प्रधानमंत्री किसान एफपीओ स्कीम में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

1
How to Apply Online in Prime Minister Kisan FPO Scheme?
How to Apply Online in Prime Minister Kisan FPO Scheme?

किसानों की दशा सुधारने के लिए गवर्नमंट ने बहुत सारी स्कीम को लांच किया है।  आज इस लेख में हम आपको गवर्नमेंट की किसानों  से जुडी हुई स्कीम के बारे में आवश्यक जानकारी देने वाले है, इस स्कीम के बारे विस्तार से  जानने के लिए इस लेख को लेख को अंत तक जरूर पढ़े इस लेख में हम आपको इस स्कीम का लाभ पाने के बारे में बताएंगे जिससे आप इस स्कीम का लाभ पा सकेंगे।  हम आप सभी इस स्कीम बारे में बताएंगे, स्कीम का लांच करने का लक्ष्य क्या है? इससे किसानो को  किसानो को क्या फायदा होगा? इस स्कीम की खासियत क्या है? स्कीम के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट, अप्लाई करने की प्रक्रिया से सम्बन्धित सारी जानकारी इस लेख को आपको मिलेगी।

क्या है एफपीओ?

एफपीओ फार्मर उत्पादक संगठन है  यह संगठन फार्मर हितो के लिए काम करता है यह कंपनी एक्ट के तहत पंजीकृत होता है।  इस प्रधानमंत्री किसान एफपीओ स्कीम के तहत उन संगठनों को प्रोत्साहन दिया जायेगा।  इस स्कीम के द्वारा किसान संगठनों को 1500000 रूपये की आर्थिक मदद गवर्नमेंट की तरफ से उपलब्ध करायी जाएगी।  इन स्कीम के आने से अब फार्मर को भी उद्योगों जैसे ही मुनाफा मिलेगा।  प्रधानमंत्री किसान एफपीओ स्कीम का फायदा लेने के लिए मिनिमम 11 फार्मर को एक ग्रुप बनाना होता है। गवर्नमेंट एफपीओ संगठन को वो सभी लाभ प्रदान करेगी जो एक कम्पनी को देती है। इस स्कीम के तहत मिलने वाली धनराशि 3 वर्षों में दी जाती है। इस स्कीम के द्वारा देश के दस हजार नवीन कृषक समूह का निर्माण किया जायेगा।

कृषि एवं किसान कल्याण मिनिस्टर नरेंद्र सिंह तोमर ने 5 प्रदेशों में मधुमक्खी पालन को प्रोत्साहन देने की घोषणा किये थे। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जी के  द्वारा यह घोषणा प्रधानमंत्री किसान कल्याण स्कीम के तहत की गयी है। इस स्कीम के तहत गवर्नमेंट का दस हजार एफपीओ बनाने का लक्ष्य रखा गया रखा गया है। 5 जनपदों में एफपीओ का श्रीगणेश 26 नवंबर 2020 को किया गया। जिन जनपदों में एफपीओ  का श्रीगणेश हुआ है वो जनपद है मुरैना मध्य प्रदेश, सुंदरवन वेस्ट बंगाल, चम्पारण पूर्वी बिहार, भरतपुर  राजस्थान एवं मथुरा उत्तर प्रदेश

इस स्कीम के द्वारा भारत देश को शहद उत्पादन में अग्रणी राष्ट्र बनाना। इन जनपदों के एफपीओ से लगभग 5 हजार शहद उत्पादकों को फायदा मिलेगा साथ ही 60 कुंतल शहद का का उत्पादन भी होगा।  और यह शहद कंज्यूमर तक नफेड के द्वारा पहुंचाया जायेगा। एफपीओ के समस्त मेम्बर संगठन कार्यो का मैनजमेंट स्वयं कर सकेंगे, जिससे कि शहद की पहुँच मार्केट तक आसानी से हो पाये।

इस स्कीम से फार्मर को फायदा मिलेगा साथ ही उनकी इनकम में वृद्धि होगी।  प्रधानमंत्री किसान एफपीओ स्कीम के खातिर गवर्नमेंट ने 500 करोड़ रूपये का बजट आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत बजट बनाया गया है। कृषकों की इनकम डबल करने के लिए एफपीओ का बहुत महत्वूर्ण भूमिका रहेगी।

प्रधानमंत्री किसान एफपीओ स्कीम-

इस स्कीम के अंतर्गत किसान संगठन प्लेन इलाके में कार्य करता है तो मिनिमम 300 फार्मर उस संगठन में मेंबर होने चाहिए।  अगर यह संगठन पहाड़ी इलाके में कार्य करता है तो मिनिमम 100 फार्मर मेंबर होने चाहिए, तभी फार्मर इस स्कीम का फायदा ले सकते है। इस स्कीम का फायदा लेने के लिए कृषकों को इस स्कीम के लिए अप्लाई करना होगा।  इस स्कीम के अंतर्गत देश के कृषक भाइयों को अन्य कई प्रकार से फायदा होगा, इस स्कीम से जुड़े कृषको को अपनी फसल बेचने के लिए बाजार उपलब्ध मिलेगा। इस स्कीम के तहत कृषकों को फसलों के लिए खाद, बुवाई के लिए बीज, रोगो से बचाव के लिए कीटनाशक दवाएं एवं कृषि यंत्र आदि जो भी आवश्यक उपकरण है उनको खरीदना सरल हो गया है।  इस स्कीम से एक और लाभ  ये हुआ है कृषकों को दलालों से छुटकारा मिल गया है। इस प्रकार से सभी कृषक भाइयों को फसल की अच्छी कीमत भी मिलेगी।

