कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी स्कीम 2022 ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया / Kalibai Bheel Medhavi Chhatra Scooty Yojana 2022

0
Kalibai Bheel Medhavi Chhatra Scooty Yojana 2022
Kalibai Bheel Medhavi Chhatra Scooty Yojana 2022

 

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना आवेदन और Kalibai Bheel Medhavi chhatra Scooty Yojana 2022 Application Status व फायदे तथा विशेषताएं जानें। शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए गवर्नमेंट द्वारा तरह-तरह प्रयास किये जाते है। वर्तमान में हमारे देश में बहुत से ऐसे परिवार है जहां पर बेटियों की पढ़ाई को लेकर नेगेटिव सोच रखी जाती है। लोगों की इसी सोच को बदलने के लिए ही राज्य सरकार द्वारा तरह-तरह के जागरुकता अभियान चलाये जाते है। इसके अलावा कई तरह की स्कॉलरशिप स्कीम भी आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं की पढ़ाई को प्रोत्साहन देने के लिए संचालित की जाती है। आज के इस लेख में हम आपको ऐसी ही एक योजना के बारे में बताने जा रहे है जिसका नाम Kalibai Bheel Medhavi Chhatra Scooty Yojana है। इस स्कीम से गवर्नमेंट द्वारा राज्य की छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी। इस आर्टिकल को पढ़कर आप इस स्कीम के तहत आवेदन करने के प्रोसेस से जुड़ी जानकारी पात्रता, आवश्यक दस्तावेज,आवेदन करने के तरीके के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2022-

इस स्कीम को राजस्थान सरकार द्वारा शुरू किया गया है। इस स्कीम के द्वारा मेधावी गर्ल्स स्टूडेंट्स को स्कूटी दी जाती है। वे समस्त छात्राएं जो एससी / एसटी एवं माइनॉरिटी कैटेगरी से है वो भी इस स्कीम का फायदा प्राप्त कर सकती है। इस स्कीम के तहत  प्रत्येक वर्ष दस हजार से अधिक छात्राओं को लाभान्वित किया जाता है। इसके अलावा इस स्कीम के तहत प्रत्येक जनपद के लिए स्कूटी की संख्या निर्धारित की गयी है। इस योजना के तहत विज्ञान, कला, वाणिज्य मे भी सबके अलग-अलग प्रतिशत के अनुसार स्कूटी की संख्या निर्धारित की गयी है। यह स्कीमलड़कियों एवं उनके पैरेंट्स को पढ़ाई  करने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु शुरू की गयी है। Kalibai Bheel Medhavi Chhatra Yojana 2022 के तहत प्राइवेट एवं गवर्नमेंट स्कूलों में पढ़ने वाली वे छात्राएं Apply कर सकती है जिनके 12वीं क्लास में बढ़िया नंबर आयें हों।  

इस स्कीम के तहत सेलेक्शन प्रोसेस मेरिट के आधार पर किया जायेगा। आर्थिक रूप से गरीब छात्राओं को पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहन देने के लिए स्कूटी के बदले 40000 रूपये प्रदान करने का योजना बनाई गयी है। वे समस्त छात्राएं जो इस स्कीम का फायदा प्राप्त करना चाहती है तो योजना की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से Online Apply कर सकती है। Online Apply करने से समय व धन दोनों की बचत होती है तथा सिस्टम में पारदर्शिता आयेगी। 

राज्य सरकार ने कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में संशोधन करते हुए अब सामान्य वर्ग की छात्रों को भी योजना  का लाभ प्रदान करने को ह्री झंडी दे दी है। अब इस योजना के तहत सामान्य वर्ग की लगभग  600 छात्राओं को जो आर्थिक रूप से कमजोर है उनको योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा। सामान्य वर्ग की छात्राओं को योजना का लाभ देने के लिए विषय के हिसाब से एक मानक निर्धारित किया गया है। इन सामान्य वर्ग की 600 छात्राओं में से 55 फीसदी कला वर्ग की, 40 फीसदी विज्ञान वर्ग की, एवं 5 फीसदी वाणिज्य वर्ग की छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी। वे सभी छात्राएं जो राजस्थान बोर्ड से इंटर की परीक्षा में 65 फीसदी नंबर एवं सीबीएसई बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा में 75 फीसदी नंबर प्राप्त किये है वो सभी इस स्कीम के तहत Apply कर सकती है। गवर्नमेंट स्कूलों की 75 प्रतिशत छात्राओं को स्कूटी दी जायेगी एवं प्राइवेट स्कूलों की 25 प्रतिशत छात्राओं को स्कूटी दी जायेगी। 

यह भी पढ़ें-मुख्यमंत्री सक्षम सुरक्षा स्कीम 2022 ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया / Chief Minister Saksham Suraksha Scheme

