पायें PVC आधार कार्ड, करें ऑनलाइन आर्डर

0
About PVC Aadhar Card
About PVC Aadhar Card

UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट से कोई भी कार्ड धारक अपना या अपने परिवार के किसी भी सदस्य का पीवीसी या plastic का आधार कार्ड बनवा सकते है। जिस पर होलोग्राम QR कोड रहता है। इस आधार को कही भी कभी भी प्रयोग किया जा सकता है। इसको बनवाने में मिनट भर का समय लगता है। अब जानते है पीवीसी आधार बनाने की पूरी प्रक्रिया विस्तार से

PVC आधार का काम क्या है?

पीवीसी आधार कार्ड को एटीएम कार्ड, कार्यालय पहचान पत्र या debit card के जैसे ही अपने वालेट में रख कर चला जा सकता है। पीवीसी आधार कार्ड में अत्याधुनिक सुरक्षा के फीचर है ये पीवीसी कार्ड ज्यादा दिनों तक चलने वाला है। वही नये वाले आधार कार्ड में QR कोड स्कैन करके अपनी आइडेंटिटी को तत्काल प्रमाणित किया जा सकता हैं। आधार कार्ड सुरक्षा सुविधाओं के साथ आता है जैसे कि- डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित सुरक्षित क्यूआर कोड, होलोग्राम, घोस्ट इमेज, गिलोच पैटर्न आदि।

पीवीसी आधार कार्ड ऑनलाइन आर्डर करने की प्रक्रिया:-

  • PVC Aadhar Card को order करने के लिए पहले वेब ब्राउज़र में http// uidai.gov.in टाइप करें।

 

  • उसके बाद आधार वेबसाइट main page पर Get Aadhar का आप्शन दिखाई देगा get Aadhar में एक दूसरा आप्शन होगा Order Aadhar PVC Card उस पर क्लिक करने पर एक दूसरा पेज खुलेगा।

READ ALSO: जानें YONO SBI ACCOUNT बनाने की प्रक्रिया विस्तार से-

  • जहाँ पर तीन आप्शन दिखाई देंगे पहला आप्शन होगा Aadhar Number दूसरा आप्शन होगा Virtual ID तीसरा आप्शन Enrollment ID होगा

 

  • इन आप्शन के द्वारा पीवीसी आधार का आर्डर दिया जा सकता है। आपके पास इन तीनो में से जो भी हो उसके द्वारा login कर सकते है।

 

  • अगर आधार नंबर के माध्यम से login करते है तो 12 अंक का आधार नंबर डालिए उसके बाद कैप्चा कोड को भर कर सबमिट कर दीजिए।

 

अगर अप Virtual ID से आर्डर करने के लिए login करते है तो आपको अपनी virtual आईडी डालकर कैप्चा कोड भरकर login करना होगा। अगर मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नंबर नही है तो my mobile number is not registered वाले आप्शन को टिक कर दीजिये उसके नीचे आपको नॉन रजिस्टर्ड नंबर को भरने का आप्शन आएगा अपने मोबाइल नंबर को भरकर submit कर दीजिये

 

  • आपके पास Enrollment ID है तो आप उसके द्वारा login कर सकते है

 

  • अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो उसके नीचे एक आप्शन दिया है my mobile number is not registered वाले आप्शन को टिक कर दीजिये उसके नीचे आपको नॉन रजिस्टर्ड नंबर को भरने का आप्शन आएगा अपने मोबाइल नंबर को भरकर submit कर दीजिये।

 

  • OTP या TOTP अपनी सुविधा के अनुसार आप चयन कर सकते है।

 

  • OTP submit करने के बाद payment करने का आप्शन आयेगा 50 रुपये का payment करना होगा। TOTP का प्रयोग आप mAadhar के द्वारा कर सकते है।

 

  • इस प्रक्रिया को पूरी करने के बाद 15 दिनों में आपका पीवीसी आधार कार्ड आपके रजिस्टर्ड पते पर डाक के माध्यम से पहुंच जायेगा।

 

आधार कार्ड registered और Non registered मोबाइल नंबर में फर्क मात्र इतना है कि registered Mobile नंबर से ऑर्डर करने पर आपको मिलने वाले कार्ड का preview दिखाई देगा Non registered मोबाइल नंबर से आर्डर करने पर preview नही दिखाई देता है।

 

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here