्रय कर सकती है। और कृषक अपने खेतों लगे हुए Solar Pump को इस Solar Energy से आसानी से चला सकते है। इस पंप को चलाने के लिए पेट्रोल डीजल की आवश्यकता ही पड़ेगी। इससे पेट्रोल और डीजल की बचत होगी साथ ही साथ पैसे की भी बचत होगी। 

प्रधानमंत्री फ्री सोलर पैनल योजना (PM Free Solar Panel Yojana Important Document)-

  • इस  स्कीम के तहत Apply करने हेतु किसान के पास निम्नलिखित Document होने जरूरी है। 
  • आवेदक किसान का आधार कार्ड 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • राशन कार्ड 
  • मतदाता पहचान पत्र 
  • भूमि के कागजात 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • पासपोर्ट आकार फोटो  
  • बैंक अकाउंट डिटेल्स 
  • आवेदक का सक्रिय मोबाइल मोबाइल नंबर   

यह भी पढ़ें-राजस्थान छात्रवृत्ति योजना 2022 : ऑनलाइन आवेदन एवं स्कॉलरशिप रजिस्ट्रेशन करने का तरीका

 प्रधानमंत्री फ्री सोलर पैनल योजना में आवेदन करने का तरीका (PM Free Solar Panel Yojana Apply Process)-

  • अगर आप प्रधानमंत्री फ्री सोलर पैनल योजना का लाभ पाने के इच्छुक है तो इस योजना का लाभ पाने के लिए Online Registration Process शुरू कर दी गयी है। नीचे बताये हुए प्रोसेस को फॉलो करके योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है। 
  • PM Free Solar Panel Yojana में किसानों को योजना के ऑफिसियल वेबसाइट  पर जाकर योजना से सम्बन्धित दिशा निर्देश को अच्छे से पढ़कर समझकर या बिजली कंपनी मेंसंपर्क करके इस स्कीम में Apply कर सकेंगे। साथ ही अगर योजना से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी के लिए दिए हुए Helpline Number 011-2436-0707, 011-2436-0404 पर Contact करके अपनी समस्या का निवारण कर सकते है।   

साथियों हम आशा करते है आप लोगो को हमारा लेख जरूर पसंद आया होगा। लेख से जुड़ा कोई सुझाव हो तो नीचे दिए हुए कमेटं बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है। ऐसी ही सरकारी योजनाओ के बारे में जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़ें रहें। 

 

 

  

 

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here