 Kalibai Bheel Medhavi Chhatra Yojana के उद्देश्य-

प्रदेश की छात्राओं को Higher Education प्राप्त करने हेतु प्रेरित करना ही इस योजया का मुख्य उद्देश्य है। जिसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा स्कूटी दी जाएगी। इस स्कीम के अंतर्गत स्कूटी के बदले कमजोर आर्थिक पृष्टभूमि की छात्राओं को 40000 रूपये की वित्तीय मदद उपलब्ध करायी जायेगी। जिससे राज्य की बेटियाँ अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकें। कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2022 के तहत उन सभी छात्राओं की जो आर्थिक या अन्य किसी तरह की परेशानियों की वजह से Higher Education नहीं  प्राप्त कर पाती थी। अब उन सभी को Higher Education प्राप्त करने का अवसर प्रदान किया जायेगा जिससे बेटियां भी अपने एवं माता-पिता के सपनों को पूरा कर सकें। यह स्कीम महिला सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। 

Kalibai Bheel Medhavi Chhatra Scooty Yojana 2022 से राज्य की बेरोजगारी दर के आकंड़ों में कमी आयेगी। क्योकिं अधिक से अधिक छात्राएं शिक्षा प्राप्त कर सकेंगी एवं शिक्षा के साथ ही उनको रोजगार की भी मिलेगा। अध्ययन के लिए अब बालिकाओं को पढ़ाई करने के लिए घर से दूर जाने लिए किसी पर भी आश्रित होने की जरूरत नहीं पड़ेगी और छात्राओं का आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी। 

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत दिए जाने वाले लाभ- 

  • Helmet ( हेलमेट )
  • 2 Liter Petrol 
  • 5 Year Third Party Car Insurance 
  • 1 Year General Insurance 

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2022 के फायदे तथा विशेषताएं- 

  • राजस्थान प्रदेश सरकार द्वारा Kalibai Bheel Medhavi Chhatra Yojana की शुरुआत की गई। 
  • इस स्कीम के अंतर्गत छात्राओं को स्कूटी प्रदान की जाती है। 
  • वे सारी छात्राएं जो एससी / एसटी एवं माइनॉरिटी कैटेगरी से है वह इस स्कीम का फायदा प्राप्त कर सकती है। 
  • प्रत्येक वर्ष 10000 से ज्यादा छात्राओं को इस स्कीम से लाभान्वित किया जाता है। 
  • प्रदेश के प्रत्येक जनपद में स्कूटी की संख्या निर्धारित की गयी है। 
  • Kalibai Bheel Medhavi chhatra Scooty  Yojana 2022 के द्वारा लड़कियाँ पढ़ाई करने के लिए प्रेरित होंगी। 
  • Private & Government स्कूलों में पढ़ने वालीं छात्राओं को भी इस स्कीम के तहत Apply करने की अनुमति है। 
  • इस स्कीम के तहत मेरिट के आधार पर सेलेक्ट किया जायेगा।  
  • इस स्कीम के तहत प्रदान की गयी स्कूटी को रजिस्ट्रेशन के दिन से 5 वर्ष तक विक्रय या क्रय नहीं किया जा सकता है। 
  • वह छात्रा जो अन्य किसी स्कीम का लाभ प्राप्त कर चुकी है वह इस स्कीम के तहत किसी भी प्रकार का लाभ नहीं प्राप्त कर सकती है। 

Kalibai Bheel Medhavi Chhatra Yojana 2022 की पात्रता- 

  • लाभार्थी राजस्थान की स्थायी निवासी होना चाहिए। 
  • इस योजना के तहत एससी।/ एसटी एवं माइनॉरिटी कैटेगरी एवं General कैटेगरी के आर्थिक रूप से गर्ल्स स्टूडेंट्स को इस स्कीम के तहत लाभान्वित किया जायेगा। 
  • वह छात्रा जो पूर्व में अन्य किसी स्कूटी योजना से लाभान्वित हो रही है उसको इस स्कीम के तहत कोई लाभ नहीं प्रदान किया जायेगा। अगर छात्रा द्वारा पहले TAD विभाग द्वारा या फिर स्कूल विभाग द्वारा 10 क्लास में प्राप्त अंको के आधार पर स्कूटी पायी है तो वह इस 12 वीं कक्षा के नम्बरो के आधार पर 40000 रूपये पाने की पात्र है। 
  • लाभार्थी के माता-पिता की सालाना आय ढाई लाख रूपये या उससे कम होनी चाहिए। 
  • लाभार्थी के माता-पिता करदाता नहीं होने चाहिए। 
  • राजस्थान बोर्ड से पढ़ने वालीं छात्रा को कम से कम 65 प्रतिशत नंबर एवं सीबीएसई बोर्ड में पढ़ने वाली छात्रा को कम से कम 75 प्रतिशत नंबर प्राप्त करना आवश्यक है। 
  • लाभार्थी द्वारा 12 वीं क्लास उत्तीर्ण करने के पश्चात् स्नातक में एडमिशन करना अनिवार्य है। 
  • अगर 12 वीं क्लास उत्तीर्ण करने एवं स्नातक में प्रवेश लेने के मध्य गैप है तो छात्रा को इस योजना का लाभ नहीं दिया जायेगा। 

