UAN नंबर के बिना ऐसे चेक करें अपना पीएफ बैलेंस? (How to Check PF balance without UAN number in Hindi)

0
UAN नंबर के बिना ऐसे चेक करें अपना पीएफ बैलेंस? (How to Check PF balance without UAN number in Hindi)

 

इस पोस्ट में आप जानेंगे कि कैसे आप अपने पीएफ खाते का बैलेंस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं? UAN नंबर के बिना पीएफ बैलेंस कैसे चेक किया जाता है? साथ ही आप यह भी जानेंगे कि पेंशन (EPS) और पीएफ (EPF) का पैसा कब निकाला जा सकता है?

 पीएफ खाते का बैलेंस ऑनलाइन कैसे चेक करें?

Step 1- सबसे पहले आपको EPFO (Employees’ Provident Fund Organisation) की अधिकारिक बेवसाइट https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाना है।

Step 2- जिसके बाद इस पोर्टल का होमपेज खुलेगा, जहां पर आपको अपना UAN नंबर (सैलरी स्लिप पर यूएन नंबर दिया होगा) और पासवर्ड डालना और फिर कैप्चा भरकर Sign in पर क्लिक करना है।

Step 3- उसके बाद एक नया टैब खुलेगा, जहां पर आपको हेडर मेन्यू में दिए गए ‘Veiw’ ऑपशन के अभिभाग Passbook पर क्लिक करना है।

Step 4- उसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां पर आपको अपना यूएन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन होना है।

Step 5- जिसके बाद अगला पेज खुलेगा, जहां पर आप पीएफ और पेंशन के पैसे की सारी डिटेल चेक कर सकते हैं।

नोट– आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आपकी सैलरी से कटने वाला पीएफ दो हिस्सों में बांटा जाता है- आपके वेतन से कटने वाली राशि का एक बड़ा हिस्सा पीएफ के रूप जमा होता है, जबकि कुछ पैसा पेंशन के रूप में जमा किया जाता है।

UAN नंबर के बिना पीएफ बैलेंस कैसे चेक करें?

  • यदि आप यूएएन नंबर के बिना पीएफ बैलेंस चेक करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको UAN पोर्टल पर पंजीकृत मोबाइल नंबर से 011-229014016 पर मिस्ड कॉल देनी होगी।  
  • जिसके बाद आप अपने पीएफ बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस स्थिति में आपको अपना यूएएन नंबर याद रखने की कोई आवश्यकता भी नहीं होगी।
  • हालांकि आपको UAN पोर्टल पर पंजीकृत होना और KYC विवरण देने की अनिवार्य है।

 

पेंशन (EPS) और पीएफ (EPF) का पैसा कब निकाल सकते हैं?

  1. पेंशन (EPS) – आपने किसी संस्थान में 6 महीने से ज्यादा और 10 साल या उससे कम काम किया हो, तो आप अपनी पेंशन का पैसा निकाल सकते हैं।

2. पीएफ (EPF)- पीएफओ के नए नियमानुसार, नौकरी छोड़ने के एक महीने बाद ही मेंबर्स 75 फीसदी पीएफ का पैसा निकाल सकते हैं। इतना ही नहीं 2 महीने बाद बचा हुआ 25 प्रतिशत हिस्सा भी निकाल सकते हैं।

 

आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं। दोस्तों इस प्रकार की और भी सरकारी योजनाओं की अपडेट लेने के लिए हमारी वेबसाइट Janhitmejaari.com पर विजिट करते रहिए। इसके अलावा यदि आपका कोई सवाल है, तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं। हमारे एक्स्पर्ट जल्दी ही आपके सवालों का जबाव देंगें।

RELATED POST:

PF का पैसा निकालने की ऑनलाइन प्रक्रिया जानिए Step by Step 

EPF Scheme क्या है?, जानिए इसके नियम, पात्रता और लाभ 

 

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here