प्रधानमंत्री किसान एफपीओ स्कीम का लक्ष्य- 

दोस्तों सभी को पता है सरकार किसानों की आय डबल करने का बहुत दिनों से अभियान चला रही है,  अपने देश कृषकों की आर्थिक दशा बहुत जर्जर है कृषक भाइयों को खेती करने से उनको कोई विशेष लाभ नहीं प्राप्त हो रहा है। इन्ही किसान भाइयों की आर्थिक मदद करने के लिए ही सेंट्रल गवर्नमेंट ने इस स्कीम को लांच किया है इस स्कीम के माध्यम से कृषक उत्पादक संगठन को सेंट्रल गवर्नमेंट से 15-15 लाख  रूपये की आर्थिक मदद मिलती है। इस स्कीम एक प्रमुख लक्ष्य है कृषि को आगे बढ़ने  के लिए प्रोत्साहित करना, प्रधानमंत्री किसान एफपीओ स्कीम के द्वारा किसानो की इनकम को डबल  करना ही प्रमुख लक्ष्य  है।

प्रधानमंत्री किसान एफपीओ स्कीम के लिए पात्रता- 

  • लाभार्थी पेशे से कृषक होना चाहिए।
  • लाभार्थी की नागरिकता भारतीय होनी चाहिए।
  • मैदानी इलाके में एक एफपीओ में सदस्यों की मिनिमम संख्या 300 होनी चाहिए।
  • पर्वतीय इलाके में एक एफपीओ में सदस्यों की मिनिमम संख्या 100 होनी चाहिए।
  • एफपीओ की अपनी खुद ही कृषि के लिए जमीन होनी चाहिए,एवं उसे ग्रुप का मेंबर भी होना जरुरी है।

यह भी पढ़ें-जननी सुरक्षा स्कीम ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

आवश्यक दस्तावेज-

  • लाभार्थी के पास स्वयं का आधार कार्ड होना चाहिए।
  • लाभार्थी का मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  • लाभार्थी का राशन कार्ड होना जरूरी है।
  • लाभार्थी का इनकम सर्टिफिकेट होना चाहिए।
  • लाभार्थी का बैंक अकाउंट का विवरण।
  • लाभार्थी की पासपोर्ट आकार की फोटो।
  • लाभार्थी का निवास प्रमाण पत्र होना जरुरी है।

प्रधानमंत्री किसान एफपीओ स्कीम के खास बिंदु- 

  • प्रधानमंत्री किसान एफपीओ स्कीम से देश के कृषक भाइयों को लाभ मिलेगा।
  • इस स्कीम के तहत देश के कृषकों को एफपीओ के माध्यम से 15 लाख रूपये की आर्थिक सहायता गवर्नमेंट के द्वारा प्रदान की जाएगी।
  • इस स्कीम से किसानो को भी उद्योग के समकक्ष ही कृषि में फायदा प्राप्त होगा।
  • इस स्कीम के तहत कृषकों को प्रदान की जाने वाली राशि का भुगतान नगद होता है।
  • इस स्कीम से देश में कृषि का विस्तार होगा साथ ही साथ किसानो की दशा में भी सुधार देखने  को मिलेगा।

प्रधानमंत्री किसान एफपीओ स्कीम में अप्लाई करने का ऑनलाइन प्रोसेस-

  • इस स्कीम में अप्लाई करने के लिए सर्वप्रथम आवेदन करने वाले को ऑफिसियल साइट https://enam.gov.in/web/ पर लॉगिन करना है।
  • लॉगिन करने के उपरांत साइट का मुख्य पृष्ठ खुल जायेगा।
  • साइट के मुख्य पृष्ठ पर आपको एफपीओ  के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • एफपीओ के  ऑप्शन  पर क्लिकर करने पर आपको रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के उपरांत आपके सामने पंजीकरण का फॉर्म खुल जायेगा, फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी को भर देना है।
  • आवेदन पत्र में आपको अपना पूरा नाम, लिंग, जन्मतिथि, पिनकोड, जिला, फोटो, पता, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी, राज्य, तहसील,बैंक का विवरण , बैंक खाता, आईएफएससी कोड आदि को भरकर सबमिट कर देना है।

हमें उम्मीद है “प्रधानमंत्री किसान एफपीओ स्कीम में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? ” इस लेख में आवेदन फॉर्म भरने के बारे में बतायी गयी जानकारी आपको समझ आ गयी होगी। अगर आपके मन में इस योजना से सम्बन्धित कोई प्रश्न है तो हमें कमेंट बॉक्स में लिख सकतें है। हम आपके सवालों के जवाब यथाशीघ्र देगें। आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आपका स्वागत है अपने सुझाव हमे कमेंट बॉक्स में लिख सकते है। अगर आपको बताई गयी जानकारी पसंद आयी हो तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों तथा नजदीकी लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं, ताकि किसी जरुरतमंद की मदद हो सके।

 

Comments

comments

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here