आवश्यक दस्तावेज- 

आधार कार्ड, कक्षा 12 के अंकपत्र, जनाधार या भामाशाह कार्ड, नियमित रूप से अटेंडेंस प्रमाण पत्र, स्नातक में नियमितअध्ययन का प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, BPL कार्ड, आय प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार की फोटो, चिकित्सा बोर्ड द्वारा जारी किया गया  दिव्यांग प्रमाण पत्र। 

Kalibai Bheel Medhavi chhatra Yojana 2022 के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया- 

  • फिर आपके सामने Home Page ओपन हो जायेगा। 
  • Home Page पर आपको Online Scholarship के ऑप्शन पर Click करें। 
  • फिर इसके बाद Register के ऑप्शन पर Click करना होगा। 
  • उसके बाद आपको Registration के टाइप में Citizen को सेलेक्ट करना होगा। 
  • फिर जनाधार या भामाशाह, फेसबुक या Google के द्वारा Register कर सकते है। 
  • उसके बाद अपनी जरूरत के हिसाब से ऑप्शन पर Click करें। 
  • उसके बाद आपको जुड़ी हुई जानकारी भरनी होगी। 
  • फिर Submit के ऑप्शन पर Click करें। 
  • उसके बाद लॉगइन के ऑप्शन पर Click करें। 
  • अपना User Name, Password एवं Captcha Code भरें। 
  • उसके पश्चात् लॉगइन करें। 
  • फिर कालीबाई भील मेधावी छात्रा योजना के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
  • फिर आपके सामने एक Application Form Open होगा।
  • इस Application Form में जो भी जानकारी मांगी गयी है उसको भरें। 
  • फिर जो भी महत्वपूर्ण दस्तावेज है उसको अपलोड करें। 
  • फिर Submit के ऑप्शन पर Click करें। 
  • इस तरह से आप कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत Apply कर पायेंगे।

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना लाभार्थी सूची देखने का तरीका- 

  • सर्वप्रथम आपको Higher Technical And Medical Education Rajasthan की ऑफिसियल वेबसाइट पर लॉगइन करें। 
  • फिर आपके सामने Home Page ओपन हो जायेगा। 
  • Home Page पर आपको Online Scholarship के ऑप्शन पर Click करें। 
  • उसके बाद आपको Final List Of Kalibai Bheel Medhavi Chhatra Scooty Yojana 2019-20 के ऑप्शन पर Click करें। 
  • उसके बाद फिर एक New Page Open होगा। 
  • इस New Page पर लाभार्थी सूची देख सकते है। 

योजना से संबंधित सवाल-

कालीबाई भील स्कूटी योजना 2022 कब मिलेगी?

Kalibai Bheel Medhavi Scooty Yojana के तहत आवेदन एवम वरीयता क्रम में आने वाली छात्राओं को Scooty हेतु Notification 19 जुलाई 2022 को जारी किया जाएगा। इस स्कीम के तहत 19 जुलाई से 31 अगस्त 2022 तक आवेदन ऑफिसियल वेबसाइट के द्वारा किये जा सकते है।

Kalibai Scooty Yojana 2022 official website कौन सी है?

rajasthan.gov.in के माध्यम से apply कर सकते है और अन्य जरूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

12वीं में स्कूटी कितने परसेंट पर मिलती है 2022?

12वीं क्लास में न्यूनतम 65 प्रतिशत और सीबीएसई बोर्ड से 12वीं क्लास में 75 प्रतिशत नंबर प्राप्त करने पर स्कूटी योजना के लिए apply कर सकतें है।

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना किस राज्य में लागू है??

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना राजस्थान राज्य में लागू है।

कालीबाई स्कूटी योजना में अपना नाम कैसे चेक करें?

प्रदेश सरकार द्वारा योजना की List जारी कर दी गयी है। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर योजना की List  में अपना नाम Check कर सकते हैं।

हम आशा करते है आपको कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2022 के बारे में सारी जानकारी मिल गयी होगी। अगर आपको योजना से जुड़ी अन्य किसी प्रकार की जानकारी चाहिए तो कॉमेंट बॉक्स में अपने सवाल पूछ सकते है। हम आपके सवालों का जवाब अतिशीघ्र देंगे। 

 

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here