जानिए कुसुम योजना के ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया के बारे में

0
kusum

नई दिल्ली।सरकार के द्वारा कुसुम सोलर पंप वितरण योजना की शुरुआत की गई है जिसके तहत किसान वर्ग के लोगों को सरकार की ओर से सौर्य ऊर्जा से चलने वाले पंप वितरण किए जाएंगे।चलिए जानते हैं कुसुम योजना के बारे में ।
कुसुम योजना की शुरुआत सरकार ने किसानों के लिए ही की है इसके तहत किसानों के पास सिंचाई करने के लिए जो डीजल से चलने वाली मशीन है ,उसे सौर ऊर्जा से चलने वाली मशीनों में बदला जाएगा। इसी योजना के अंतर्गत किसानों को सौर्य ऊर्जा संयंत्र यानी कि सोलर पैनल ( Solar Subsidy Scheme ) देने की व्यवस्था की गई है ।

kusum
कुसुम योजना को लाने के पीछे सरकार का बहुत बड़ा उद्देश्य है कि सरकार चाहती है 2022 तक देश में तीन करोड़ डीजल से चलने वाले पंपों को सौर ऊर्जा से चलाना , जिससे डीजल और बिजली की खपत कम हो और सौर ऊर्जा का प्रयोग कर ऊर्जा के स्रोत की सुरक्षा को बढ़ावा दिया जा सके ।

kusum
कुसुम योजना | कुसुम सोलर पंप वितरण योजना | KUSUM YOJANA
इस योजना के तहत पात्रता के लिए सरकार के क्या मापदंड हैं , सरकार किस प्रकार से सोलर पंप वितरित करेगी सभी जानकारी आपको नीचे दी जा रही है।
जानिए कुसुम योजना के मुख्य उद्देश्य ।
√ कुसुम सोलर पंप वितरण योजना ( Kusum Solar Subsidy Scheme ) के पहले चरण में सरकार डीजल से चल रहे 17.5 लाख सिंचाई पंपों को सौर ऊर्जा से चलने वाले पंपों में बदलेगी ।
√ Kusum Solar Subsidy Scheme के अंतर्गत किसानों को दोगुना लाभ दिया जाएगा ।
√ कुसुम योजना के अंतर्गत किसान बिजली का उपयोग सिंचाई में कर बची हुई बिजली को ग्रीड को बेचकर उससे भी कमाई कर सकेंगे ।
√ कुसुम योजना ( Kusum Solar Subsidy Scheme ) से 28000 मेगावाट अतिरिक्त बिजली का उत्पादन किया जाएगा ।
कुसुम सोलर पंप वितरण योजना ( Kusum Solar Subsidy Scheme ) के लिए सरकार के द्वारा 50 हजार करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है । Kusum Solar Subsidy Scheme के अंतर्गत आने वाले 10 वर्षों में सरकार 17.5 लाख डीजल पंप और तीन करोड़ खेती में उपयोग करने वाले पंप्स को सौर ऊर्जा से चलने वाले पंप में बदलने का लक्ष्य निर्धारित की है , कुसुम योजना एक लंबी अवधि तक चलने वाली सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है ।
कुसुम योजना से सबसे ज्यादा लाभ सरकार किसानों को ही देगी इसके अंतर्गत किसान अपने बंजर जमीन पर कुसुम प्लांट लगाएंगे उससे उत्पन्न बिजली की सहायता से वह सिंचाई का काम करेंगे और साथ ही अत्यधिक उत्पन्न हुए बिजली को वह ग्रिड को बेचकर भी पैसे कमा पाएंगे यानी इसके तहत किसानों को दोगुना लाभ देने का उद्देश्य बनाया गया है।
जानिए कुसुम योजना की कुछ खास बातें
◆ कुसुम योजना का पूरा नाम किसान ऊर्जा सुरक्षा व उत्थान महाअभियान है ।
◆ कुसुम सोलर पंप वितरण योजना ( Solar Subsidy Scheme ) के तहत सरकार देश के अंतर्गत तीन करोड़ पम्पो को शौर्य उर्जा से चलाएगी ।
◆ इस योजना के अंतर्गत जितना भी लागत आता है किसानों को मात्र उसका 10% रकम ही देना होता है ।
◆ सरकार ने 2022 तक देश में 3 करोड़ पंपों को बिजली या डीजल से चलने की जगह सूर्य ऊर्जा से चलने का लक्ष्य रखा है ।
जानिए कुसुम योजना के लाभ / BENEFITS OF KUSUM YOJANA
कुसुम योजना के अंतर्गत किसानों को बहुत सारे लाभ होंगे जो हम आपको विस्तार में बता रहे हैं ।
● किसान भाइयों को सिंचाई के ऊपर जो बिजली या डीजल की खपत होती है वह नहीं होगी उसमें बहुत बड़ा बचत होगा ।
● डीजल से चलने वाले पंपों में कमी आएगी और सौर्य ऊर्जा से चलने वाले पंपों में वृद्धि होगी जिस वजह से उचित सिंचाई हो पाएगी ।
● कुसुम योजना के आ जाने से गरीब किसान भी अपनी खेती में पूरी तरह से भरपूर सिंचाई कर सकेगा जिससे उनकी फसल काफी अच्छी होगी।
● पहले पैसे की कमी की वजह से किसान उतने ज्यादा डीजल का इस्तेमाल कर सही ढंग से सिंचाई नहीं कर पाते थे लेकिन कुसुम योजना के आ जाने से यह समस्या भी दूर हो जाएगी ।
● कुसुम सोलर पंप योजना के आने से डीजल की खपत कम होगी और आने वाले पीढ़ी के लिए डीजल के स्रोत भी सुरक्षित रहेंगे
● अत्यधिक बिजली उत्पन्न कर किसान उसे ग्रिड को बेच सकेंगे और उससे भी आमदनी कर सकेंगे ।
KUSUM YOJANA APPLY ONLINE | कुसुम योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया
◆ सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, कुसुम योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें । https://www.kusum.online/

