जाने क्या है E-Challan साथ ही चालान कटा या नहीं ऐसे करें चेक

0

New Motor Vehicle Act 2019 लागू होने के बाद से वाहन चालकों में सबसे ज्यादा खौंफ ई-चालान को लेकर है। कुछ जगहों पर लोगों ने ई-चालान का विरोध भी शुरू कर दिया है इस विरोध पर लोगों का कहना है कि ई-चालान कब कट जाता है उन्हें पता ही नहीं चलता। उन्हें इसका पता तब चलता है जब चालान घर पहुंचता है या उसका एसएमएस आता है।

ऐसे में लोगों को ये पता रहना बेहद जरूरी है कि आखिर ई-चालान का मतलब क्या होता है।

ई-चालान का मतलब कंप्यूटर सिस्टम द्वारा किया जाने वाला इलेक्ट्रॉनिक चालान। ये चाला चौराहों पर लगे खास तरह के सीसीटीवी कैमरों की मदद से होता है। चौराहों पर लगे ये कैमरे यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों की अपने आप नंबर प्लेट सहित फोटो खींच लेता हैं। इसके बाद ये फोटो ऑटोमैटिक तरीके से ट्रैफिक पुलिस के कंट्रोल रूम को उपलब्ध हो जाती है। ट्रैफिक पुलिस उन फोटो के जरिए कंप्यूटर द्वारा वाहन का संबंधित धाराओं में ई-चालान जेनरेट करती है। इसके बाद इस ई-चालान का प्रिंट निकालर संबंधित वाहन स्वामी के घर डाक से भेज दिया जाता है या फिर उसके मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए भेजा जाता है। पुलिसकर्मी भी अपने मोबाइल कैमरे से फोटो खींचकर इसी तरह ई-चालान भेज सकते हैं।

ट्रैफिक पुलिस कुछ खास परिस्थितियों में ही आपका ई-चालान कर सकती है। सभी तरह के यातायात नियमों के उल्लंघन के लिए आपका ई-चालान नहीं किया जा सकता है। ई-चालान केवल उन्हीं परिस्थितियों में हो सकता है, जबकि आपके द्वारा तोड़ा जा रहा यातायात नियम दूर से देखकर ही पता चल जाए। जैसे रेड लाइट जंप, विपरीत दिशा में चलना, दोपहिया वाहन पर तीन सवारी, हेलमेट या सीट बेल्ट न लगाना, ड्राइविंग के दौरान मोबाइल पर बात करना आदि अगर आपकी गाड़ी के पेपर पूरे नहीं हैं तो आपका ई-चालान नहीं हो सकता है।

ऐसे चेक करें ई-चालान हुआ या नहीं

अगर आप ये जानना चाहते हैं कि आपका कोई ई-चालान पेंडिंग तो नहीं है या कहीं आपका भी तो ई-चालान नहीं हुआ पड़ा है, तो आप इंटरनेट की मदद से इसका पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको https://echallan.parivahan.gov.in/ पर जाना होगा। यहां आपको चेक चालान स्टेटस का विकल्प मिलेगा। इस विक्लप पर जाकर आप अपनी गाड़ी के नंबर, ड्राइविंग लाइसेंस के नंबर या एसएमएस से प्राप्त ई-चालान के नंबर से उसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here