kusum application
◆ पोर्टल को लॉगइन करना होगा, लॉगिन करने के लिए पोर्टल पर दिए गए रेफरेंस नंबर का प्रयोग करें ।
◆ जैसे ही आप पोर्टल को लॉगिन कर लेते हैं आपके सामने अप्लाई ऑनलाइन नाम से एक ऑप्शन दिख जाता है , कुसुम सोलर पंप योजना के आवेदन हेतु आपको अप्लाई ऑनलाइन के बटन पर क्लिक करना होगा ।
◆ जैसे ही आप अप्लाई ऑनलाइन के बटन पर क्लिक करते हैं आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन पेज खुल कर आ जाता है ।
◆ अब आपके सामने कुसुम योजना रजिस्ट्रेशन पेज खुलकर आ चुका है ।
अब आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अपनी सारी जानकारी ध्यानपूर्वक और सही भर लेनी है ।
◆ इस एप्लीकेशन फॉर्म में आपको अपनी कुछ निजी जानकारी भी दर्ज करनी होगी जैसे कि नाम मोबाइल नंबर ,ईमेल आईडी इत्यादि ।
◆ जैसे ही आप फॉर्म को पूरी तरह से भर लेते हैं एक बार सुनिश्चित कर लें की भरी गई जानकारी पूरी तरह से सही है या नहीं । जानकारी सही होने पर आपको फॉर्म को सबमिट करना होगा ।
◆ फॉर्म सबमिट करते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक यूजर आईडी पासवर्ड दे दिया जाएगा जिसके बदौलत आप लॉग-इन करके कुसुम वितरण योजना में अपनी कुछ और जानकारी को अपडेट करोगे ।
◆ जैसे ही आप अपनी सारी जानकारी अपडेट कर लेते हो और एप्लीकेशन फॉर्म को अंतिम रूप देते हो आपका आवेदन कुसुम सोलर पंप वितरण योजना के लिए हो चुका है।

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here